{"_id":"5dfce9768ebc3e87da176c10","slug":"uk-mps-overwhelmingly-back-boris-johnson-s-brexit-deal","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रेग्जिट पर मतदान को ब्रिटिश संसद ने दी मंजूरी","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्रेग्जिट पर मतदान को ब्रिटिश संसद ने दी मंजूरी
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमित मंडल
Updated Fri, 20 Dec 2019 09:02 PM IST
विज्ञापन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यूरोपीय यूनियन (ईयू) से अलग होने के प्रस्ताव को शुरुआती मंजूरी दे दी है। संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स के इस फैसले से जॉनसन को निश्चित रूप से अपने उस चुनावी वादे को पूरा करने में मदद मिलेगी, जिसमें उन्होंने अगले साल 31 जनवरी तक ब्रेग्जिट को पूरा करने की बात कही थी। ब्रेग्जिट पर शुक्रवार को मतदान होना है।
पिछले हफ्ते हुए मध्यावधि चुनावों में जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला है। इसके साथ ही ब्रिटेन के ईयू से अलग होने का रास्ता साफ हो गया है। ईयू से अलग होने के जॉनसन के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर तब लगेगी जब क्रिसमस की छुट्टी के बाद अगले महीने की शुरुआत में सांसद लौटेंगे।
जॉनसन ने कहा, ‘हमने लोगों से जो वादा किया था हम उसे पूरा करेंगे और क्रिसमस तक ब्रेग्जिट मतदान को पूरा करेंगे। अब सांसद ब्रेग्जिट विधेयक को पारित कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’ बता दें कि जॉनसन के पास ब्रिटेन के भविष्य को आकार देने की शक्ति और स्वतंत्रता है, जो उनकी पूर्ववर्ती टेरिजा मे के पास अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान नहीं थी।

Trending Videos
पिछले हफ्ते हुए मध्यावधि चुनावों में जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला है। इसके साथ ही ब्रिटेन के ईयू से अलग होने का रास्ता साफ हो गया है। ईयू से अलग होने के जॉनसन के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर तब लगेगी जब क्रिसमस की छुट्टी के बाद अगले महीने की शुरुआत में सांसद लौटेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जॉनसन ने कहा, ‘हमने लोगों से जो वादा किया था हम उसे पूरा करेंगे और क्रिसमस तक ब्रेग्जिट मतदान को पूरा करेंगे। अब सांसद ब्रेग्जिट विधेयक को पारित कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’ बता दें कि जॉनसन के पास ब्रिटेन के भविष्य को आकार देने की शक्ति और स्वतंत्रता है, जो उनकी पूर्ववर्ती टेरिजा मे के पास अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान नहीं थी।