सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US-Pakistan America big announcement about Shehbaz government rubio says will work together mineral resources

US-Pakistan: पाकिस्तान को लेकर अमेरिका का बड़ा एलान, विदेश मंत्री बोले- खनिज संसाधनों पर साथ मिलकर करेंगे काम

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 14 Aug 2025 05:08 PM IST
सार

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों में साझेदारी की इच्छा जताई। उन्होंने खनिज और हाइड्रोकार्बन सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

विज्ञापन
US-Pakistan America big announcement about Shehbaz government rubio says will work together mineral resources
शहबाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ आर्थिक सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज को लेकर उत्सुक है। उन्होंने कहा कि दोनों देश खनिज संसाधनों और हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में मिलकर काम कर सकते हैं। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में कई साल की खटास के बाद फिर से सुधार देखने को मिल रहा है।
Trending Videos


रुबियो ने कहा कि अमेरिका महत्वपूर्ण खनिज और हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ साझेदारी को बढ़ावा देगा। उनका मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच व्यवसायिक रिश्ते मजबूत होंगे और भविष्य में समृद्धि का रास्ता खुलेगा। उन्होंने पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी प्रयासों और व्यापारिक सहयोग की सराहना भी की।
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में सुधार
यह संदेश पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के पिछले हफ्ते अमेरिका दौरे के कुछ दिन बाद आया है। अपने दौरे में उन्होंने अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की थी। इस मुलाकात ने दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास का संकेत दिया है। 

ये भी पढ़ें- भारत-विरोधी बयानों पर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को दी सख्त चेतावनी, चीन-अमेरिका को लेकर भी कही ये बात

व्यापारिक मतभेद सुलझे
हाल ही में पाकिस्तान और अमेरिका ने व्यापारिक मतभेद खत्म करते हुए टैरिफ विवाद को सुलझा लिया। अमेरिका ने पाकिस्तानी वस्तुओं पर 19% टैरिफ लगाने पर सहमति जताई। यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने मचाया तांडव, चार पुलिस वाले मारे गए; नौ घायल

आतंकवाद के खिलाफ साझा प्रयास
इसी हफ्ते इस्लामाबाद में दोनों देशों के बीच आतंकवाद विरोधी संवाद हुआ, जिसमें ब्लूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA), ISIS-खुरासान और तालिबान जैसे आतंकी संगठनों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के साझा हितों को दर्शाता है।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed