सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   uk election results after conservative party loss Suella Braverman apologizes for not fulfilling promises

UK: 'हम वादे पूरे नहीं कर सके, मैं माफी मांगती हूं', कंजर्वेटिव पार्टी की हार के बाद बोलीं सुएला ब्रेवरमैन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 05 Jul 2024 12:12 PM IST
विज्ञापन
सार

सुएला ब्रेवरमैन अपनी फेयरहैम और वाटरलूविल सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। हालांकि उनकी पार्टी को लेबर पार्टी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। 

uk election results after conservative party loss Suella Braverman apologizes for not fulfilling promises
सुएला ब्रेवरमैन - फोटो : एक्स/Suella Braverman
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और पूर्व गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने पार्टी की हार के लिए देश की जनता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि हम अपने वादों को पूरा नहीं कर सके और हमने जनता को वोट पर अपना अधिकार समझ लिया था। हालांकि सुएला ब्रेवरमैन अपनी फेयरहैम और वाटरलूविल सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहीं। हालांकि उनकी पार्टी को लेबर पार्टी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। 
loader
Trending Videos


'हमने वादे पूरे नहीं किए'
भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने अपनी जीत के बाद कहा कि 'देशभर के परिणामों को बताते हुए मैं इतना ही कह सकती हूं कि मैं माफी मांगती हूं, मुझे खेद है। ब्रिटेन के महान लोगों ने 14 वर्षों तक हमारा साथ दिया, लेकिन हमने अपने वादे पूरे नहीं किए। हमने ऐसे व्यवहार किया, जैसे आपके वोटों पर हमारा अधिकार है। मुझे खेद है कि मेरी पार्टी ने आपकी बात नहीं सुनी।'
विज्ञापन
विज्ञापन


भारत से है सुएला का ताल्लुक
ब्रिटेन में जन्मीं सुएला ब्रेवरमैन के पिता गोवा मूल के थे और उनकी मां तमिल मूल की थीं। 44 वर्षीय वकील सुएला ने फेयरहैम और वाटरलूविल सीट पर जीत के बाद कहा कि हमें सबक सीखने की जरूरत है क्योंकि अगर हमने ऐसा नहीं किया तो हमारी पार्टी की अभी जो स्थिति है, आने वाले दिनों में उससे भी बुरी हो सकती है। देश बेहतर का हकदार है और हमें भी बेहतर करना होगा। मैं लोगों के विश्वास को फिर से जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी। हमें लोगों की बात सुनने की जरूरत है। 

ऋषि सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को कर दिया था बर्खास्त
सुएला ब्रेवरमैन ऋषि सुनक की सरकार में गृहमंत्री रह चुकी हैं, लेकिन साल 2023 के अंत में सुनक ने उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था। दरअसल सुएला ब्रेवरमैन ने अपने एक लेख में मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर फलस्तीन समर्थकों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए अपनी ही कंजर्वेटिव सरकार की आलोचना की थी। इसके बाद सुनक ने सुएला को पद से बर्खास्त कर दिया था। बता दें कि ब्रिटेन के आम चुनाव के नतीजों में लेबर पार्टी 406 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है। वहीं सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी को 112 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed