{"_id":"69468eb15ddc66437d03138f","slug":"ukraine-emergency-service-few-dead-dozens-wounded-in-russian-strike-on-ukraine-s-odesa-port-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ukraine: ओडेसा बंदरगाह पर रूसी मिसाइल हमला; आठ की मौत और 27 घायल, जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने किए ड्रोन हमले","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Ukraine: ओडेसा बंदरगाह पर रूसी मिसाइल हमला; आठ की मौत और 27 घायल, जवाबी कार्रवाई में यूक्रेन ने किए ड्रोन हमले
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: पवन पांडेय
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:25 PM IST
सार
रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूस की तरफ से यूक्रेन के दक्षिणी शहर ओडेसा में मौजूद बंदरगाह पर हमला किया गया है। यूक्रेन के मुताबिक, इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई है और करीब 27 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हमले के बाद यूक्रेन ने भी रूस पर ड्रोन से हमला किया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
यूक्रेन के दक्षिणी शहर ओडेसा के बंदरगाह ढांचे पर शुक्रवार देर रात रूस के मिसाइल हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के अनुसार, हमले के केंद्र के पास एक बस में सवार कुछ लोग भी घायल हुए। बंदरगाह के पार्किंग क्षेत्र में खड़े ट्रकों में आग लग गई, जबकि कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। ओडेसा क्षेत्र के प्रमुख ओलेह किपर ने बताया कि बंदरगाह को बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया गया।
यह भी पढ़ें - Pakistan: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को बनाया गया निशाना, धमाके के कारण रेल यातायात बाधित
रूस की ओर से इस हमले की तत्काल पुष्टि नहीं की गई। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह कहा कि पिछले एक दिन में उसने यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे परिवहन और भंडारण ढांचे के साथ-साथ ऊर्जा प्रतिष्ठानों और कीव के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने वाली सुविधाओं पर हमले किए।
दूसरी ओर, यूक्रेन के जवाबी ड्रोन हमले
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि यूक्रेनी ड्रोन ने रूस की एक तेल ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म, एक सैन्य गश्ती जहाज और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया। बयान के मुताबिक, शुक्रवार रात हुए हमले में रूसी गश्ती जहाज ओखोतनिक को क्षति पहुंची। यह जहाज कैस्पियन सागर में तेल और गैस उत्पादन मंच के पास गश्त कर रहा था। नुकसान की सीमा का आकलन किया जा रहा है।
ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म पर भी किया गया हमला
इसके अलावा, कैस्पियन सागर स्थित फिलानोव्स्की तेल और गैस क्षेत्र के एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म पर भी हमला हुआ। यह सुविधा रूसी तेल कंपनी ल्यूकोइल की तरफ से संचालित है। यूक्रेनी ड्रोन ने क्रीमिया के क्रास्नोसिल्स्के इलाके में एक रडार सिस्टम को भी निशाना बनाया। क्रीमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से अवैध रूप से अपने में शामिल कर लिया था।
यह भी पढ़ें - Pakistan: इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, तोशाखाना मामले में पीटीआई संस्थापक और बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल
हमलों पर रूस की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
इन घटनाओं पर रूस सरकार या लुकोइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उल्लेखनीय है कि लुकोइल और सरकारी कंपनी गज्प्रोम हाल ही में अमेरिकी प्रतिबंधों के निशाने पर हैं। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य रूस के तेल निर्यात से होने वाली आमदनी को कम करना है, जिससे वह युद्ध को वित्तपोषित करता है। यूक्रेन का कहना है कि वह रूस के तेल ढांचे पर लंबे समय से हमले इसलिए कर रहा है क्योंकि यही ढांचा न केवल युद्ध को आर्थिक रूप से सहारा देता है, बल्कि सीधे तौर पर क्रेमलिन के व्यापक आक्रमण को ईंधन भी उपलब्ध कराता है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Pakistan: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनों को बनाया गया निशाना, धमाके के कारण रेल यातायात बाधित
विज्ञापन
विज्ञापन
रूस की ओर से इस हमले की तत्काल पुष्टि नहीं की गई। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार सुबह कहा कि पिछले एक दिन में उसने यूक्रेनी सशस्त्र बलों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे परिवहन और भंडारण ढांचे के साथ-साथ ऊर्जा प्रतिष्ठानों और कीव के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने वाली सुविधाओं पर हमले किए।
दूसरी ओर, यूक्रेन के जवाबी ड्रोन हमले
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि यूक्रेनी ड्रोन ने रूस की एक तेल ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म, एक सैन्य गश्ती जहाज और अन्य ठिकानों को निशाना बनाया। बयान के मुताबिक, शुक्रवार रात हुए हमले में रूसी गश्ती जहाज ओखोतनिक को क्षति पहुंची। यह जहाज कैस्पियन सागर में तेल और गैस उत्पादन मंच के पास गश्त कर रहा था। नुकसान की सीमा का आकलन किया जा रहा है।
ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म पर भी किया गया हमला
इसके अलावा, कैस्पियन सागर स्थित फिलानोव्स्की तेल और गैस क्षेत्र के एक ड्रिलिंग प्लेटफॉर्म पर भी हमला हुआ। यह सुविधा रूसी तेल कंपनी ल्यूकोइल की तरफ से संचालित है। यूक्रेनी ड्रोन ने क्रीमिया के क्रास्नोसिल्स्के इलाके में एक रडार सिस्टम को भी निशाना बनाया। क्रीमिया को रूस ने 2014 में यूक्रेन से अवैध रूप से अपने में शामिल कर लिया था।
यह भी पढ़ें - Pakistan: इमरान खान की मुश्किलें बढ़ीं, तोशाखाना मामले में पीटीआई संस्थापक और बुशरा बीबी को 17-17 साल की जेल
हमलों पर रूस की तरफ से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
इन घटनाओं पर रूस सरकार या लुकोइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। उल्लेखनीय है कि लुकोइल और सरकारी कंपनी गज्प्रोम हाल ही में अमेरिकी प्रतिबंधों के निशाने पर हैं। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य रूस के तेल निर्यात से होने वाली आमदनी को कम करना है, जिससे वह युद्ध को वित्तपोषित करता है। यूक्रेन का कहना है कि वह रूस के तेल ढांचे पर लंबे समय से हमले इसलिए कर रहा है क्योंकि यही ढांचा न केवल युद्ध को आर्थिक रूप से सहारा देता है, बल्कि सीधे तौर पर क्रेमलिन के व्यापक आक्रमण को ईंधन भी उपलब्ध कराता है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन