{"_id":"5feb86c58ebc3e3c8c6ef977","slug":"three-french-soldiers-killed-in-ied-bomb-blast-in-mali","type":"story","status":"publish","title_hn":"माली में आईईडी के धमाके से फ्रांस के तीन सैनिकों की मौत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
माली में आईईडी के धमाके से फ्रांस के तीन सैनिकों की मौत
एजेंसी, पेरिस
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 30 Dec 2020 01:13 AM IST
विज्ञापन
फ्रांस में धमाका - सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
माली में एक आईईडी धमाके के चलते फ्रांस के तीन सैनिकों की मौत हो गई है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि माली के मध्य मोप्ती प्रांत के होम्बोरी क्षेत्र में सैनिकों के एक सैन्य अभियान में लेते वक्त यह धमाका हुआ। यह अभियान अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में इस्लामी आतंकियों से संघर्ष के एक बड़े मिशन का हिस्सा था।
Trending Videos
इस्लामी आतंकियों से संघर्ष में भाग लेने वाले बड़े मिशन का हिस्सा थे सैनिक
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने बताया कि सैनिक उस इलाके में कार्यरत थे जहां आतंकवादी संगठन नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और क्षेत्रीय स्थिरता को खतरा पहुंचा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी है। ‘ऑपरेशन बरखाने’ के तहत चरमपंथी समूहों से लड़ने में मदद के लिए फ्रांस के 5,000 से अधिक सैनिक पश्चिम अफ्रीका में तैनात हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन