सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Two bombs explode on Syria army bus in capital Damascus, 14 people killed, many injured

सीरिया : राजधानी दमिश्क में सेना की बस में हुए दो बम विस्फोट, 14 लोगों की मौत, कई घायल

एजेंसी, दमिश्क Published by: Kuldeep Singh Updated Thu, 21 Oct 2021 01:15 AM IST
सार

दमिश्क में पिछले कुछ वर्षों में हुआ, यह सबसे घातक हमला है।  हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। सरकारी मीडिया ने पहले बम सड़क के किनारे लगे होने की जानकारी दी थी, लेकिन सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बम पहले ही वाहन में लगा दिए गए थे। दो बमों में विस्फोट हो गया, जबकि एक अन्य बस से गिर गया था।
 

विज्ञापन
Two bombs explode on Syria army bus in capital Damascus, 14 people killed, many injured
सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेना की बस में बम विस्फोट - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार की सुबह सैनिकों को ले जा रही एक बस में लगे दो बमों के धमाके से 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दमिश्क में पिछले कुछ वर्षों में हुआ, यह सबसे घातक हमला है। सरकारी बलों के 2018 में उपनगरों पर नियंत्रण वापस लेने के बाद से यहां हाल के वर्षों में इस तरह के हमले कम हो गए हैं। पहले ये उपनगर विद्रोहियों के कब्जे में थे।

Trending Videos


सरकारी मीडिया ने पहले बम सड़क के किनारे लगे होने की जानकारी दी थी, लेकिन सीरियाई सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बम पहले ही वाहन में लगा दिए गए थे। दो बमों में विस्फोट हो गया, जबकि एक अन्य बस से गिर गया था। हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन विद्रोही और जिहादी अब भी देश की सीमाओं के भीतर मौजूद हैं और राष्ट्रपति बशर असद को सत्ता से बाहर करने की लगातार मांग करते रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बम में दूर से किसी यंत्र से धमाका किया गया या उसमें विस्फोट के लिए समय निर्धारित करने का यंत्र लगा था। अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि मरने वाले सभी लोग यात्री हैं या कोई और भी इस विस्फोट में मारा गया है।

उत्तर-पश्चिम में चार बच्चों व एक महिला समेत 10 की मौत
एक अलग घटनाक्रम में सीरिया के उत्तर-पश्चिम में सरकारी गोलाबारी के दौरान चार बच्चों और एक महिला समेत 10 लोगों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र के उपक्षेत्रीय मानवीय समन्वयक मार्क कट्स ने छात्रों के कक्षाओं में जाने के दौरान स्कूलों के पास एक बाजार और सड़कों पर गोलाबारी की घटना को चौंकाने वाला बताया। बता दें कि देश के उत्तर-पश्चिम में अब भी लड़ाई जारी है जहां तुर्की और अमेरिका के कुछ सैनिक तैनात हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed