Donald Trump: ट्रंप ने अमेरिका के चुनावों में भारत की मदद लेने की बात कही, USAID फंडिंग पर फिर उठाए सवाल
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया कि अमेरिका को अपने चुनावों के लिए पेपर बैलेट का उपयोग करना चाहिए और भारत से मदद लेनी चाहिए। उन्होंने भारत में चुनावों के लिए USAD की तरफ से दी गई मदद पर फिर सवाल उठाए हैं।

विस्तार

सीपीएसी में भाषण देते हुए क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में भाषण देते हुए कहा, 'हम भारत को चुनावों के लिए 18 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं? हमें खुद पेपर बैलेट पर वापस जाना चाहिए और भारत को हमारे चुनावों में मदद करने देना चाहिए। वोटर आईडी अनिवार्य होनी चाहिए। क्या यह अच्छा नहीं होगा?'
#WATCH | Addressing the Conservative Political Action Conference (CPAC) in Washington, US President Donald Trump says, "$29 million goes to strengthen the political landscape and help them out so that they can vote for a radical left communist in Bangladesh. You got to see who… pic.twitter.com/IzgE6NMDiP
— ANI (@ANI) February 22, 2025
अमेरिका से भारी टैरिफ वसूलता है भारत- ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत अमेरिका से भारी टैरिफ वसूलता है। उन्होंने कहा, 'भारत दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। जब हम कुछ बेचने की कोशिश करते हैं, तो वे 200% तक का टैरिफ लगाते हैं और फिर भी हम उन्हें उनके चुनावों के लिए पैसा दे रहे हैं।'
यूएसआईडी के फंडिंग पर भारत की प्रतिक्रिया
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मामले पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, 'ट्रंप प्रशासन से जो जानकारी सामने आई है, वह चिंताजनक है। सरकार इस पर जांच कर रही है। अगर इसमें कोई सच्चाई है, तो देश को यह जानने का हक है कि इसमें कौन लोग शामिल हैं।' जयशंकर ने यह भी कहा कि यूएसआईडी को भारत में अच्छे कामों के लिए अनुमति दी गई थी*, लेकिन अगर इसमें कोई गलत गतिविधि हो रही है, तो इसकी जांच जरूरी है।
#WATCH | Delhi: On USAID, EAM S Jaishankar says, "...Some information has been put out there by the Trump administration people, and obviously, that is concerning... I think, as a government, we're looking into it. My sense is that the facts will come out...USAID was allowed here… pic.twitter.com/UZT5aimfXX
— ANI (@ANI) February 22, 2025
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.