सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   UN says Donald trump has legal obligation to fund agencies after America withdraws from several organisations

Trump Vs UN: नहीं चलेगी मनमानी! 66 संगठनों से अमेरिका की दूरी पर यूएन ने कहा- जिम्मेदारी से नहीं बच सकता यूएस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: हिमांशु चंदेल Updated Fri, 09 Jan 2026 02:27 AM IST
विज्ञापन
सार

UN On Donald Trump Decision: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हटने के फैसले पर संयुक्त राष्ट्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूएन ने कहा कि अमेरिका पर फंडिंग की कानूनी जिम्मेदारी बनी हुई है। इस कदम से जलवायु, विकास और शांति प्रयासों पर असर पड़ सकता है।

UN says Donald trump has legal obligation to fund agencies after America withdraws from several organisations
एंटोनियो गुटेरेस, यूएन महासचिव - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बड़े और चौंकाने वाले फैसले ने वैश्विक कूटनीति में हलचल मचा दी है। अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र से जुड़े 31 निकायों समेत कुल 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों और पहलों से खुद को अलग करने का ऐलान किया है। इस पर संयुक्त राष्ट्र ने साफ कहा है कि अमेरिका पर यूएन एजेंसियों को फंड देने की कानूनी जिम्मेदारी बनी हुई है।
Trending Videos


न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्रंप के फैसले पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट और शांति मिशनों के लिए सदस्य देशों द्वारा दी जाने वाली राशि कोई विकल्प नहीं, बल्कि यूएन चार्टर के तहत कानूनी दायित्व है। उनके प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने स्पष्ट किया कि अमेरिका सहित सभी सदस्य देशों पर यह जिम्मेदारी लागू होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


किस तरह का फैसला लिया गया
राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों और मंचों से अमेरिकी समर्थन निलंबित कर दिया है। इनमें 35 गैर-यूएन संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र से जुड़े निकाय शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि ये संस्थाएं अमेरिकी राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम कर रही हैं और वोक एजेंडे को बढ़ावा देती हैं। व्हाइट हाउस की सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी गई, जबकि यूएन को इसकी कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें- निर्वासित युवराज की अपील के बाद ईरान में प्रदर्शन शुरू, तेहरान में सरकार ने बंद किया इंटरनेट

जलवायु संस्थानों पर असर
इस फैसले का सबसे गहरा असर पर्यावरण और जलवायु से जुड़े वैश्विक संगठनों पर पड़ा है। अमेरिका ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस, इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज, इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी और यूएन फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज से भी दूरी बना ली है। जलवायु संधियों से हटने का यह कदम अप्रत्याशित नहीं माना जा रहा, क्योंकि ट्रंप पहले भी पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को बाहर कर चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जिन एजेंसियों से अमेरिका हट रहा है, वे अपना काम जारी रखेंगी। यूएनएफसीसीसी के प्रमुख साइमन स्टील ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के इस फैसले से उसकी अर्थव्यवस्था, रोजगार और जीवन स्तर को नुकसान होगा, क्योंकि जलवायु संकट तेजी से गंभीर होता जा रहा है। हालांकि यूएन ने यह भी कहा है कि भविष्य में अमेरिका के लिए दोबारा लौटने के दरवाजे खुले रहेंगे।

ये भी पढ़ें- वेनेजुएला से फिर तेल खरीदेगी रिलायंस, कंपनी बोली- मंजूरी और नियमों में स्पष्टता का है इंतजार

ट्रंप के फैसले पर एक नजर
अमेरिका ने वैश्विक कूटनीति के मोर्चे पर एक बड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, संधियों और मंचों से हटने का आदेश दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन के अनुसार, अमेरिका उन संस्थाओं से दूरी बना रहा है, जो उसके मुताबिक राष्ट्रीय हितों के खिलाफ हैं।

इस फैसले में 35 गैर-यूएन संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र से जुड़े निकाय शामिल हैं। इनमें पर्यावरण, जलवायु, ऊर्जा, श्रम, प्रवासन और सामाजिक विकास से जुड़े कई अहम वैश्विक मंच हैं। संयुक्त राष्ट्र पॉपुलेशन फंड, यूएन वाटर, यूएन एनर्जी और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर जैसे संगठनों पर भी इसका असर पड़ेगा। आदेश में सभी अमेरिकी विभागों को तत्काल प्रभाव से फंडिंग और भागीदारी खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है। इससे पहले भी ट्रंप प्रशासन विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनेस्को से अमेरिका को बाहर कर चुका है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed