सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US: Drunk driver rams car into nail salon, four people including American policeman die on the spot

US: नशे की हालत में चालक ने नेल सैलून में घुसा दी कार, अमेरिकी पुलिसकर्मी समेत चार की मौके पर ही मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क Published by: मेघा झा Updated Sun, 30 Jun 2024 08:00 AM IST
सार

एक तेज रफ्तार कार ने एक नेल सैलून में टक्कर मार दी। जिससे सैलून में बैठी अमेरिकी पुलिसकर्मी समेत चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। 

विज्ञापन
US: Drunk driver rams car into nail salon, four people including American policeman die on the spot
पुलिस प्रतीकात्मक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मौत कब कहां कैसे आ जाए पता ही नहीं चलता। एक न्यूयॉर्क की पुलिसकर्मी जो कि एक शादी की पार्टी के लिए सैलून में नाखून बनवा रही थी। उस सैलून में एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Trending Videos


न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड में स्थित एक नेल सैलून में एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। 64 वर्षीय श्वाली 2020 चेली ट्रैवर्स चला रहा था, तभी अचानक उसकी कार नेल सैलून के स्टोरफ्रंट से टकरा गई। टकराव से सैलून का पूरा कांच टूट गया और छत भी गिर गई। इस घटना के दौरान नेल सैलून में न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग की एक अधिकारी 30 वर्षीय एमिलिया रेनहैक भी समेत कई लोग मौजूद थे। पुलिसकर्मी समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस का कहना है कार चालक नशे की हालत में था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है, उस पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। उसे वेस्ट इस्लिप के गुड समैरिटन यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया उसकी चोटें गंभीर नहीं थीं। पुलिस का कहना है कि उसके खिलाफ अतिरिक्त आरोप लंबित हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिसकर्मी एमिलिया किसी शादी के डिनर के लिए तैयार होने सैलून गई थीं। डिनर पार्क थर्ड असिस्टेंट चीफ डोमिनिक अल्बानसे के बताया कि पीड़ित अंदर फंस गए थे। हर कोई सैलून के अंदर था। यह बहुत ही भयानक दृश्य था। स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग के लिए और भी कठिन हो सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि हम इससे बाहर निकलेंगे।

वहीं पुलिस बेनेवोलेंट एसोसिएशन ने फेसबुक पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कल एक ऑफ ड्यूटी घटना में हमारी 102 वीं प्रिसिंक्ट सिस्टर पीओ एमिलिया रेनहैक की मृत्यु से हमारा दिल टूट गया। एमिलिया रेनहैक के पति भी जासूस हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed