सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Prez Trump meet Aus PM Albanese Updates Tariff Issue China Xi Jinping Russia - Ukraine conflict hindi news

सियासत: टैरिफ, चीन से संबंध और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप की सोच क्या? ऑस्ट्रेलियाई PM के सामने मिला यह जवाब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Mon, 20 Oct 2025 10:52 PM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। अमेरिका में हुई इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के कई  शीर्ष मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ट्रंप ने अल्बानीज की मौजूदगी में चीन के साथ रिश्ते, रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका का रूख और अपनी सख्त टैरिफ नीति से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहम अंतरराष्ट्रीय मसलों पर क्या कुछ कहा? जानिए इस खबर में

US Prez Trump meet Aus PM Albanese Updates Tariff Issue China Xi Jinping Russia - Ukraine conflict hindi news
ऑस्ट्रेलियाई पीएम की मौजूदगी में ट्रंप ने दिया यह जवाब - फोटो : एक्स वीडियो ग्रैब@WhiteHouse
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर बीते कुछ महीने से लगातार सुर्खियां बटोर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नरमी बरतने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मुझे लगता है कि चीन हमारा बहुत सम्मान करता है। वे टैरिफ के रूप में अमेरिका को भारी मात्रा में पैसे का भुगतान कर रहे हैं। फिलहाल चीन 55% शुल्क दे रहा है, जो अब भी बहुत अधिक है। 
Trending Videos


क्या एक नवंबर से चीन पर 155 फीसदी शुल्क? ट्रंप ने दिया ये जवाब
ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल से पहले कई देशों ने अमेरिकी नीतियों का फायदा उठाया है। हालांकि, अब वे ऐसा करने में अक्षम हैं, वे फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल, चीन 55 फीसदी दे रहा है और अगर हम उनके साथ कोई समझौता नहीं करते तो 1 नवंबर से चीन को 155% टैरिफ का भुगतान करना पड़ सकता है। उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, हम कुछ हफ्ते में दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं... मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दोनों देशों के लिए अच्छा साबित होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप का दावा- गत आठ महीने के कार्यकाल में आठ युद्ध रुकवाए
पत्रकारों के एक अन्य सवाल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैंने गत आठ महीनों के कार्यकाल में आठ युद्ध सुलझाए हैं। ये बुरा नहीं है। मुझे रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव के कारण एक और युद्ध लड़ना है। मुझे लगता है कि हम शांति कायम करने में सफल होंगे, लेकिन चिंता की बात ये है कि दो नेता (पुतिन और जेलेंस्की) वास्तव में एक-दूसरे से नफरत करते हैं।

रूस और यूक्रेन के बीच 44 महीने से जारी है टकराव... अमेरिका की भूमिका कितनी अहम
दोनों देशों के बीच बीते 44 महीने से जारी हिंसक संघर्ष को खत्म कराने में अमेरिका की भूमिका बताते हुए ट्रंप ने कहा, 'हम एक ऐसे राष्ट्र बन गए हैं जिसने टैरिफ और व्यापार की शक्ति का इस्तेमाल करके पांच युद्धों को सुलझाया है। मैंने कुल आठ गतिरोध सुलझाए हैं और मुझे इस पर बहुत गर्व भी है। अपनी भूमिका और नीतियों को अभूतपूर्व बताते हुए ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हुआ है जिसने एक भी युद्ध सुलझाया हो।'

क्या यूक्रेन युद्ध में रूस को हरा सकता है?
व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या यूक्रेन रूस से युद्ध जीत सकता है, तो उन्होंने कहा, 'हां, वे जीत सकते हैं। वे अभी भी जीत सकते हैं। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वे जीतेंगे, लेकिन इसकी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।' बकौल अमेरिकी राष्ट्रपति, 'मैंने कभी नहीं कहा कि यूक्रेन जीतेगा। मैंने कहा कि उनके जीतने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। कुछ भी हो सकता है। आप जानते हैं, युद्ध एक बहुत ही अजीब चीज है।'


हिंसा करने पर मिटा दिया जाएगा  हमास
पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के बीच भी बीते दो साल से अधिक समय से बरकरार तनाव से जुड़े एक अन्य सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'वे (हमास) हिंसक लोग हैं। हमास बहुत हिंसक रहा है। लेकिन अब उनके पास ईरान का समर्थन नहीं है। अब उन्हें किसी का भी समर्थन नहीं है।' सख्त तेवर दिखाते हुए ट्रंप ने कहा, हमास को शांति बहाल कर इसे बरकरार रखने के लिए आगे आना ही होगा। अगर उन्होंने शर्तों या शांति समझौते का उल्लंघन किया तो हमास को मिटा दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed