सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US President-elect Trump, wife Melania attends fireworks at golf club news in hindi

US: सत्ता में वापसी से पहले ट्रंप पत्नी संग जश्न मनाने पहुंचे गोल्फ क्लब, आतिशबाजी देख लोगों का किया अभिवादन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: काव्या मिश्रा Updated Sun, 19 Jan 2025 12:14 PM IST
सार

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्फ क्लब में मौजूद लोगों का अभिवादन किया और हवा में अपनी मुट्ठी बांधकर समारोह के माहौल में जोश भर दिया। 

विज्ञापन
US President-elect Trump, wife Melania attends fireworks at golf club news in hindi
डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया संग आतिशबाजी देखते हुए - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डोनाल्ड ट्रंप कल यानी 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप ने सत्ता में अपनी वापसी का जश्न मनाया। शाम को डलेस हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मेलानिया सीधे गोल्फ क्लब पहुंचे। यहां आतिशबाजी में भाग लेकर समारोह की धमाकेदार शुरुआत की। इस दौरान हजारों उत्साही समर्थक और प्रौद्योगिकी उद्योग के दिग्गज उनकी अगवानी के लिए उपस्थित थे।  

Trending Videos


इस कार्यक्रम से ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे शपथ ग्रहण से पहले के कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। ट्रंप शाम को डलेस हवाई

लोगों का किया अभिवादन
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया और हवा में अपनी मुट्ठी बांधकर समारोह के माहौल में जोश भर दिया। इससे पहले, ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया तथा बेटे बैरोन विमान में सवार हुए। तीनों सीढ़ियों के शीर्ष पर कुछ देर के लिए रुके और ट्रंप ने विमान में प्रवेश करने से पहले हाथ हिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह लोग रहेंगे मौजूद
डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह सितारों से सजा हुआ है। कंट्री म्यूजिक स्टार कैरी अंडरवुड, बिली रे साइरस और जेसन एल्डियन, डिस्को बैंड द विलेज पीपल, रैपर नेली और संगीतकार किड रॉक इन उद्घाटन से संबंधित कार्यक्रमों और समारोहों में अपनी प्रस्तुतियां देने वाले हैं। अभिनेता जॉन वोइट और पहलवान हल्क होगन के भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की उम्मीद है, साथ ही बड़ी संख्या में व्यापारिक अधिकारी भी शामिल होंगे जो ट्रंप के समर्थक हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और टिकटोक के सीईओ शो जी च्यू जैसे व्यापार जगत के दिग्गज भी इस समारोह का हिस्सा होंगे। जहां ट्रंप अपने क्लब में उपस्थित रहेंगे, वहीं उपराष्ट्रपति-निर्वाचित जेडी वेंस मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए एक स्वागत समारोह में भाग लेंगे और वाशिंगटन में रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। 

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में फहरेगा झंडा
अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार शपथ ग्रहण के मौके पर अमेरिकी कैपिटल में ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहराए जाएंगे। यह फैसला तब लिया गया जब ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर ध्वज आधे झुके रहने की प्रक्रिया पर नाराजगी जताई। बता दें, कार्टर का 29 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

अमेरिका के निचली सदन के स्पीकर माइक जॉनसन ने घोषणा की कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन ध्वज पूरे सम्मान के साथ फहराए जाएंगे, लेकिन इसके अगले दिन कार्टर की याद में उन्हें आधा झुका दिया जाएगा। 

ट्रंप ने पहले कहा था कि ध्वज आधे झुके रखना डेमोक्रेट्स का सम्मान न दिखाने का तरीका है और उन्होंने इस पर कई सप्ताह तक आलोचना की। हालांकि, यह दावा गलत था क्योंकि 1973 में राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन के दूसरे शपथ ग्रहण के समय भी ध्वज आधे झुके थे, जब पूर्व राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन का निधन हुआ था। कुछ रिपब्लिकन गवर्नरों ने भी ट्रंप के पक्ष में ध्वज फहराने का एलान किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed