सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Syrian govt, Kurdish-led force exchange prisoners in step toward easing tensions News In Hindi

Syria Prisoners Exchange: सीरिया में शांति बहाली की कोशिश, सरकार और कुर्द बलों के बीच 470 कैदियों की अदला-बदली

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अलेप्पो Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 03 Jun 2025 01:04 AM IST
सार

सीरिया में जारी संघर्ष के बीच सीरियाई सरकार और सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के बीच अलेप्पो में 470 कैदियों का आदान-प्रदान हुआ। यह कदम आपसी तनाव घटाने और राजनीतिक समाधान की दिशा में बढ़ते भरोसे का संकेत है।

विज्ञापन
Syrian govt, Kurdish-led force exchange prisoners in step toward easing tensions News In Hindi
सीरियाई सरकार और कुर्द बलों के बीच कैदियों की अदला-बदली - फोटो : एएनआई / रॉयटर्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया में लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के बाद अब शांति बहाल करने की कोशिशे भी तेज होती दिख रहीं है। सीरिया की सरकार और अमेरिकी समर्थन प्राप्त कुर्द-नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) ने सोमवार को 470 कैदियों की अदला-बदली की। यह आदान-प्रदान अलेप्पो शहर में हुआ और इसी साल की शुरुआत में हुए एक समझौते के तहत किया गया है।

Trending Videos


मामले में अलेप्पो के डिप्टी गवर्नर मुलहम अल-अकीदी ने बताया कि दोनों पक्षों ने मिलकर कैदियों को छोड़ा और यह कदम जमीन पर तनाव कम करने के  लिए उठाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर और कैदी हैं, तो उन्हें भी जल्द रिहा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:-US: 'स्टील व एल्युमीनियम पर लगाया शुल्क सुरक्षा उपाय नहीं', अमेरिका ने WTO में भारत के दावे को किया खारिज

रिहा हुए व्यक्ति ने बताई आपबीती
वहीं इस अदला-बदली में एक रिहा किए गए व्यक्ति, यासिर मोहम्मद हाकिम ने बताया कि छह महीने पहले वह गलती से एसडीएफ के क्षेत्र में चले गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें उसी जेल में रखा गया जहां इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी बंद हैं। हाकिम ने कहा कि मैं एक आम नागरिक हूं, बस रास्ता भटक गया था। फिर भी मुझे आतंकियों के साथ जेल में रखा गया, जिससे मेरी जिंदगी के छह महीने बर्बाद हो गए। 


ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine Talks: 6000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली करेंगे रूस-यूक्रेन, युद्ध विराम पर अब भी संशय बरकरार

अस्थायी सरकार और प्रशासन के बीच हुआ था समझौता
बता दें कि इसी साल मार्च में सीरिया की अस्थायी सरकार और कुर्द-नेतृत्व वाले प्रशासन के बीच एक समझौता हुआ था, जिसमें संघर्षविराम और एसडीएफ को सीरियाई सेना में शामिल करने पर सहमति बनी थी। इस समझौते के बाद से सीरिया के उत्तर में एसडीएफ और तुर्किये समर्थित सीरियन नेशनल आर्मी के बीच चल रही झड़पें लगभग रुक गई हैं, जिनमें पहले कई लोगों की जान जा चुकी थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed