सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump congratulates Carney on election victory; leaders agree to meet in person News In Hindi

Canada: ट्रंप ने कनाडा के नए PM मार्क कार्नी को दी बधाई, जल्द होगी आमने-सामने मुलाकात; इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 30 Apr 2025 01:23 PM IST
सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा के नए पीएम मार्क कार्नी से फोन पर बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने सबसे पहले कार्नी को उनकी लिबरल पार्टी की चुनावी जीत पर बधाई दी। साथ ही दोनों नेताओं ने अमेरिका और कनाडा के बीच आपसी सहयोग और स्वतंत्रता के आधार पर संबंध मजबूत करने पर भी जोर दिया।

विज्ञापन
Trump congratulates Carney on election victory; leaders agree to meet in person News In Hindi
कनाडा के पीएम मार्क कार्नी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : PTI/ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को उनकी लिबरल पार्टी की चुनावी जीत पर बधाई दी। साथ ही दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से फोन पर बात की और जल्द ही आमने-सामने मुलाकात करने पर सहमति जताई। मामले में जानकारी देते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि आज प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिका और कनाडा के बीच आपसी सहयोग और स्वतंत्रता के आधार पर संबंध मजबूत करने पर भी जोर दिया।

Trending Videos


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा फेडरल चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने वाले मार्क कार्नी ने मंगलवार को नतीजे आने के बाद उन्हें फोन किया और दोनों देश के बीच एक टैरिफ समझौता करने का प्रस्ताव रखा। बुधवार को मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कार्नी को जीत पर बधाई दी और उन्हें व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया। ट्रंप ने कहा, कार्नी जल्द ही अमेरिका आएंगे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि दौरा कब होगा। बता दें कि कनाडा चुनाव में लिबरल पार्टी ने 343 में से 169 सीटों पर जीत दर्ज की है। बहुमत के लिए जरूरी 172 सीटों की जरूरत है। इस जादुई आंकड़े से वह महज तीन सीट दूर हैं, जबकि मतगणना अभी जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

बढ़ते तनाव के बीच बातचीत अहम
कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है। साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीतियों और बयानों से कनाडा-अमेरिका के रिश्तों में हाल के दिनों में तनाव भी देखने को मिला है। जहां ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य है।


ये भी पढ़ें:- कौन हैं मार्क कार्नी: पूर्व गवर्नर, जो डेढ़ महीने में दूसरी बार जीते कनाडा के PM पद की रेस, भारत पर क्या रुख?

कार्नी पहले ही साफ कर चुके है रुख
कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफा देने के बाद मार्क कार्नी ने हाल ही में लिबरल पार्टी का नेतृत्व संभाला और ऐसे में समय ये चुनाव चुनाव कनाडा के सबसे अप्रत्याशित और कड़े मुकाबलों में से एक था, जिसमें कई दिग्गज नेताओं के बीच कांटे की टक्कर रही।

हालांकि ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर कार्नी पहले ही साफ कर चुके हैं कि ट्रंप के नए ऑटो टैरिफ के बाद अमेरिका और कनाडा के पुराने मजबूत आर्थिक और सुरक्षा संबंध अब पहले जैसे नहीं रहे। जहां उन्होंने कहा था कि हमारे अमेरिका के साथ पारंपरिक रिश्ते, जो गहरे आर्थिक जुड़ाव और सैन्य सहयोग पर आधारित थे, अब खत्म हो गए हैं।

कनाडा के लिए चुनैतीपूर्ण समय, समझिए कैसे?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति कनाडा के लिए एक चुनौती के तौर पर है। इसका स्पष्ट कारण है कि कनाडा का 70% से ज्यादा निर्यात अमेरिका को जाता है, जिसमें ऑटो पार्ट्स, लकड़ी, कृषि उत्पाद और स्टील शामिल हैं। ऐसे में अमेरिका की टैरिफ नीति सीधे तौर पर कनाडा की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है।

ये भी पढ़ें:- Canada: कनाडा चुनाव में मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी की जीत, ट्रंप फैक्टर का दिखा असर; पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने दी थी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडाई नेता मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी की चुनावी जीत पर बधाई दी थी। पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के लोगों के लिए अधिक अवसरों के द्वार खोलने के लिए उत्सुक हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचन पर मार्क जे कार्नी को बधाई और लिबरल पार्टी को उनकी जीत पर बधाई। भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। मैं हमारी साझेदारी को मजबूत करने और हमारे लोगों के लिए अधिक अवसर खोलने के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed