सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President Donald Trump Statement on china 100% tariff he says It's not sustainable

US Tariffs: टैरिफ लगाकर अब पछता रहे ट्रंप! बोले- चीन पर 100% शुल्क टिकाऊ नहीं, ऐसा करने को मजबूर किया गया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: लव गौर Updated Fri, 17 Oct 2025 08:33 PM IST
सार

US President Donald Trump: चीन पर 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये टिकाऊ नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनको ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। 

विज्ञापन
US President Donald Trump Statement on china 100% tariff he says It's not sustainable
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगाए टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि चीन पर लगाया गया 100 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ 'टिकाऊ' नहीं हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान ऐसे समय आया है, जब उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक होने जा रही है। 

Trending Videos


चीन पर लगा 100 फीसदी टैरिफ टिकाऊ नहीं-ट्रंप
दरअसल, फॉक्स बिजनेस के साथ एक इंटरव्यू में जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से सवाल किया गया कि क्या इस साल की शुरुआत में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जो टैरिफ लगाए थे, वे बने रह सकते हैं? इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कहा कि चीन पर लगा 100 फीसदी टैरिफ टिकाऊ नहीं है। इसी के साथ ट्रंप ने आगे कहा कि बीजिंग ने उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Mongolia: सत्ता संघर्ष में मंगोलिया के पीएम को गंवानी पड़ी कुर्सी, सिर्फ 4 महीने सरकार में रहे गोम्बोजाव

चीन को डोनाल्ड ट्रंप ने घेरा
इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने चीन पर लंबे समय से चली आ रही अनुचित प्रथाओं का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा, "बीजिंग हमेशा बढ़त की तलाश में रहता है। उन्होंने वर्षों तक हमारे देश को लूटा है। चीन, उन्होंने हमारे देश पर बहुत कुछ किया। उन्होंने पैसे निकाले। अब, यह उल्टा हो गया है। हमारा एक बहुत ही मजबूत प्रतिद्वंद्वी है और वे केवल ताकत का सम्मान करते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है। देखते हैं क्या होता है?"

ये भी पढ़ें:  US: ट्रंप के पूर्व सलाहकार जॉन बोल्टन ने किया आत्मसमर्पण, खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में लगा राजद्रोह

चीनी राष्ट्रपति से जल्द होगी मुलाकात
इसी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस महीने के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की अपनी योजना की भी पुष्टि की। संभवतः दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों दिग्गजों की मुलाकात होगी। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग के बारे में कहा, "मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं," और आगे कहा, "मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध ठीक रहेंगे, लेकिन हमें एक निष्पक्ष समझौता करना होगा। यह निष्पक्ष होना ही चाहिए।"

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed