सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Syria and Russia intensified air strikes on Idlib after rebels captured Aleppo

Syria: सीरिया-रूस का इदलिब पर हमला, 15 की मौत; विद्रोहियों ने हामा पर किया कब्जा

एजेंसी, अम्मान Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Mon, 02 Dec 2024 06:16 AM IST
सार

हालांकि, सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले भूभाग को फिर से हासिल करने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि रूसी व सीरियाई लड़ाकू विमानों ने रविवार को उत्तरी सीरिया के शहर इदलिब पर हमले किए। इदलिब विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है।

विज्ञापन
Syria and Russia intensified air strikes on Idlib after rebels captured Aleppo
विद्रोहियों ने अलेप्पो में स्थित सीरियाई टैंक पर किया कब्जा व हमले के बाद अलेप्पो में क्षतिग्रस्त घर - फोटो : अमर उजाला/एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अलेप्पो पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद सीरिया व रूस ने उनके गढ़ इदलिब पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इनमें 15 लोगों की मौत हुई है। इस बीच, विद्रोही अलेप्पो के आसपास के प्रांतों की तरफ बढ़ चुके हैं। विद्रोहियों ने हामा शहर पर कब्जे का दावा किया है। दूसरी तरफ, सीरियाई सेना ने विद्रोहियों के कब्जे वाले भूभाग को फिर से हासिल करने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि रूसी व सीरियाई लड़ाकू विमानों ने रविवार को उत्तरी सीरिया के शहर इदलिब पर हमले किए। इदलिब विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है।

Trending Videos


रूस व सीरिया के हमले का उद्देश्य अलेप्पो शहर तक पहुंच चुके विद्रोहियों को पीछे धकेलना है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इदलिब शहर के मध्य में एक भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र पर हुए हमले में कम से कम चार लोग मारे गए, जबकि कई घायल हो गए। तुर्की सीमा के पास स्थित इदलिब विद्रोही क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर है। यहां लगभग 40 लाख लोग अस्थायी तंबुओं व कच्चे घरों में रहते हैं। सीरियाई सेना व उसके सहयोगी रूस ने कहा कि उन्होंने विद्रोही समूहों के ठिकानों को निशाना बनाया था। उन्होंने आम नागरिकों पर हमले से इन्कार किया। इससे पहले सीरिया व रूस के लड़ाकू विमानों ने इदलिब प्रांत के दूसरे शहरों पर हमले किए थे। उधर, सीरिया के सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जे के बाद हजारों की संख्या में विद्रोही आसपास के दूसरे प्रांतों की तरफ बढ़ चुके हैं। लड़ाके व कार्यकर्ता बताते हैं कि विद्रोहियों को सीरियाई सेना की तरफ से न के बराबर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी विद्रोहियों का नियंत्रण
युद्ध पर नजर रखने वाली संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोहियों ने अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कब्जा कर लिया है। यह विद्रोहियों की तरफ से नियंत्रित होने वाला पहला अतंरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है। विद्रोही बलों के कमांडर हसन अब्दुलगनी ने कहा कि उन्होंने एलेप्पो के औद्योगिक शहर शेख नज्जार पर भी कब्जा कर लिया है। विद्रोहियों ने हमा के शहरों व गांवों पर कब्जे का दावा किया है। 2016 में सीरियाई सैनिकों के कब्जे से पहले विद्रोही हामा में मौजूद रहे थे।

  • विद्रोहियों ने शनिवार शाम को हामा शहर पर भी कब्जे का दावा किया। उधर, तुर्किये के सुरक्षा बलों से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि विद्रोहियों ने तेल रिफात से उत्तरपूर्वी सीरिया को जोड़ने के लिए गलियारे के निर्माण की कुर्दिश समूह की योजना विफल कर दी है।

राष्ट्रपति असद ने कहा-विद्रोहियों को हराएंगे
सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद ने संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार दिए गए बयान में कहा, सीरिया आतंकियों व उनके समर्थकों के खिलाफ अपनी स्थिरता व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना जारी रखेगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अपने हमले कितना तेज करते हैं, सीरिया उन्हें हराने में पूरी तरह सक्षम है।

विद्रोहियों का समर्थक तुर्किये बोला, कूटनीतिक प्रयास विफल
विद्रोहियों के मुख्य समर्थक सीरिया ने कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सीरिया सरकार की तरफ से किए जाने वाले हमले को रोकने के उद्देश्य से किए जा रहे कूटनीतिक प्रयास विफल रहे। ये हमले तनाव कम करने के उद्देश्य से रूस, ईरान व अंकारा की मध्यस्थता में किए गए समझौते का उल्लंघन थे। तुर्किये से रक्षा अधिकारियों ने बताया कि विद्रोहियों ने सरकार की तरफ से किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए सीमित अभियान की योजना की थी, लेकिन सीरियाई सुरक्षा बलों के पीछे हटने के बाद इसका विस्तार हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed