Syria: बशर-अल-असद के अपदस्थ होने के बाद सीरिया में पहली बार संसदीय चुनाव, नई जनसभा के गठन की शुरुआत की तैयारी
सीरिया में बशर अल-असद के अपदस्थ होने के बाद रविवार को पहली बार संसदीय चुनाव कराए गए। अधिकांश प्रांतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा, जबकि कुछ कुर्द-नियंत्रित क्षेत्रों में चुनाव बाद में होंगे। यह प्रक्रिया नई सरकार की स्थापना की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
विस्तार
सीरिया में निर्वाचक मंडल के सदस्यों ने रविवार सुबह देश के शासक बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद पहले सीरियाई संसदीय चुनावों के लिए मतदान किया। सरकारी मीडिया ने बताया कि यह मतदान प्रक्रिया असद शासन के पतन के बाद पहली सीरियाई जनसभा के गठन का प्रतीक होगी। सना समाचार एजेंसी ने बताया कि संसदीय चुनावों के लिए उच्च समिति की तरफ से निर्धारित अधिकांश प्रांतों में तय निर्वाचन जिला केंद्रों पर मतदान हुआ।
बता दें कि समिति के 11 सदस्यों का चुनाव राष्ट्रपति ने जून में किया था। समाचार एजेंसी ने कहा कि रक्का और हसाका प्रांतों (मदान, रास अल-ऐन और ताल अब्याद) के कुर्द नियंत्रित कुछ क्षेत्रों में मतदान के लिए बाद की तारीख निर्धारित की जाएगी। इन प्रांतों के शेष जिलों के साथ-साथ स्वेदा प्रांत के सभी जिलों में सीटें तब तक रिक्त रहेंगी जब तक परिस्थितियां अनुकूल न हों।
ये भी पढ़ें:- UK: ब्रिटेन की मस्जिद में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, सुरक्षित बाहर निकले दो लोग; पीएम ने की घटना की निंदा
सुरक्षा कारणों से कई इलाकों में चुनाव स्थगित
सीरिया की कार्यवाहक सरकार पूरे देश पर नियंत्रण नहीं रखती। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से स्वेदा के ड्रूज क्षेत्र के कुछ हिस्सों और पूर्वी सीरिया के कुर्द इलाकों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। 13 साल के गृहयुद्ध के बाद पिछले दिसंबर में अहमद अल-शरा की सेनाओं ने असद को सत्ता से बेदखल कर दिया था। मतदान समाप्त होने के बाद, मीडिया की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से मतपेटियां खोली जाएंगी और मतों की गिनती शुरू होगी।
ये भी पढ़ें:- Gaza War: इस्राइल-हमास के बीच युद्धविराम की बढ़ने लगी उम्मीदें, मिस्र की मेजबानी में कल दोनों पक्षों की वार्ता
आपत्ति या अपील की समितियों द्वारा होगी समीक्षा
प्रारंभिक परिणाम राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स के माध्यम से तुरंत घोषित किए जाएंगे। सर्वोच्च समिति के प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक परिणाम और नाम जारी होने के बाद मतदान या मतगणना प्रक्रियाओं के संबंध में चुनाव समिति के सदस्यों की किसी भी आपत्ति या अपील की समितियों द्वारा समीक्षा की जाएगी। इसके बाद संसदीय चुनावों की उच्च समिति द्वारा सोमवार या मंगलवार को आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अंतिम परिणाम घोषित किए जाएंगे।