आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में विश्व ढिलाई नहीं बरत सकता है: भारत
भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आतंकवादी संगठनों ने अपने आपको मजबूत करने के लिए सीरिया में दशक तक चले संघर्ष का फायदा उठाया और वे पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा करते हैं। भारत ने कहा कि विश्व इन आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में ढील नहीं दे सकता है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरूमूर्ति ने सीरिया रासायनिक हथियार विषय पर सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि भारत को ऐसे हथियारों के आतंकवादी संगठनों और व्यक्तियों के हाथों में पहुंच जाने की चिंता है।
We have also contributed to the return of normalcy and rebuilding of Syria through humanitarian assistance and human resource development:TS Tirumurti, Permanent Representative of India at United Nations Security Council https://t.co/vXxAvZqcxG
— ANI (@ANI) January 5, 2021
उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठनों ने अपनी मोर्चाबंदी के लिए सीरिया में दशक तक चली लड़ाई का फायदा उठाया और वे पूरे क्षेत्र के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। दुनिया इन आतंकवादियों को पनाहगाह प्रदान करने की स्थिति नहीं बर्दाश्त कर सकती है या फिर उनके विरूद्ध लड़ाई में ढील नहीं दे सकती।
टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि सीरिया विवाद के शांतिपूर्ण और उचित समाधान के लिए भारत ने लगातार सीरिया की अगुवाई में वार्ता की मांग की है। भारत चाहता है कि इसे लेकर सीरियाई जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखना चाहिए और विवाद का समाधान करना चाहिए।
तिरुमूर्ति ने कहा कि हमने मानवीय सहायता और मानव संसाधन विकास के माध्यम से सीरिया के पुनर्गठन और सामान्य स्थिति बहाल करने में योगदान दिया है। भारत ऐसी संभावनाओं पर चिंतित है कि ऐसे हथियार आतंकी संगठनों और व्यक्तियों के हाथ आ सकते हैं। आतंकी गुटों ने सीरिया में एक दशक तक चले विवाद का लाभ उठाया है और पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बने हुए हैं।