{"_id":"650dbfd644c9231f8d046b74","slug":"uk-first-lady-akshata-murty-reveals-cat-dog-fights-at-downing-street-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"बयान: 'मैं भाग्यशाली कि मैं यहां रहती हूं', 10 डाउनिंग स्ट्रीट प्रधानमंत्री आवास पर बोली अक्षता मूर्ति","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बयान: 'मैं भाग्यशाली कि मैं यहां रहती हूं', 10 डाउनिंग स्ट्रीट प्रधानमंत्री आवास पर बोली अक्षता मूर्ति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Fri, 22 Sep 2023 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार
10 डाउनिंग स्ट्रीट से जुड़े अपने अनुभवों को साझा करते हुए ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने कहा, मैं यहां रहने के लिए भाग्यशाली और बहुत सम्मानित महसूस करती हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने साक्षात्कार में कई बातों को भी साझा किया।

ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति (फाइल फोटो)
- फोटो : SOCIAL MEDIA
विज्ञापन
विस्तार
10 डाउनिंग स्ट्रीट में हुए साक्षात्कार में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट (प्रधानमंत्री आवास) से जुड़ी कुछ बातें साझा की हैं। एक निजी चैनल में प्रसारित होने वाले वीकली न्यूज शो के लिए दिए साक्षात्कार में उन्होंने कई बातों का खुलासा किया है। अपने साक्षात्कार के दौरान, उन्होंने परिवार में मौजूद कुत्ते और स्थानीय बिल्ली की लड़ाई का भी जिक्र किया।
नोवा और लैरी में होती है अक्सर झड़प
अपने कुत्ते नोवा का जिक्र करते हुए अक्षता ने कहा, हमारे कुत्ते में मिश्रित भावनाएं है। इसी के कारण लैरी बिल्ली और उनके बीच अक्सर गर्म बहस देखने को मिलती है। उन्होंने हंसते हुए कहा, लैरी बिल्ली को चूहों को दूर रखने में उनकी भूमिका के लिए कैबिनेट कार्यालय में चीफ माउज़र के रूप में जाना जाता है।
बच्चों ने पूछा,' प्रधानमंत्री की पत्नी होना कैसा होता है'?
बच्चों ने पूछा प्रधानमंत्री की पत्नी होना कैसा होता है। इस सवाल का उत्तर देते हुए अक्षता ने कहा, आप जानते हैं मेरा जीवन पहले भी व्यस्त था और अब भी व्यस्त है।
अक्षता बोली, बच्चों को बताया जाता है इतिहास
'लेसन्स एट 10' पहल की शुरुआत पर अक्षता मूर्ति ने कहा, पूरे ब्रिटेन से बच्चों को इमारत के इतिहास और सरकार की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाती है।
लेसन्स एट 10' कार्यक्रम के माध्यम से, हर शुक्रवार को बहुत सारे युवा लोगों से मिलना, मैं वास्तव में इसका आनंद लेती हूं । मैं इसे (प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते) अपने जीवन में एक बहुत ही खास समय के रूप में देखती हूं।
कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद 2009 में दोनों ने शादी कर ली।

Trending Videos
नोवा और लैरी में होती है अक्सर झड़प
अपने कुत्ते नोवा का जिक्र करते हुए अक्षता ने कहा, हमारे कुत्ते में मिश्रित भावनाएं है। इसी के कारण लैरी बिल्ली और उनके बीच अक्सर गर्म बहस देखने को मिलती है। उन्होंने हंसते हुए कहा, लैरी बिल्ली को चूहों को दूर रखने में उनकी भूमिका के लिए कैबिनेट कार्यालय में चीफ माउज़र के रूप में जाना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्चों ने पूछा,' प्रधानमंत्री की पत्नी होना कैसा होता है'?
बच्चों ने पूछा प्रधानमंत्री की पत्नी होना कैसा होता है। इस सवाल का उत्तर देते हुए अक्षता ने कहा, आप जानते हैं मेरा जीवन पहले भी व्यस्त था और अब भी व्यस्त है।
अक्षता बोली, बच्चों को बताया जाता है इतिहास
'लेसन्स एट 10' पहल की शुरुआत पर अक्षता मूर्ति ने कहा, पूरे ब्रिटेन से बच्चों को इमारत के इतिहास और सरकार की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाती है।
लेसन्स एट 10' कार्यक्रम के माध्यम से, हर शुक्रवार को बहुत सारे युवा लोगों से मिलना, मैं वास्तव में इसका आनंद लेती हूं । मैं इसे (प्रधानमंत्री की पत्नी होने के नाते) अपने जीवन में एक बहुत ही खास समय के रूप में देखती हूं।
कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की मुलाकात हुई थी। जिसके बाद 2009 में दोनों ने शादी कर ली।