सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US government shutdown Millions of employees without pay efforts to find a solution intensify in the Senate

US शटडाउन: 35वें दिन भी गतिरोध बरकरार, ट्रंप प्रशासन में अनचाहे रिकॉर्ड बनने के संकेत; वेतन के साथ SNAP भी बंद

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 05 Nov 2025 01:59 AM IST
सार

अमेरिकी सरकार के शटडाउन के चलते 35वें दिन भी लाखों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं और SNAP खाद्य सहायता ठप है। ऐसे में सीनेट में दोनों पार्टियों के सांसद चुपचाप समझौते की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार फिर से खुले और स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जैसी समस्याओं का समाधान निकला जा सके।

विज्ञापन
US government shutdown Millions of employees without pay efforts to find a solution intensify in the Senate
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की सरकार अब तक की सबसे लंबी बंदी की ओर बढ़ रही है। 35वें दिन भी लाखों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन काम कर रहे हैं और SNAP खाद्य सहायता ठप है। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमेरिका में चल रहे इस शटडाउन को खत्म करने की दिशा में बातचीत तेज हो गई है। बताया गया कि सीनेट के कुछ सांसद दोनों पार्टियों के बीच चुपचाप समझौते की कोशिश कर रहे हैं ताकि सरकार फिर से खुले और स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी जैसी अहम समस्याओं का समाधान निकले।

Trending Videos


बात अगर अमेरिकी सरकार के शटडाउन में आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव की करे तो सरकार बंद होने से आम लोगों और सरकारी कर्मचारियों की जिंदगी पर भारी असर पड़ा है। इसके तहत लाखों लोग खाद्य सहायता पर निर्भर हैं और उन्हें मदद नहीं मिल रही। सैकड़ों हजार सरकारी कर्मचारी बिना वेतन के काम कर रहे हैं या छुट्टी पर हैं। कई सरकारी परियोजनाओं और अनुबंधों में देरी हो रही है।इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में भी दिक्कतें बढ़ रही हैं, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को भुगतान नहीं मिलने से उड़ानों में भी समस्या हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US: अमेरिका में दुर्लभ खनिजों को लेकर 1.4 अरब डॉलर की बड़ी साझेदारी, चीन पर निर्भरता घटाने की तैयारी में ट्रंप

चुनाव का असर कैसा?
मंगलवार को कई राज्यों में चुनाव हुए, जिनमें वर्जीनिया और न्यू जर्सी के गवर्नर के चुनाव और न्यूयॉर्क में मेयर का चुनाव शामिल था। विशेषज्ञों का कहना है कि इन चुनावों का नतीजा यह दिखाएगा कि जनता सरकार बंद होने पर कैसी प्रतिक्रिया दे रही है। वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि अगर डेमोक्रेट्स सरकार नहीं खोलते तो खाद्य सहायता फंड बंद कर दिया जाएगा। हालांकि बाद में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार फंड जारी किया जा रहा है।

अब समझिए संभावित समझौते की दिशा
बता दें कि कुछ सीनेट सांसद दोनों पार्टियों के बीच बातचीत कर रहे हैं ताकि सरकार फिर से सामान्य रूप से काम कर सके। इसमें कुछ छोटे-बड़े बिलों को पास करना शामिल है, जैसे कि कृषि कार्यक्रमों को फंड देना, सैन्य ठिकानों पर निर्माण कार्य को जारी रखना है। वहीं मुख्य नेताओं में सेन सुसान कॉलिन्स, माइक राउंड्स, जीन शाहीन और मैगी हसन, क्रिस कून्स शामिल है।

स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी का मुद्दा
वहीं व्हाइट हाउस का कहना है कि सरकार खुलने तक स्वास्थ्य बीमा पर चर्चा नहीं होगी। लाखों अमेरिकियों को बीमा प्रीमियम बढ़ने से परेशानी हो रही है। डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि इस पर एक निश्चित समय पर वोट हो।

ये भी पढ़ें:- Trump: 'जो यहूदी ममदानी को वोट देंगे, वो मूर्ख...', भारतीय मूल के मेयर उम्मीदवार पर ट्रंप का विवादित बयान

अन्य राजनीतिक मुद्दे, जनता
गौरतलब है कि कुछ सांसद ट्रंप प्रशासन की फंड कटौती की आदत को रोकने के लिए कानून में बदलाव चाहते हैं। ट्रंप ने फिलिबस्टर (60 वोट की आवश्यकता) हटाने की मांग की, लेकिन जीडीपी सांसदों ने इसे खारिज कर दिया। वहीं नए अस्थायी फंडिंग उपाय पर चर्चा हो रही है, जो नए साल तक सरकार को चलाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed