{"_id":"67a2d4dcfe3ffb37ad08e11b","slug":"trump-signs-executive-order-to-put-pressure-on-iran-america-out-of-unhrc-too-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Donald Trump: ईरान पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने किए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर, UNHRC से भी अमेरिका बाहर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Donald Trump: ईरान पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप ने किए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर, UNHRC से भी अमेरिका बाहर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: बशु जैन
Updated Wed, 05 Feb 2025 08:33 AM IST
सार
ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से वापस लेने और फलस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को हो रही फंडिंग में कटौती करने के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
ईरान पर दबाव बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके अलावा अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से वापस लेने और फलस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को हो रही फंडिंग में कटौती करने के आदेश पर भी हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने कहा कि आदेश पर हस्ताक्षर करना उनके लिए काफी कठिन रहा। वे ऐसा नहीं करना चाहते थे। नया कार्यकारी आदेश ईरान के लिए बहुत कठोर होगा।
Trending Videos
ट्रंप ने कहा कि उम्मीद है कि हमें इसका बहुत ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आदेश के तहत ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर अधिकतम आर्थिक दबाव बनाया जाएगा। ट्रंप का मानना है कि ईरान परमाणु हथियार प्राप्त करने के करीब पहुंच चुका है। इसलिए प्रतिबंध जरूरी हैं। अमेरिकी सांसद भी ईरान पर दबाव डालने पर जोर देते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदेश में सीनेटर लिंडसे ग्राहम, आरएससी और जॉन फेटरमैन, डी-पेनसिल्वेनिया के साथ-साथ सदन के सांसदों का भी उल्लेख किया गया है। इन सांसदों ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पेश किया था। इसमें कहा गया था कि ईरान के परमाणु खतरे से निपटने के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए।
मई 2018 में ईरान परमाणु समझौते से ट्रंप से अलग कर लिया था। इसके बाद कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे। ओबामा प्रशासन के तहत 2015 के समझौते ने परमाणु कार्यक्रम पर सीमाओं के बदले में ईरान पर प्रतिबंध हटा दिए थे।
पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था कि वह ईरान के साथ परमाणु समझौता कर सकते हैं। मंगलवार को डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा हस्ताक्षरित अन्य कार्यकारी आदेशों में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से अमेरिका को बाहर निकालना और फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) के लिए धन में कटौती करना शामिल है।
सॉवरेन वेल्थ फंड (संप्रभु धन कोष) बनाने के दिए थे निर्देश
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सॉवरेन वेल्थ फंड (संप्रभु धन कोष) बनाने के निर्देश दिए हैं। ट्रंप का कहना है कि अगर कोई अमेरिकी खरीदार टिकटॉक को खरीदता है तो उससे होने वाले लाभ को इस फंड में रखा जा सकता है।
अगर ईरान उनकी हत्या करे तो खत्म कर दें उसका अस्तित्व: सलाहकारों से ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे 'खत्म' कर दिया जाए। मंगलवार को ट्रंप ने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया कि अगर ईरान उनकी हत्या करने में सफल रहा तो उसका अस्तित्व नष्ट कर दिया जाए। वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, अगर उन्होंने ऐसा किया तो वे नष्ट हो जाएंगे।
गौरतलब है कि न्याय विभाग ने नवंबर में कहा था कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले ट्रंप को मारने की ईरान की साजिश को विफल किया गया। अमेरिका के आरोप के मुताबिक ईरानी अधिकारियों ने सितंबर में 51 वर्षीय फरहाद शकेरी को ट्रंप की निगरानी करने का जिम्मा सौंपा था। अंततः उनकी हत्या करने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश भी दिया गया था। शकेरी अभी भी ईरान में फरार है।