US शटडाउन: 35वें दिन भी गतिरोध बरकरार, ट्रंप प्रशासन में अनचाहे रिकॉर्ड बनने के संकेत; वेतन के साथ SNAP भी बंद
अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चलते 35वें दिन भी लाखों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं और SNAP खाद्य सहायता ठप है। ऐसे में सीनेट में दोनों पार्टियों के सांसद चुपचाप समझौते की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार फिर से खुले और स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जैसी समस्याओं का समाधान निकला जा सके।
विस्तार
अमेरिका की सरकार अब तक की सबसे लंबी बंदी की ओर बढ़ रही है। 35वें दिन भी लाखों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं और SNAP खाद्य सहायता ठप है। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमेरिका में चल रहे इस शटडाउन को खत्म करने की दिशा में बातचीत तेज हो गई है। बताया गया कि सीनेट के कुछ सांसद दोनों पार्टियों के बीच चुपचाप समझौते की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार फिर से खुले और स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जैसी अहम समस्याओं का समाधान निकले।
बात अगर अमेरिकी सरकार के शटडाउन में आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव की करे तो सरकार बंद होने से आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों की जिंदगी पर भारी असर पड़ा है। इसके तहत लाखों लोग खाद्य सहायता पर निर्भर हैं और उन्हें मदद नहीं मिल रही। सैकड़ों हजार सरकारी कर्मचारी बिना वेतन के काम कर रहे हैं या छुट्टी पर हैं। कई सरकारी परियोजनाओं और अनुबंधों में देरी हो रही है।इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में भी दिक्कतें बढ़ रही हैं, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को भुगतान नहीं मिलने से उड़ानों में भी समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- US: अमेरिका में दुर्लभ खनिजों को लेकर 1.4 अरब डॉलर की बड़ी साझेदारी, चीन पर निर्भरता घटाने की तैयारी में ट्रंप
चुनाव का असर कैसा?
मंगलवार को कई राज्यों में चुनाव हुए, जिनमें वर्जीनिया और न्यू जर्सी के गवर्नर के चुनाव और न्यूयॉर्क में मेयर का चुनाव शामिल था। विशेषज्ञों का कहना है कि इन चुनावों का नतीजा यह दिखाएगा कि जनता सरकार बंद होने पर कैसी प्रतिक्रिया दे रही है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि अगर डेमोक्रेट्स सरकार नहीं खोलते तो खाद्य सहायता फंड बंद कर दिया जाएगा। हालांकि बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार फंड जारी किया जा रहा है।
अब समझिए संभावित समझौते की दिशा
बता दें कि कुछ सीनेट सांसद दोनों पार्टियों के बीच बातचीत कर रहे हैं ताकि सरकार फिर से सामान्य रूप से काम कर सके। इसमें कुछ छोटे-बड़े बिलों को पास करना शामिल है, जैसे कि कृषि कार्यक्रमों को फंड देना, सैन्य ठिकानों पर निर्माण कार्य को जारी रखना है। वहीं मुख्य नेताओं में सेन सुसान कॉलिन्स, माइक राउंड्स, जीन शाहीन और मैगी हसन, क्रिस कून्स शामिल है।
स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी का मुद्दा
वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि सरकार खुलने तक स्वास्थ्य बीमा पर चर्चा नहीं होगी। लाखों अमेरिकियों को बीमा प्रीमियम बढ़ने से परेशानी हो रही है। डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि इस पर एक निश्चित समय पर वोट हो।
ये भी पढ़ें:- Trump: 'जो यहूदी ममदानी को वोट देंगे, वो मूर्ख...', भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार पर ट्रंप का विवादित बयान
अन्य राजनीतिक मुद्दे, जनता
गौरतलब है कि कुछ सांसद ट्रंप प्रशासन की फंड कटौती की आदत को रोकने के लिए कानून में बदलाव चाहते हैं। ट्रंप ने फिलिबस्टर (60 वोट की आवश्यकता) हटाने की मांग की, लेकिन जीडीपी सांसदों ने इसे खारिज कर दिया। वहीं नए अस्थायी फंडिंग उपाय पर चर्चा हो रही है, जो नए साल तक सरकार को चलाएगा।