{"_id":"69098df6dcc30d0abe0a11fb","slug":"us-shutdown-deepens-flight-delays-mount-as-air-traffic-controllers-skip-work-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन से हवाई यात्रा ठप, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर काम छोड़ रहे; उड़ानों में हो रही देरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
    US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन से हवाई यात्रा ठप, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर काम छोड़ रहे; उड़ानों में हो रही देरी
 
            	    वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन             
                              Published by: शिवम गर्ग       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 11:01 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                US Flight Delay Due to Shutdown: अमेरिका में सरकारी शटडाउन के चलते हवाई यात्रा पर गंभीर असर पड़ा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और TSA कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं, जिससे उड़ानों में भारी देरी और सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        सांकेतिक तस्वीर
                                    - फोटो : Adobe Stock 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
अमेरिका में सरकारी शटडाउन के 34 दिन पूरे हो चुके हैं और इसका असर अब देश के हवाई यातायात पर गहराई से दिखने लगा है। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और TSA कर्मी बिना वेतन के काम कर रहे हैं, कई कर्मचारी काम पर नहीं लौट रहे, जिससे देशभर के प्रमुख हवाई अड्डों पर उड़ानों में भारी देरी हो रही है।
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                एक रिपोर्ट के अनुसार, कंट्रोलर अब अतिरिक्त काम या दूसरी नौकरियां करने को मजबूर हैं ताकि घर का खर्च चला सकें। इस कारण हवाई अड्डों पर लंबी कतारें और यात्रियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            हर दिन पहले से कम सुरक्षित हो रहा सिस्टम- यूनियन प्रमुख
नेशनल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निक डेनियल्स ने बताया कि लंबे शटडाउन से कर्मचारियों पर अत्यधिक दबाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा हर गुजरते दिन के साथ हवाई प्रणाली पहले से कम सुरक्षित हो रही है। हमसे उम्मीद की जाती है कि हम 100% फोकस के साथ काम करें, लेकिन जब दिमाग में किराए और बिलों की चिंता हो, तो यह संभव नहीं।
ये भी पढ़ें:- Video: सूडान के विद्रोहियों ने भारतीय युवक का अपहरण किया, परेड कराई; पूछा क्या वो शाहरुख खान को जानता है?
परिवहन मंत्री बोले- सुरक्षा के लिए धीमी उड़ानें जरूरी
अमेरिकी परिवहन मंत्री सीन डफी ने बताया कि उड़ानों में देरी एक सुरक्षा उपाय है। उन्होंने कहा स्टाफ की कमी से सिस्टम में जोखिम बढ़ा है। अगर हालात असुरक्षित हुए तो हम पूरा एयरस्पेस बंद कर देंगे। फिलहाल हम देरी झेल रहे हैं, लेकिन सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।
प्रमुख हवाई अड्डों पर हालात बिगड़े
शिकागो, डेनवर, ह्यूस्टन और नेवार्क जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर उड़ानों में व्यापक देरी हो रही है। ह्यूस्टन के बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि TSA जांच में तीन घंटे तक लग सकते हैं। K2 सिक्योरिटी स्क्रीनिंग ग्रुप के उपाध्यक्ष कीथ जेफ्रीज ने बताया कि TSA कर्मचारियों की अनुपस्थिति लगातार बढ़ रही है क्योंकि कई कर्मी अब निजी जरूरतों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वहीं, एंब्री-रिडल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माइक मैककॉर्मिक ने कहा कंट्रोलर यह समझ रहे हैं कि अगर वे 100% फोकस में नहीं हैं, तो काम पर न जाना ही बेहतर है। यही फैसला फिलहाल सिस्टम को सुरक्षित रखे हुए है।
ये भी पढ़ें:- Canada: कनाडा में कम हो रहे भारतीय छात्रों के वीजा आवेदन और उनकी स्वीकृति, सख्ती या कुछ और वजह? जानें
सुरक्षा नहीं, पर भरोसे की कमी बढ़ी- ट्रैवल एसोसिएशन
यूएस ट्रैवल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एरिक हैनसेन ने कहा हम सुरक्षा से समझौता नहीं कर रहे, लेकिन अब यात्रियों के लिए उड़ानों की पूर्वानुमेयता खत्म हो गई है। लोग तय समय पर कहीं नहीं पहुंच पा रहे। यूनियन प्रमुख निक डेनियल्स ने कांग्रेस और प्रशासन से अपील की हमारा संदेश साफ है- सरकार को तुरंत खोला जाए। अब और इंतजार नहीं किया जा सकता।