सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UK lifts travel advisory against all but essential travel for 32 countries

ब्रिटेन ने अपडेट की ट्रैवल एडवाइजरी: 32 देशों के लिए 'आवश्यक यात्रा' को छोड़कर सभी यात्राओं के लिए प्रतिबंध खत्म

पीटीआई, लंदन Published by: देव कश्यप Updated Thu, 07 Oct 2021 05:11 AM IST
सार

ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा कि इन नियमों में बदलाव से ब्रिटेन में यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे व्यवसायों और परिवारों का फायदा होगा। इसके जरिये अधिक लोगों को मित्रों और प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा।

विज्ञापन
UK lifts travel advisory against all but essential travel for 32 countries
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ब्रिटेन की सरकार ने बुधवार को 32 देशो के लिए आधिकारिक ट्रैवल एडवाइजरी को अपडेट किया है। ब्रिटेन ने बांग्लादेश और मलेशिया सहित 32 देशों से कोविड-19 संबंधी प्रतिबंध हटाते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य आधार पर आवश्यक यात्रा को छोड़कर सभी यात्राओं के लिए अपने परामर्श को बुधवार को अपडेट किया।

Trending Videos


भारत पूर्ण यात्रा प्रतिबंध वाले इन देशों की सूची में शामिल नहीं है। इससे यात्रियों की यात्रा बीमा तक पहुंचने की क्षमता को प्रभावित होती है। यूके फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (एफसीडीओ) ने कहा कि बदलाव का मतलब है कि लोग बड़ी आसानी से बड़ी संख्या में गंतव्यों की यात्रा कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने कहा, 'इन नियमों में बदलाव से ब्रिटेन में यात्रा करना आसान हो जाएगा। इससे व्यवसायों और परिवारों का फायदा होगा। इसके जरिये अधिक लोगों को मित्रों और प्रियजनों से मिलने का मौका मिलेगा।'

उन्होंने कहा कि हम लोगों को सुरक्षित रखने के बीच सही संतुलन बना रहे हैं, जो हमारी प्राथमिकता बनी हुई है और यात्रा क्षेत्र का समर्थन करते हुए हम उन्हें व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाने की स्वतंत्रता दे रहे हैं क्योंकि अब स्थिति ठीक हो रही है।

ब्रिटिश सरकार की ओर से किए गए अपडेट अंतरराष्ट्रीय यात्रा को अब एक सरल प्रणाली के रूप में वर्णित किया गया है और पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए परीक्षण आवश्यकताओं को भी कम कर दिया है। हालांकि, पूरी तरह टीका लगाने वाले भारतीयों को अभी तक इस नई प्रणाली से लाभ नहीं मिला है क्योंकि भारत को वैक्सीन योग्य देशों की सूची में शामिल करने के लिए अभी बातचीत जारी है।

ब्रिटेन सरकार के सूत्रों ने कहा है कि अतिरिक्त देशों में वैक्सीन प्रमाणन के विस्तार की समीक्षा लगभग हर तीन सप्ताह में की जाएगी, इस सप्ताह पहले तीन सप्ताह के समीक्षा को  चिह्नित करने की उम्मीद है। इस बीच, टीकाकरण की स्थिति के बावजूद ब्रिटेन में प्रवेश करने वाले भारतीयों को तीन पीसीआर परीक्षण करने और एक घोषित पते पर आत्म-पृथक करने की आवश्यकता है। नई दिल्ली ने पिछले दिनों ब्रिटिश सरकार को करारा जवाब देते हुए सोमवार से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों के लिए क्वारंटीन और आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दिया है।

एफसीडीओ ने जिन 32 देशों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट की है उनमें अल्जीरिया, आर्मेनिया, बांग्लादेश, बेलारूस, बेनिन, कोमोरोस, टोकेलाऊ और नीयू, जिबूती, भूमध्यवर्ती गिनी, फिजी, गाम्बिया, गिनी, कजाकिस्तान, किरिबाती, कोसोवो, लाइबेरिया, मेडागास्कर, मलेशिया, मार्शल द्वीप समूह, माइक्रोनेशिया, नाउरू, एस ओ टॉम और पीआर एनसीपीई, सेनेगल, सोलोमन इस्लैंडस, जाना, टोंगा, तुवालु, वानुअतु, कांगो,अमेरिका समोआ, फ्रेंच पॉलीनेशिया, और घाना शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed