सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US lawmaker urges Pentagon to reconsider beard shaving policy for Sikhs

US: अमेरिकी सेना में सिखों के लिए दाढ़ी की नीति पर पुनर्विचार की अपील, सांसद ने युद्ध मंत्री को लिखा पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 23 Oct 2025 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी सांसद ने कहा कि 'सुओजी ने सैन्य पेशेवरता और अनुशासन के महत्व को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि धर्म-आधारित या चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।'

US lawmaker urges Pentagon to reconsider beard shaving policy for Sikhs
पीट हेगसेथ, अमेरिकी रक्षा मंत्री - फोटो : X / @SecDef
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक अमेरिकी सांसद ने युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ को पत्र लिखा है, जिसमें अमेरिकी सेना के सैनिकों के लिए जारी की गई दाढ़ी संबंधी नीति पर पुनर्विचार की अपील की गई है। दरअसल नई नीति से अमेरिकी सेना में कार्यरत सिख सैनिक चिंतित हैं। नई नीति के तहत सभी अमेरिकी सैनिकों को दाढ़ी काटना अनिवार्य कर दिया गया है। अमेरिकी सांसद थॉमस सुओजी ने पीट हेगसेथ को लिखे पत्र में सिख समुदाय की चिंताओं को उजागर करते हुए इस बात पर जोर दिया कि सिख धर्म में बिना कटे बाल और दाढ़ी रखना, उनके धर्म का मूल सिद्धांत है।
Trending Videos


अमेरिकी सांसद ने पत्र में क्या लिखा
युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ को लिखे एक पत्र में सांसद थॉमस सुओजी ने इस बात पर जोर दिया कि सिख पीढ़ियों से अमेरिकी सैनिकों के साथ लड़ते आ रहे हैं, जिनमें प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध दोनों शामिल हैं। अमेरिकी प्रतिनिधि ने कहा, 'सिखों के लिए, अपने देश की सेवा करना एक पवित्र कर्तव्य है, यह संत-सिपाही (संत-सैनिक) के आदर्श का प्रतीक है जो आस्था और सेवा का मिश्रण है। सिख धर्म में अनुयायियों से ईश्वर के प्रति भक्ति और समानता के प्रतीक के रूप में बाल और दाढ़ी नहीं काटने की अपेक्षा की जाती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Saudi Arabia: 'जब तक इस्लाम है, जिहाद रहेगा', कहने वाले शेख सालेह बिन फौजान बने सऊदी अरब के नए ग्रैंड मुफ्ती

नए निर्देशों से सिख, मुस्लिम सैनिक परेशान
सुओजी ने सैन्य पेशेवरता और अनुशासन के महत्व को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर भी जोर दिया कि धर्म-आधारित या चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कुछ सिख, मुस्लिम और अफ्रीकी अमेरिकी सैनिकों को डर है कि अगर धार्मिक, सांस्कृतिक या चिकित्सीय छूट के बिना दाढ़ी प्रतिबंध लागू किया जाता है, तो अनजाने में उन्हें अपने देश की सेवा करने से रोका जा सकता है। पिछले महीने अमेरिकी जनरल और फ्लैग ऑफिसर्स को संबोधित करते हुए युद्ध मंत्री हेगसेथ ने कहा था, 'हम अपने बाल कटवाएंगे, दाढ़ी मुंडवाएंगे और मानकों का पालन करेंगे... गैर-पेशेवर दिखावे का युग समाप्त हो गया है।'



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed