सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Syria: Bashar al-Assad’s plane crash? Social media users claim lost 6700 meters altitude in seconds

Syria: बशर अल-असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ? सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की क्या है सच्चाई

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दमिश्क। Published by: निर्मल कांत Updated Sun, 08 Dec 2024 03:56 PM IST
सार

Syria: फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क से उड़ान भरने वाला आखिरी विमान इल्युशिन-76 था, जिसकी उड़ान संख्या सीरियन एयर 9218 और उस विमान में बशर अल-असद के सवार होने की संभावना जताई जा रही है। 

विज्ञापन
Syria: Bashar al-Assad’s plane crash? Social media users claim lost 6700 meters altitude in seconds
बशर अल-असद, सीरिया के राष्ट्रपति - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद की तलाश की जा रही है। विद्रोही गुट के लड़ाके उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं, जिन्हें असद के बारे में जानकारी हो सकती है। इस बीच, एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ने बताया कि सीरिया की राजधानी दमिश्क से उड़ान भरने वाला आखिरी विमान इल्युशिन-76 था, जिसकी उड़ान संख्या सीरियन एयर 9218 थी और उस विमान में बशर अल-असद के सवार होने की संभावना जताई जा रही है। 

Trending Videos


विमान ने दमिश्क से उड़ान भरी और  बाद में उसका संपर्क अचानक टूट गया। अब विद्रोही यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि असद के साथ क्या हुआ। विमान के उड़ान भरने से कुछ समय पहले विद्रोही सेनाओं ने हवाई अड्डे पर कब्जा करना शुरू किया। विमान पहले पूर्व की दिशा में उड़ान भरता है, फिर अचानक उत्तर दिशा में मुड़ता है। लेकिन थोड़ी देर बाद जब विमान होम्स (सीरिया का एक प्रमुख शहर) के ऊपर उड़ रहा था, उसका संपर्क टूट गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


विद्रोहियों ने रविवार को दावा किया कि दमिश्क अब आजाद हो गया है और असद राजधानी छोड़कर भाग गए हैं। इसके बाद से असद का कोई सार्वजनिक बयान या मौजूदगी सामने नहीं आई। विद्रोही लड़ाके अब असद की तलाश में जुट गए हैं और विमान की रहस्यमयी उड़ान को लेकर कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं कि वह सीरिया छोड़ चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 

सोशल मीडिया पर क्या कहा जा रहा है?
एक एक्स यूजर ने दावा किया कि विमान की अचानक ऊंचाई कम होने और दिशा बदलने से लगता है कि इसे किसी ने मार गिराया है। उन्होंने कहा कि विमान अचानक 3,650 मीटर की ऊंचाई से 1,070 मीटर तक नीचे आया और यह घटना के लेबनान के हवाई क्षेत्र के पास हुई। एक अन्य यूजर ने 3डी फ्लाइट रडार डाटा का हवाला देते हुए कहा कि असद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 
 
एक्स पर एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, सीरिया के विमान के उड़ान का मार्ग बहुत अजीब था, जो असद के भागने के बाद विद्रोहियों के नियंत्रण में आए दमिश्क हवाई अड्डे से निकला था। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि असद का विमा दुर्घटनाग्रस्त हो गया या फट गया। यह विमान कुछ ही सेकंड में 6700 मीटर की ऊंचाई खो चुका था। सोशल मीडिया पर कुछ अपुष्ट वीडियो भी साझा किए जा रहे हैं, जिनमें एक विमान को जलते हुए दिखाया गया। हालांकि यह पु्ष्टि नहीं की जा सकी कि विमान असद का था। 

क्या असद का विमान वास्तव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ?
सोशल मीडिया पर विमान दुर्घटना के कई वीडियो और तस्वीरें साझा की जा रही हैं। हालांकि, अमर उजाला इन वीडियो और तस्वीरों की स्वतंत्र रूप से पुष्ट नहीं करता है। 

सीरिया के विद्रोहियों का दावा
सीरियाई विद्रोहियों ने दावा किया है कि उन्होंने दमिश्क पर नियंत्रण पा लिया है और असद शासन का पतन हो चुका है। इसके साथ ही सीरिया के सरकाटी टेलीविजन चैनल पर एक वीडियो प्रसारित किया गया, जिसमें कहा गया कि राष्ट्रपति बशर अल-असद को हटा दिया गया है और सभी कैदी रिहा कर दिए गए हैं। विद्रोहियों ने टेलीविजन संदेश में सभी प्रतिद्वंद्वी सेनाओं और नागरिकों से कहा कि स्वतंत्र सीरियाई राज्य के संस्थानों को संरक्षित किया जाए। 
 
सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने रविवार को बताया कि बशर अल-असद ने सीरिया छोड़ दिया है और कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि असद रूस चले गए हैं। हालांकि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी, जिससे असद के ठिकाने को लेकर असमंजस बना हुआ है। कुछ खबरों में यह भी कहा गया है कि असद ने जॉर्डन का रुख किया है। असद के बारे में अभी तक जानकारी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है और उनकी स्थिति को लेकर सवाल बने हुए हैं। 

संबंधित वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed