सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   syria former president bashar al assad and his close ally how fled from country many were killed

Syria: तख्तापलट के बाद सीरिया से फिल्मी स्टाइल में जान बचाकर भागे बशर अल असद और उनके करीबी, कई मारे भी गए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमिश्क Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 22 Dec 2024 03:02 PM IST
सार

बशर अल असद जब सीरिया छोड़कर भागे तो उनके साथ सिर्फ उनके दो करीबी सहयोगी थे, जिनमें राष्ट्रपति मामलों के महासचिव मंसूर आजम और आर्थिक सलाहकार रहे यासर इब्राहिम का नाम शामिल है। 

विज्ञापन
syria former president bashar al assad and his close ally how fled from country many were killed
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद - फोटो : एक्स/डीडी न्यूज
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिसंबर के शुरुआती दिनों में सीरिया में तख्तापलट हो गया और विद्रोही समूहों ने सत्ता पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही सीरिया में पांच दशकों से चला आ रहा बशर अल असद और उनके परिवार का शासन खत्म हो गया। तख्तापलट के बाद बशर अल असद अपने करीबी सहयोगियों के साथ देश छोड़कर भाग गए। बशर के रूस भागने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बशर अल असद 8 दिसंबर को सीरिया के तट पर स्थित रूस के एयरफील्ड से मॉस्को के लिए रवाना हो गए थे। 
Trending Videos


दो करीबी सहयोगियों के साथ रूस भागे बशर अल असद
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बशर अल असद जब सीरिया छोड़कर भागे तो उनके साथ सिर्फ उनके दो करीबी सहयोगी थे, जिनमें राष्ट्रपति मामलों के महासचिव मंसूर आजम और आर्थिक सलाहकार रहे यासर इब्राहिम का नाम शामिल है। यासर इब्राहिम ही बशर अल असद और उनकी पत्नी की संपत्ति का प्रबंधन करते थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भाई को छोड़कर भागे बशर अल असद
रिपोर्ट्स के अनुसार, बशर अल असद के भाई माहेर अल असद, सीरियाई सेना की एलीट चौथी डिवीजन के कमांडर थे और उन्हीं पर राजधानी दमिश्क की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी। माहेर भी सीरिया छोड़कर भाग चुके हैं। हैरानी की बात ये बताई जा रही है कि माहेर को भी अपने भाई की देश छोड़कर भागने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बशर के जाने के बाद माहेर पहले हेलीकॉप्टर से इराक पहुंचा और फिर रूस। माहेर की पत्नी और बेटा पहले हवाई जहाज से लेबनान पहुंचे, लेकिन इसके बाद वे कहां गए, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। 

कई वांछितों की लेबनान और इराक में तलाश
बशर अल असद सरकार में अहम सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने वाले अली मामलूक के भी इराक के रास्ते रूस भागने की जानकारी है। मामलूक का बेटा लेबनान के जरिए किसी अन्य देश भाग चुका है। इराक के आंतरिक मामलों के मंत्री ने माहेर अल असद या अली मामलूक दोनों में से किसी के भी इराक में होने से इनकार किया है। गौरतलब है कि बशर सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ पश्चिमी देशों द्वारा वारंट जारी किया हुआ है। फ्रांस में तो अली मामलूक और सीरियाई वायु सेना के पूर्व प्रमुख जमीन हसन को युद्ध अपराध का दोषी ठहराकर उम्रकैद की सजा सुनाई हुई है। इसी तरह अमेरिकी सरकार ने भी लेबनान की सरकार से अपील की है कि जमील हसन अगर लेबनान में है तो उसे पकड़कर अमेरिका को सौंप दें। लेबनान की सरकार ने साफ किया है कि कोई भी वांछित उनके देश में नहीं है, लेकिन अगर वे पकड़े जाते हैं तो उन्हें अमेरिका को सौंप दिया जाएगा।

बशर के कई करीबी सीरिया से भागने के दौरान मारे गए
बशर के पिता हफीज अल असद के पूर्व अनुवादक बौथेना शाबान और उनका बेटा 7-8 दिसंबर की रात लेबनान भाग गए। शाबान लंबे समय तक बशर अल असद के राजनीतिक सलाहकार भी रहे। बशर की पार्टी की सैन्य विंग बाथ ब्रिगेड के प्रमुख किफाह मुजाहिद के एक नौका द्वारा लेबनान भागने की चर्चा है। हालांकि सभी इतने सौभाग्यशाली नहीं रहे कि भागने में सफल रहे, कुछ लोग मारे भी गए। बशर के चचेरे भाई और प्रमुख उद्योगपति इहाब मखलूफ दमिश्क से भागने के दौरान हुए हमले में मारे गए थे। मखलूफ के बड़े भाई रामी मखलूफ इसी हमले में घायल हो गए थे, लेकिन सीरिया से निकलने में कामयाब रहे। अब उनके यूएई में होने की खबर है। 

सीरिया के प्रमुख उद्योगपति रहे और बशर सरकार के करीबी घासन बेलाल, मोहम्मद हामशो, खालिद कादर, सामेर देब्स और समीर हसन के भी सीरिया छोड़कर भाग चुके हैं। सीरिया सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी रूसी एयरबेस से रूस के लिए रवाना हुए। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed