सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Sri Lanka mp namal rajpakshe post The Global South is in dire need of India leadership for peace and stability

Sri Lanka: 'वैश्विक दक्षिण को शांति-स्थिरता के लिए भारत के नेतृत्व की खास जरूरत', श्रीलंकाई सांसद का पोस्ट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 09 Jan 2026 05:21 AM IST
विज्ञापन
सार

श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारत की तारीफ की और कहा कि वैश्विक दक्षिण में भारत का नेतृत्व बेहद अहम है। उन्होंने भारतीय नेतृत्व को वैश्विक दक्षिण के लिए केंद्रीय बताया। 

Sri Lanka mp namal rajpakshe post The Global South is in dire need of India leadership for peace and stability
श्रीलंका का राष्ट्रीय ध्वज - फोटो : फ्रीपिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण एशिया में लंबे वक्त तक शांति और स्थिरता के लिए भारतीय नेतृत्व की खास जरूरत है। यह बात गुरुवार को श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कही। राजपक्षे ने कहा कि हाल की बदलती वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के बीच दक्षिण एशिया में मजबूत क्षेत्रीय सहयोग की बढ़ती और तत्काल जरूरत है और भारत इसमें केंद्रीय भूमिका निभा सकता है। नमल राजपक्षे का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब दक्षिण एशिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। 
Trending Videos


वैश्विक दक्षिण में भारत का नेतृत्व केंद्रीय
उन्होंने कहा कि हालिया वर्षों में बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका ने राजनीतिक उथल-पुथल के दौर झेला है। कई बार इस दौरान हुई गड़बड़ियों को चरमपंथी तत्वों ने समर्थन और बढ़ावा दिया। ऐसे में इन चुनौतियों से निपटने, उग्रवाद व आतंकवाद का का मुकाबला करने, राजनीतिक हिंसा को रोकने और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता की आवश्यकता है। राजपक्षे ने इस बात पर जोर दिया कि दक्षिण एशिया में लंबे वक्त तक शांति और सामंजस्य के लिए क्षेत्रीय एकता खासी अहम है और इस संदर्भ में भारत का नेतृत्व केंद्रीय है, क्योंकि भारतीय नेतृत्व में विकास और स्थिरता पर केंद्रित समान लक्ष्यों के साथ दक्षिण एशिया समग्र रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और नेपाल में आगामी चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के माध्यम से लोकतांत्रिक वैधता की पुष्टि का एक आशाजनक मौका पेश करते हैं और यह क्षेत्रीय सुरक्षा को और मजबूती देने में योगदान देगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Iran Protest: निर्वासित युवराज की अपील के बाद ईरान में प्रदर्शन शुरू, तेहरान में सरकार ने बंद किया इंटरनेट


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed