सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK Indian origin historian Sunil Amrith wins British Academy Book Prize

UK: भारतीय मूल के सुनील अमृत ने जीता ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार, 'द बर्निंग अर्थ' के लिए मिला अवार्ड

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 23 Oct 2025 09:47 AM IST
विज्ञापन
सार

पुरस्कार की घोषणा करने वाले निर्णायक मंडल की अध्यक्ष, ब्रिटेन की इतिहासकार प्रोफेसर रेबेका अर्ल ने की, जिन्होंने सुनील अमृत की किताब द बर्निंग अर्थ को मानव इतिहास और पर्यावरणीय परिवर्तन के बीच के अंतर्संबंधों का एक शानदार विवरण बताया।

UK Indian origin historian Sunil Amrith wins British Academy Book Prize
सुनील अमृत - फोटो : एक्स/सुनील अमृत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मूल के इतिहासकार सुनील अमृत को उनकी किताब 'द बर्निंग अर्थ: एन एनवायर्नमेंटल हिस्ट्री ऑफ द लास्ट 500 इयर्स' के लिए ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया है। इस पुरस्कार के तहत विजेता को 25,000 पाउंड की रकम मिलती है, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक कृतियों को दिया जाता है।
Trending Videos


बुधवार शाम को दिया गया सम्मान
अमेरिका के येल विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर सुनील अमृत का जन्म केन्या में हुआ। वे सिंगापुर में पले-बढ़े और उन्होंने इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि ली। 46 वर्षीय अमृत की किताब को ब्रिटिश अकादमी पुस्तक अवार्ड के निर्णायकों ने जलवायु संकट के मामले में महत्वपूर्ण पठन सामग्री बताया। बुधवार शाम लंदन स्थित ब्रिटिश अकादमी में आयोजित एक समारोह में सुनील अमृत को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका से लाइव वीडियो लिंक के से कार्यक्रम से जुड़े अमृत ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि यह मानवीय और पर्यावरणीय, दोनों तरह के नुकसान और पीड़ा के बारे में बहुत विस्तार से बताती है। साथ ही ये दर्शाती है कि ये दोनों लगभग हमेशा आपस में जुड़े रहे हैं। लेकिन अंत में, मैं इस पुस्तक से जो पढ़ना चाहूंगा, वह यह है कि इसके कई हिस्से हमें इस मुकाम तक ले आए हैं। इसलिए कई ऐसे रास्ते भी थे जिन्हें अपनाया नहीं गया, ऐसे विचार जिन्हें भुला दिया गया, ऐसे आंदोलन जो भले ही विफल रहे हों, लेकिन उन्होंने एक स्थायी विरासत छोड़ी है, ऐसी प्रौद्योगिकियाँ जो अधिक विनम्र और टिकाऊ थीं।'

सुनील अमृत की तारीफ में क्या बोंली अध्यक्ष
पुरस्कार की घोषणा करने वाले निर्णायक मंडल की अध्यक्ष, ब्रिटेन की इतिहासकार प्रोफेसर रेबेका अर्ल ने की, जिन्होंने सुनील अमृत की किताब द बर्निंग अर्थ को मानव इतिहास और पर्यावरणीय परिवर्तन के बीच के अंतर्संबंधों का एक शानदार विवरण बताया। ब्रिटिश अकादमी, जो ब्रिटेन की मानविकी और सामाजिक विज्ञान की राष्ट्रीय अकादमी है, का कहना है कि अमृत का वैश्विक पर्यावरणीय इतिहास पर अभूतपूर्व काम दशकों के और आंखें खोल देने वाले शोध पर आधारित है, जो यह बताता है कि कैसे उपनिवेशीकरण, औद्योगीकरण और मानव बस्तियों के बदलते स्वरूपों ने न केवल आधुनिक दुनिया को आकार दिया है, बल्कि उस जलवायु संकट को भी बढ़ावा दिया है जिसका हम आज सामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Health: नींद के घंटे नहीं...सोने के समय से तय होता है मस्तिष्क और हृदय का स्वास्थ्य

ये पांच किताबें पुरस्कार से चूकीं
अन्य पांच चयनित किताबों में, जिनमें से प्रत्येक को 1,000 पाउंड का पुरस्कार मिला, उनमें विलियम डेलरिम्पल की 'द गोल्डन रोड: हाउ एंशिएंट इंडिया ट्रांसफॉर्म्ड द वर्ल्ड'; लूसी ऐश की 'द बैटन एंड द क्रॉस: रशियाज चर्च फ्रॉम पैगन्स टू पुतिन'; ब्रॉनवेन एवरिल की 'अफ्रीकोनॉमिक्स: ए हिस्ट्री ऑफ वेस्टर्न इग्नोरेंस'; सोफी हरमन की 'सिक ऑफ इट: द ग्लोबल फाइट फॉर विमेन्स हेल्थ' शामिल हैं; और ग्रीम लॉसन द्वारा लिखित 'साउंड ट्रैक्स: ए म्यूजिकल डिटेक्टिव स्टोरी' शामिल हैं।

ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार की स्थापना 2013 में मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण शोध पर आधारित लेखन को पुरस्कृत करने के लिए की गई थी। इस पुरस्कार के लिए पात्र होने के लिए, पुस्तकें यूके में प्रकाशित गैर-काल्पनिक कृतियां होनी चाहिए, जिनके लेखक किसी भी राष्ट्रीयता के हों, दुनिया में कहीं भी रहते हों और किसी भी भाषा में काम करते हों, बशर्ते कि नामांकित कृति अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed