{"_id":"69742cf86e83ce57a304f7f5","slug":"thousands-rally-against-immigration-enforcement-in-subzero-minnesota-temperatures-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: मिनेसोटा में हवाई अड्डे के पास से सौ पादरी गिरफ्तार, ट्रंप की सख्त आव्रजन नीतियों का कर रहे थे विरोध","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: मिनेसोटा में हवाई अड्डे के पास से सौ पादरी गिरफ्तार, ट्रंप की सख्त आव्रजन नीतियों का कर रहे थे विरोध
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मिनियापोलिस (अमेरिका)
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:53 AM IST
विज्ञापन
सार
US: मिनेसोटा में ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीति के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं, जिनमें कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग सड़कों पर उतरे और हवाई अड्डे पर प्रदर्शन कर रहे करीब सौ पादरियों को गिरफ्तार किया गया।
ये प्रदर्शन पूरे राज्य में चल रहे उस आंदोलन का हिस्सा हैं, जिसमें श्रमिक संगठन, प्रगतिशील समूह और धार्मिक नेता शामिल होकर आव्रजन कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। पढ़ें रिपोर्ट-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन
विस्तार
आव्रजन को लेकर कार्रवाई के खिलाफ मिनेसोटा के सबसे बड़े हवाई अड्डे पर प्रदर्शन कर रहे करीब सौ पादरियों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों लोग डाउनटाउन में ट्रंप प्रशासन की सख्त आव्रजन नीति के विरोध में सड़कों पर उतरे।
ये आंदोलन कितना बड़ा है और कौन-कौन शामिल है?
ये प्रदर्शन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति को सख्ती से लागू किए जाने के खिलाफ पूरे राज्य में चल रहे बड़े आंदोलन का हिस्सा हैं। इसमें श्रमिक संगठन, प्रगतिशील समूह और पादरी शामिल हैं, जो लोगों से काम से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। वे स्कूल और दुकानों को भी बंद करने की अपील कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर टकराव, कनाडा पर ट्रंप का हमला; बोले- चीन एक साल में निगल जाएगा
पुलिस ने पादरियों को क्यों गिरफ्तार किया?
मेट्रोपॉलिटन हवाई अड्डा आयोग के प्रवक्ता जेफ ली ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे पादरियों को गैरकानूनी रूप से परिसर में घुसने और पुलिस के आदेश का पालन न करने के मामूली मामलों में नोटिस दिए गए और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि मिनियापोलिस सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के बाहर इसलिए गिरफ्तारी की गई, क्योंकि वे अपने प्रदर्शन की अनुमति की सीमा से आगे बढ़ गए थे और हवाई सेवाओं में बाधा डाल रहे थे।
गिरफ्तारी पर पादरियों की क्या प्रतिक्रिया दी?
सेंट पॉल स्थित हैमलाइन चर्च की रेवरेन्ड मारिया फर्नेस टोलगार्ड ने कहा कि पुलिस ने उन्हें वहां से जाने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने और अन्य लोगों ने प्रवासियों के समर्थन में वहीं रुकने और गिरफ्तारी देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनकी मंडली के कई सदस्य इतने डरे हुए हैं कि वे अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। थोड़ी देर हिरासत में रहने के बाद वह अपने चर्च लौटकर प्रार्थना सभा करने वाली थीं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप की चेतावनी: ईरान की तरफ बढ़ रहा युद्धपोतों का एक विशाल बेड़ा, कहा- लोगों को फांसी दी तो बड़ा हमला करेंगे
प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा?
टोलगार्ड ने कहा, हम मिनेसोटा पर इस तरह के संघीय कब्जे में जीना स्वीकार नहीं कर सकते। यूनिटेरियन यूनिवर्सलिस्ट पादरी रेवरेंड एलिजाबेथ बैरिश ब्राउन व्योमिंग के शायेन शहर से डाउनटाउन मिनियापोलिस में हुई रैली में शामिल होने पहुंचीं। उस दिन धूप तेज थी, लेकिन इसके बावजूद तापमान माइनस नौ डिग्री फारेनहाइट (माइनस 23 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। उन्होंने कहा, यहां जो हो रहा है, वह साफ तौर पर अनैतिक है। ठंड जरूर है, लेकिन हमारे लिए असली खतरा मौसम नहीं है।
7 जनवरी से ट्विन सिटीज इलाके में रोजाना प्रदर्शन हो रहे हैं। उसी दिन 37 साल की तीन बच्चों की मां रेनी गुड की आव्रजन प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) के एक अधिकारी की गोली से मौत हो गई थी। इसके बाद संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों का कई बार स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के आमने-सामने हुआ है, जो उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
Trending Videos
ये आंदोलन कितना बड़ा है और कौन-कौन शामिल है?
ये प्रदर्शन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आव्रजन नीति को सख्ती से लागू किए जाने के खिलाफ पूरे राज्य में चल रहे बड़े आंदोलन का हिस्सा हैं। इसमें श्रमिक संगठन, प्रगतिशील समूह और पादरी शामिल हैं, जो लोगों से काम से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। वे स्कूल और दुकानों को भी बंद करने की अपील कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: ग्रीनलैंड ‘गोल्डन डोम’ पर टकराव, कनाडा पर ट्रंप का हमला; बोले- चीन एक साल में निगल जाएगा
पुलिस ने पादरियों को क्यों गिरफ्तार किया?
मेट्रोपॉलिटन हवाई अड्डा आयोग के प्रवक्ता जेफ ली ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे पादरियों को गैरकानूनी रूप से परिसर में घुसने और पुलिस के आदेश का पालन न करने के मामूली मामलों में नोटिस दिए गए और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि मिनियापोलिस सेंट पॉल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य टर्मिनल के बाहर इसलिए गिरफ्तारी की गई, क्योंकि वे अपने प्रदर्शन की अनुमति की सीमा से आगे बढ़ गए थे और हवाई सेवाओं में बाधा डाल रहे थे।
गिरफ्तारी पर पादरियों की क्या प्रतिक्रिया दी?
सेंट पॉल स्थित हैमलाइन चर्च की रेवरेन्ड मारिया फर्नेस टोलगार्ड ने कहा कि पुलिस ने उन्हें वहां से जाने का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने और अन्य लोगों ने प्रवासियों के समर्थन में वहीं रुकने और गिरफ्तारी देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि उनकी मंडली के कई सदस्य इतने डरे हुए हैं कि वे अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। थोड़ी देर हिरासत में रहने के बाद वह अपने चर्च लौटकर प्रार्थना सभा करने वाली थीं।
ये भी पढ़ें: ट्रंप की चेतावनी: ईरान की तरफ बढ़ रहा युद्धपोतों का एक विशाल बेड़ा, कहा- लोगों को फांसी दी तो बड़ा हमला करेंगे
प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा?
टोलगार्ड ने कहा, हम मिनेसोटा पर इस तरह के संघीय कब्जे में जीना स्वीकार नहीं कर सकते। यूनिटेरियन यूनिवर्सलिस्ट पादरी रेवरेंड एलिजाबेथ बैरिश ब्राउन व्योमिंग के शायेन शहर से डाउनटाउन मिनियापोलिस में हुई रैली में शामिल होने पहुंचीं। उस दिन धूप तेज थी, लेकिन इसके बावजूद तापमान माइनस नौ डिग्री फारेनहाइट (माइनस 23 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। उन्होंने कहा, यहां जो हो रहा है, वह साफ तौर पर अनैतिक है। ठंड जरूर है, लेकिन हमारे लिए असली खतरा मौसम नहीं है।
7 जनवरी से ट्विन सिटीज इलाके में रोजाना प्रदर्शन हो रहे हैं। उसी दिन 37 साल की तीन बच्चों की मां रेनी गुड की आव्रजन प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) के एक अधिकारी की गोली से मौत हो गई थी। इसके बाद संघीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों का कई बार स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं के आमने-सामने हुआ है, जो उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।