{"_id":"5f73c1bc436d00773a706911","slug":"syria-7-lakhs-children-suffering-from-hunger-increases-in-six-months-46-lakh-innocent-people-are-not-getting-food","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीरिया: छह माह में सात लाख बढ़े भूख से पीड़ित बच्चे, 46 लाख मासूमों को नहीं मिल रहा भोजन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
सीरिया: छह माह में सात लाख बढ़े भूख से पीड़ित बच्चे, 46 लाख मासूमों को नहीं मिल रहा भोजन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बेरूत
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 30 Sep 2020 04:52 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : hunger
विज्ञापन
सीरिया की बुरी तरह से बर्बाद अर्थव्यवस्था और कोरोना प्रतिबंधों के प्रभाव के कारण देश में पिछले छह माह में भूख से पीड़ित बच्चों की संख्या सात लाख बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय सहायता समूह सेव द् चिल्ड्रन ने मंगलवार को रिपोर्ट जारी कर कहा, 'नए आंकड़े बताते हैं कि पिछले छह महीनों में देशभर में भोजन की उपलब्धता हासिल नहीं कर सकने वाले बच्चों की कुल संख्या 39 लाख से बढ़कर 46 लाख हो गई है।'
Trending Videos
संस्था ने कहा, देश में करीब 10 साल से जारी संघर्ष ने चार लाख लोगों की जान ली और आधी आबादी विस्थापित हो गई। युद्ध के साथ भ्रष्टाचार, पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों और पड़ोसी देश लेबनान में भी गंभीर आर्थिक व वित्तीय संकट ने सीरिया की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। स्थानीय मुद्रा हाल के महीनों में इस तरह गिरी कि सीरियाई लोगों के लिए खाद्य सामान खरीदना मुश्किल हो गया है। इस बीच युद्धग्रस्त देश में कोरोना वायरस के प्रसार ने आग में घी डालने का काम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेव द चिल्ड्रन ने कहा इन कारणों से सीरिया में बच्चे अब कुपोषण से जूझ रहे हैं। अध्ययन में पाया गया कि 65 फीसदी बच्चों को कम से कम तीन महीने से एक सेब, एक संतरा या एक केला खाने को नहीं मिला। अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स के नियंत्रण वाले पूर्वोत्तर सीरिया में लगभग एक चौथाई बच्चों ने कहा कि उन्होंने कम से कम नौ महीनों से एक भी फल नहीं खाया। माता-पिता के पास मीट, फल और सब्जियां खरीदने को इतने पैसे नहीं हैं, इसलिए सिर्फ चावल या जरूरी अनाज पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है।