सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US-led coalition kills IS militant Omar Abdul-Qader planning attacks in western Syria

Syria: IS का टॉप कमांडर उमर अब्दुल कादर ढेर, 2013 में बेरूत स्थित ईरानी दूतावास पर हुए बम विस्फोट में था शामिल

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बगदाद Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 20 Sep 2025 01:50 AM IST
सार

अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने सीरिया के हमा प्रांत में आईएस आतंकी उमर अब्दुल-कादर को मार गिराया। वह यूरोप और अमेरिका में हमलों की योजना बना रहा था और आईएस के विदेशी अभियानों का प्रमुख था। वह 2013 में बेरूत स्थित ईरानी दूतावास बम धमाके में भी शामिल था।

विज्ञापन
US-led coalition kills IS militant Omar Abdul-Qader planning attacks in western Syria
आतंकवादी। (प्रतीकात्मक) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन ने कहा कि उसके सैनिकों ने शुक्रवार तड़के (स्थानीय समयानुसार) सीरिया के मध्य क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) के एक शीर्ष आतंकी को मार गिराया। बताया गया है कि यह आतंकी यूरोप और अमेरिका में हमले करने की योजना बना रहा था। 

Trending Videos


इराक की आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने कहा कि उसने इस आतंकी का पता लगाने में गठबंधन की मदद की। उसकी पहचान उमर अब्दुल-कादर के रूप में हुई है, जिसे उसके उपनाम अब्दुल-रहमान अल-हलाबी से भी जाना जाता था। अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा कि अब्दुल-कादर एक 'ऐसा ऑपरेटिव था, जो अमेरिका की सुरक्षा के लिए सीधा खतरा था।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US: सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स आमने-सामने, बजट प्रस्ताव खारिज; 1 अक्तूबर से शटडाउन का खतरा बढ़ा

आईएस के विदेशी अभियानों का प्रमुख था उमर
इराक की आतंकवाद-रोधी एजेंसी ने कहा कि उमर आईएस के विदेशी अभियानों का प्रमुख था और 2013 में बेरूत स्थित ईरानी दूतावास पर हुए बम हमले में शामिल था, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें ईरान के सांस्कृतिक अताशे भी शामल थे। सेंट्रल कमांड के कमांडर एडमिरल ब्रैड कूपर ने कहा, 'हम उन आतंकियों का पीछा करना कभी नहीं छोड़ेंगे, जो अमेरिका, हमारी सेनाओं या विदेशों में हमारे सहयोगियों और साझेदारों पर हमला करना चाहते हैं।'

सीरिया के मध्य प्रांत हमा में मारा गया अब्दुल-कादर
ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि अब्दुल-कादर सीरिया के मध्य प्रांत हमा में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हमले में मारा गया। हालांकि, उसके द्वारा योजनाबद्ध कोई हमला अब तक अंजाम नहीं दिया जा सका था।

सीरियाई नागरिक था अब्दुल-कादर
ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने बताया कि अब्दुल-कादर सीरियाई नागरिक था। उसे पहले लेबनान में हिरासत में लिया गया था और बाद में दमिश्क (सीरिया) सरकार को सौंप दिया गया। लेकिन पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से हटने के बाद वह भाग निकला और मारे जाने तक फरार रहा। 

ये भी पढ़ें: Sudan: आरएसएफ ने सूडान में मस्जिद पर किया ड्रोन हमला, नमाज के वक्त बनाया निशाना; 70 की मौत

आईएस ने सीरिया-इराक में बड़े पैमाने पर किए अत्याचार
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह (आईएस) ने 2014 में सीरिया और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर 'खिलाफत' की घोषणा कर दी थी। उस दौरान आईएस ने दोनों देशों में बड़े पैमाने पर अत्याचार किए और मध्य पूर्व समेत दुनिया भर में हमलों की योजना बनाई। आईएस को 2017 में इराक और 2019 में सीरिया में पराजित कर दिया गया था, लेकिन इसके कुछ गुप्त सेल अभी भी सक्रिय हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed