सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US India Tariffs Row Donald Trump we do very little business Until now totally one sided relation hindi Update

US-India Tariffs Row: ट्रंप बोले- भारत से अमेरिका का व्यापार बहुत कम, अब तक के संबंध पूरी तरह एकतरफा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन। Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 01 Sep 2025 07:35 PM IST
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर दशकों से एकतरफा व्यापार संबंध रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में सामान बेचता है, लेकिन ऊंचे टैरिफ की वजह से अमेरिकी उत्पाद भारत में जगह नहीं बना पाते। अब भारत ने टैरिफ घटाने की पेशकश की है, लेकिन ट्रंप ने इसे देर से उठाया गया कदम बताया।

विज्ञापन
US India Tariffs Row Donald Trump we do very little business Until now totally one sided relation hindi Update
टैरिफ नीति को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आक्रामक (फाइल) - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर एकतरफा व्यापार संबंधों का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से अमेरिका को अपने सबसे बड़े ग्राहकों में गिनता रहा है, लेकिन बदले में अमेरिका को वहां व्यापार करने का बहुत कम मौका मिला। ट्रंप का कहना है कि दशकों से यह रिश्ता असंतुलित रहा है और अब जाकर भारत ने टैरिफ घटाने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन इसमें भी देर हो चुकी है।
Trending Videos

 
ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में सामान बेचता है, जबकि अमेरिकी कंपनियां वहां बहुत कम उत्पाद बेच पाती हैं। इसके पीछे उन्होंने भारत की ऊंची टैरिफ दरों को जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप के मुताबिक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा शुल्क वसूलने वाले देशों में शामिल है और यही वजह है कि अमेरिकी उत्पाद भारतीय बाजार तक नहीं पहुंच पाते। उन्होंने इसे ‘टोटल वन साइडेड डिजास्टर’ यानि पूरी तरह से एकतरफा और नुकसानदायक स्थिति बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन



तेल और रक्षा सौदों पर निशाना
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अपनी ज्यादातर तेल और सैन्य जरूरतों को रूस से पूरा करता है और अमेरिका से बहुत कम खरीदारी करता है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति भी व्यापार असंतुलन को और गहरा करती है। ट्रंप के मुताबिक भारत को अपने व्यापारिक रवैये में बदलाव लाने की जरूरत थी, लेकिन उसने ऐसा बहुत देर से किया। उनका मानना है कि अमेरिका ने लंबे समय तक नुकसान झेला है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की अफगान बस्ती में पसरा सन्नाटा, संचार ठप होने से शरणार्थियों की चिंता बढ़ी

अब पेशकश, मगर देर से
ट्रंप ने कहा कि अब भारत ने अपने टैरिफ को घटाकर शून्य करने की पेशकश की है। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह कदम बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था। राष्ट्रपति के अनुसार अब यह ‘लेट’ यानि देर से किया गया कदम है। उन्होंने अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह कुछ सरल तथ्य हैं जिन पर लोगों को विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पीओके में क्रैश हुआ पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर; दो अधिकारियों समेत पांच जवानों की हुई मौत

भारत-अमेरिका संबंधों पर असर
ट्रंप के इस बयान से संकेत मिलता है कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में खिंचाव आ सकता है। भारत लंबे समय से अमेरिका का एक अहम साझेदार माना जाता है, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति लगातार व्यापार घाटे को लेकर कड़ा रुख अपनाते रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर टैरिफ को लेकर समाधान नहीं निकला तो यह विवाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed