{"_id":"69294a0fbae180b44e0d47b3","slug":"us-president-donald-trump-and-elon-musk-in-robert-f-kennedy-jr-thanksgiving-photo-signalling-thaw-in-relations-2025-11-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US: ट्रंप-मस्क में हो गई सुलह? थैंक्सगिविंग में साथ खाना खाने की फोटो वायरल, जानें किसने साझा की तस्वीर","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: ट्रंप-मस्क में हो गई सुलह? थैंक्सगिविंग में साथ खाना खाने की फोटो वायरल, जानें किसने साझा की तस्वीर
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Fri, 28 Nov 2025 12:36 PM IST
सार
लंच की जो तस्वीर वायरल हुए है, उसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन साथ बैठे दिखाई दिए। अभी यह साफ नहीं है कि एक्स पर साझा की गई यह फोटो कहां ली गई, हालांकि इसमें ट्रंप और मस्क एक ही ओर पास बैठे नजर आए।
विज्ञापन
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक हालिया तस्वीर में साथ दिखे हैं।
- फोटो : X/SecKennedy
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के संस्थापक एलन मस्क के बीच सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, दोनों की एक तस्वीर हाल ही में वायरल हुई है। इसमें ट्रंप और मस्क अमेरिका में प्रचलित थैंक्सगिविंग त्योहार के दौरान साथ लंच करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को ट्रंप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी की तरफ से साझा किया गया है।
लंच की जो तस्वीर वायरल हुए है, उसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन साथ बैठे दिखाई दिए। अभी यह साफ नहीं है कि एक्स पर साझा की गई यह फोटो कहां ली गई, हालांकि इसमें ट्रंप और मस्क एक ही ओर पास बैठे नजर आए। तस्वीर के सामने आने के बाद से ही उन चर्चाओं को जोर मिला है, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों के तनावपूर्ण संबंध अब सुधार की दिशा में हैं। कैनेडी ने इस पोस्ट के कैप्शन में हैप्पी थैंक्सगिविंग लिखा।
Trending Videos
लंच की जो तस्वीर वायरल हुए है, उसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और हाउस स्पीकर माइक जॉनसन साथ बैठे दिखाई दिए। अभी यह साफ नहीं है कि एक्स पर साझा की गई यह फोटो कहां ली गई, हालांकि इसमें ट्रंप और मस्क एक ही ओर पास बैठे नजर आए। तस्वीर के सामने आने के बाद से ही उन चर्चाओं को जोर मिला है, जिनमें कहा जा रहा था कि दोनों के तनावपूर्ण संबंध अब सुधार की दिशा में हैं। कैनेडी ने इस पोस्ट के कैप्शन में हैप्पी थैंक्सगिविंग लिखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में व्हाइट हाउस में भी ट्रंप और मस्क साथ नजर आए थे। ट्रंप को व्हाइट हाउस में बने राष्ट्रपति कार्यालय- ओवल ऑफिस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में मस्क के पेट पर हल्के से हाथ मारते हुए देखा गया था। उस इशारे को भी कई लोगों ने दोनों के बीच सुलह का संकेत माना था।
यह भी पढ़ें: US: ट्रंप से तकरार के बाद दूसरी बार साथ नजर आए मस्क, सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए आयोजित रात्रिभोज में हुए शामिल
इन मुद्दों पर दोनों के बीच उभरा था तनाव
बता दें कि ट्रंप और मस्क को कभी राजनीतिक रूप से करीबी माना जाता था। हालांकि, दो बड़े विवादों के बाद दोनों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई। पहला विवाद यौन उत्पीड़न के आरोपी एपस्टीन फाइल्स के सार्वजनिक होने के बाद पैदा हुआ, वहीं दूसरी बार तनाव ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर बढ़ा। मस्क ने यह आरोप भी लगाया था कि अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर दोनों के बीच दूरी बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: US: ट्रंप से तकरार के बाद दूसरी बार साथ नजर आए मस्क, सऊदी क्राउन प्रिंस के लिए आयोजित रात्रिभोज में हुए शामिल
इन मुद्दों पर दोनों के बीच उभरा था तनाव
बता दें कि ट्रंप और मस्क को कभी राजनीतिक रूप से करीबी माना जाता था। हालांकि, दो बड़े विवादों के बाद दोनों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई। पहला विवाद यौन उत्पीड़न के आरोपी एपस्टीन फाइल्स के सार्वजनिक होने के बाद पैदा हुआ, वहीं दूसरी बार तनाव ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर बढ़ा। मस्क ने यह आरोप भी लगाया था कि अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर दोनों के बीच दूरी बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।
ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता मंत्रालय (DOGE) का प्रमुख भी बनाया और लंबे समय तक उन्होंने इसके प्रमुख की भूमिका निभाई। हालांकि, बाद में मस्क अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही डोज से हट गए। दोनों के बीच तनाव तब और बढ़ गया था, जब ट्रंप ने दावा किया कि मस्क उनके बिग ब्यूटीफुल का विरोध इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली टैक्स छूट समाप्त किए जाने के प्रावधान के कारण कर रहे हैं, जिससे टेस्ला को लाभ मिलता है।
दोनों के बीच दरार तब और गहरी हो गई जब मस्क ने 5 जून को एक पोस्ट में संकेत दिया कि एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम आया था, हालांकि बाद में यह पोस्ट हटा दी थी। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया और इंटरव्यू में एक-दूसरे की अप्रत्यक्ष तौर पर आलोचना की।
Trump: 'मस्क अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौट जाएं', ट्रंप ने दी टेस्ला की सब्सिडी रोकने की धमकी
दोनों के बीच दरार तब और गहरी हो गई जब मस्क ने 5 जून को एक पोस्ट में संकेत दिया कि एपस्टीन फाइल्स में ट्रंप का नाम आया था, हालांकि बाद में यह पोस्ट हटा दी थी। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया और इंटरव्यू में एक-दूसरे की अप्रत्यक्ष तौर पर आलोचना की।
Trump: 'मस्क अपनी दुकान बंद कर दक्षिण अफ्रीका लौट जाएं', ट्रंप ने दी टेस्ला की सब्सिडी रोकने की धमकी
चार्ली कर्क के निधन के बाद समारोह में साथ दिखे थे ट्रंप-मस्क
सितंबर में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता चार्ली कर्क के निधन के बाद उनसे जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप और मस्क को हाथ मिलाते देखा गया था। जिसे रिश्तों में नरमी का पहला संकेत माना गया था। थैंक्सगिविंग की यह नई तस्वीर अब इस बात को और बल देती है कि ट्रंप और मस्क के रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
अन्य वीडियो
सितंबर में रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता चार्ली कर्क के निधन के बाद उनसे जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप और मस्क को हाथ मिलाते देखा गया था। जिसे रिश्तों में नरमी का पहला संकेत माना गया था। थैंक्सगिविंग की यह नई तस्वीर अब इस बात को और बल देती है कि ट्रंप और मस्क के रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।
अन्य वीडियो