सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump Feels Threatened by Our Campaign Says New York Mayoral Candidate Zohran Mamdani

New York: 'ट्रंप को हमारी मुहिम से खतरा महसूस हो रहा है'; न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी का बयान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 04 Nov 2025 10:22 AM IST
सार

New York Mayor Election: न्यूयॉर्क मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनकी मुहिम से डरे हुए हैं। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि ममदानी के जीतने पर न्यूयॉर्क 'आर्थिक और सामाजिक संकट' में फंस जाएगा।

विज्ञापन
Trump Feels Threatened by Our Campaign Says New York Mayoral Candidate Zohran Mamdani
जोहरान ममदानी - फोटो : एक्स/जोहरान ममदानी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि ट्रंप हमारी मुहिम से डरे हुए हैं। ममदानी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप हमारी मुहिम से इसलिए खतरा महसूस कर रहे हैं क्योंकि हमने न्यूयॉर्क के आम लोगों की परेशानियों की सच्चाई बताई है, जीवन-यापन की लागत, महंगाई और असमानता। फर्क बस इतना है कि हम उन समस्याओं को हल करने जा रहे हैं, जबकि ट्रंप केवल दिखावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप करोड़ों डॉलर व्हाइट हाउस के बॉलरूम की सजावट में खर्च कर रहे हैं, जबकि उसी रकम से 1 लाख न्यूयॉर्कवासियों को फूड सहायता (SNAP) मिल सकती थी। 

Trending Videos


ट्रंप का पलटवार: ‘ममदानी जीत गए तो न्यूयॉर्क खत्म हो जाएगा’
चुनाव से एक दिन पहले ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि अगर कम्युनिस्ट उम्मीदवार ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क आर्थिक और सामाजिक तबाही का शिकार हो जाएगा। उन्होंने पूर्व न्यूयॉर्क गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन करते हुए कहा आपको चाहे कुओमो पसंद हों या न हों, लेकिन वोट उन्हीं को देना होगा, ममदानी को नहीं। ट्रंप ने ममदानी पर आरोप लगाया कि उनका “रिकॉर्ड पूरी तरह असफल रहा है” और वे “न्यूयॉर्क को उसकी पुरानी चमक नहीं लौटा सकते।”
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- New York: 'ममदानी जीते तो न्यूयॉर्क बनेगा आर्थिक-सामाजिक आपदा..., ट्रंप का बड़ा बयान; कुओमो को दिया समर्थन

‘यह पैसा ट्रंप का नहीं, न्यूयॉर्क का है’
ट्रंप के बयानों पर पलटवार करते हुए ममदानी ने कहा यह पैसा ट्रंप का नहीं है, यह न्यूयॉर्क का हक है। हम हर न्यूयॉर्कवासी के अधिकार के लिए लड़ेंगे, चाहे व्हाइट हाउस में कोई भी बैठा हो। उन्होंने कहा कि ट्रंप और कुओमो दोनों ही अरबपतियों के हितों की राजनीति कर रहे हैं, जबकि उनका उद्देश्य आम लोगों के लिए राहत लाना है।

Trump Feels Threatened by Our Campaign Says New York Mayoral Candidate Zohran Mamdani
जोहरान ममदानी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
न्यूयॉर्क मेयर चुनाव का मुकाबला तगड़ा
इस बार मेयर पद के लिए मुकाबला जोहरान ममदानी, एंड्रयू कुओमो (स्वतंत्र उम्मीदवार) और कर्टिस स्लिवा (रिपब्लिकन) के बीच है। भारतीय मूल के ममदानी, प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर और लेखक मह्मूद ममदानी के बेटे हैं। ममदानी ने जून में डेमोक्रेटिक प्राइमरी में कुओमो को मात दी थी। इस बार वे न्यूयॉर्कवासियों से वादा कर रहे हैं कि वे महंगाई कम करेंगे, किराया फ्रीज करेंगे और सस्ती आवास योजनाएं लाएंगे।

ये भी पढ़ें:- US: चाको पार्क के पास तेल-गैस प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रही ट्रंप सरकार, जनजातीय नेताओं में चिंता बढ़ी

मेयर चुनाव का मुख्य मतदान 4 नवंबर को होना है और नए साल पर विजेता मेयर पद संभालेगा। विभिन्न पोल्स में जोहरान ममदानी को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है और वे एंड्रयू कुओमो से 18 पॉइंट्स आगे हैं। तीसरे स्थान पर रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस सिल्वा हैं, जिन्हें 16 प्रतिशत लोगों का समर्थन हासिल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed