{"_id":"697431792307565f660d0c9f","slug":"iran-straight-threat-to-us-donald-trump-says-will-treat-any-attack-as-all-out-war-against-us-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"US-Iran Row: 'किसी भी हमले को माना जाएगा पूर्ण युद्ध', ईरान की ट्रंप को कड़ी चेतावनी; कहा- देंगे सख्त जवाब","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US-Iran Row: 'किसी भी हमले को माना जाएगा पूर्ण युद्ध', ईरान की ट्रंप को कड़ी चेतावनी; कहा- देंगे सख्त जवाब
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन/तेहरान
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Sat, 24 Jan 2026 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार
US vs Iran Tension: हाल के दिनों में अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कुछ हद तक कम होता दिखा था, जब ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई की धमकियों से पीछे हटने के संकेत दिए थे। दरअसल, ईरान ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को फांसी नहीं देने का भरोसा दिया था। हालांकि, एक दिन पहले ही ईरान ने इससे इनकार करते हुए कहा है कि उसकी प्रदर्शनकारियों को माफी देने की कोई योजना नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि तेहरान पर किसी भी तरह के हमले को वह अपने खिलाफ 'पूर्ण युद्ध' मानेगा। ईरान ने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में वह हमले का बेहद सख्त जवाब देगा। यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब ट्रंप ने कहा है कि अमेरिकी युद्धपोतों का एक बड़ा बेड़ा हिंसा से जूझ रहे मध्य पूर्वी देश की ओर रवाना किया जा रहा है।
रॉयटर्स से बातचीत में एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार अमेरिका से लगातार मिल रही सैन्य धमकियों का हरसंभव तरीके से जवाब देगी। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे हमला सीमित हो, व्यापक हो या किसी भी नाम से किया जाए, ईरान उसे पूर्ण युद्ध मानेगा।
ये भी पढ़ें: Bangladesh: 'भारत विरोधी भावना को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही यूनुस सरकार', बांग्लादेशी अभिनेत्री का बयान
जंग को निपटाने के लिए देंगे कड़ा जवाब- ईरान
ईरानी अधिकारी ने कहा, 'इस बार किसी भी तरह के हमले को हम अपने खिलाफ पूरी जंग समझेंगे और उसे निपटाने के लिए सबसे कड़ा जवाब देंगे।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विमानवाहक पोत अब्राहम लिंकन और तीन विध्वंसक जहाज, जो टॉमहॉक मिसाइलों से लैस हैं, मध्य पूर्व भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिकी वायुसेना ने भी एक दर्जन एफ-15ई लड़ाकू विमान क्षेत्र में तैनात किए हैं।
ट्रंप ने दी हमले की धमकी
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि ईरान पर अमेरिका की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि युद्धपोतों का एक बेड़ा खाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ईरान को इशारा करते हुए कहा कि अगर तुम लोगों फांसी देते हो, तो तुम पर पहले से कहीं ज्यादा जोरदार हमला होगा। यह तुम्हारे ईरान परमाणु कार्यक्रम पर हमने जो किया, उसे मूंगफली जैसा बना देगा।
अमेरिकी दबाव के आगे क्या फूटेगा ईरान का सब्र?
ईरानी अधिकारी ने कहा कि तेहरान हाई अलर्ट पर है। हालांकि, उन्होंने संभावित जवाबी कार्रवाई की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान का सैन्य बल किसी भी सबसे खराब स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ईरान के अधिकारी ने कहा, 'जो देश लगातार अमेरिकी सैन्य दबाव में रहता है, उसके पास यही विकल्प होता है कि वह अपने पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल कर हमले का जवाब दे और संतुलन बहाल करे।'
ये भी पढ़ें: मिनेसोटा में हवाई अड्डे के पास से सौ पादरी गिरफ्तार, ट्रंप की सख्त आव्रजन नीतियों का कर रहे थे विरोध
ईरान के हिंसक प्रदर्शन में कितनी मौतें हुई?
नए साल की शुरुआत से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश को झकझोर दिया है, जिनमें कार्यकर्ताओं के अनुसार अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम ट्रंप के दावोस दौरे से अमेरिका लौटने के बाद सामने आया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर तेज होता दिख रहा है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
रॉयटर्स से बातचीत में एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई के नेतृत्व वाली सरकार अमेरिका से लगातार मिल रही सैन्य धमकियों का हरसंभव तरीके से जवाब देगी। अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि चाहे हमला सीमित हो, व्यापक हो या किसी भी नाम से किया जाए, ईरान उसे पूर्ण युद्ध मानेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bangladesh: 'भारत विरोधी भावना को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही यूनुस सरकार', बांग्लादेशी अभिनेत्री का बयान
जंग को निपटाने के लिए देंगे कड़ा जवाब- ईरान
ईरानी अधिकारी ने कहा, 'इस बार किसी भी तरह के हमले को हम अपने खिलाफ पूरी जंग समझेंगे और उसे निपटाने के लिए सबसे कड़ा जवाब देंगे।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विमानवाहक पोत अब्राहम लिंकन और तीन विध्वंसक जहाज, जो टॉमहॉक मिसाइलों से लैस हैं, मध्य पूर्व भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा, अमेरिकी वायुसेना ने भी एक दर्जन एफ-15ई लड़ाकू विमान क्षेत्र में तैनात किए हैं।
ट्रंप ने दी हमले की धमकी
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि ईरान पर अमेरिका की कड़ी नजर है। उन्होंने कहा कि युद्धपोतों का एक बेड़ा खाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने ईरान को इशारा करते हुए कहा कि अगर तुम लोगों फांसी देते हो, तो तुम पर पहले से कहीं ज्यादा जोरदार हमला होगा। यह तुम्हारे ईरान परमाणु कार्यक्रम पर हमने जो किया, उसे मूंगफली जैसा बना देगा।
अमेरिकी दबाव के आगे क्या फूटेगा ईरान का सब्र?
ईरानी अधिकारी ने कहा कि तेहरान हाई अलर्ट पर है। हालांकि, उन्होंने संभावित जवाबी कार्रवाई की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान का सैन्य बल किसी भी सबसे खराब स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
ईरान के अधिकारी ने कहा, 'जो देश लगातार अमेरिकी सैन्य दबाव में रहता है, उसके पास यही विकल्प होता है कि वह अपने पास मौजूद हर संसाधन का इस्तेमाल कर हमले का जवाब दे और संतुलन बहाल करे।'
ये भी पढ़ें: मिनेसोटा में हवाई अड्डे के पास से सौ पादरी गिरफ्तार, ट्रंप की सख्त आव्रजन नीतियों का कर रहे थे विरोध
ईरान के हिंसक प्रदर्शन में कितनी मौतें हुई?
नए साल की शुरुआत से ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने देश को झकझोर दिया है, जिनमें कार्यकर्ताओं के अनुसार अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम ट्रंप के दावोस दौरे से अमेरिका लौटने के बाद सामने आया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर तेज होता दिख रहा है।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन