{"_id":"5c8a24c6bdec2214435faf6c","slug":"the-fake-news-photoshopped-pictures-of-melania-said-trump-over-body-double-claim","type":"story","status":"publish","title_hn":"पत्नी मेलानिया की बॉडी डबल के साथ यात्रा करने के दावे पर आया ट्रंप का जवाब","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
पत्नी मेलानिया की बॉडी डबल के साथ यात्रा करने के दावे पर आया ट्रंप का जवाब
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Thu, 14 Mar 2019 03:24 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : Instagram
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दावा किया जा रहा था कि वह काम से संबंधित यात्राओं पर अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की बॉडी डबल को लेकर जाते हैं। इसपर बुधवार को जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा है कि ऐसा नहीं है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
The Fake News photoshopped pictures of Melania, then propelled conspiracy theories that it’s actually not her by my side in Alabama and other places. They are only getting more deranged with time!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 13, 2019
इस दावे में कहा जा रहा था कि ट्रंप के साथ मेलानिया की बॉडी डबल चश्मा लगाती है और मेलानिया जैसे ही कपड़े पहनती है ताकि कोई उसे पहचान ना पाए। दावे में ये भी कहा जा रहा है कि बीते हफ्ते अलबामा के दौरे पर वे मेलानिया की बॉडी डबल को ही लेकर गए थे।
कई दिनों बाद ट्रंप ने इस खबर को गलत बताया है। उनका कहना है कि इस फेक खबर में मेलानिया की तस्वीरों को फोटोशॉप किया गया है।
मिलेनिया के बॉडी डबल वाली बात 2017 से ही की जा रही है। एक अमेरिकी टीवी शो में भी कहा गया कि अलबामा में ट्रंप के साथ मेलानिया की उपस्थित को लेकर इंटरनेट पर काफी सर्च भी किया गया। मेलानिया की प्रवक्ता स्टेफेनी ग्रीशम ने इसे शर्मनाक बताया है।