सियासत: टैरिफ, चीन से संबंध और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप की सोच क्या? ऑस्ट्रेलियाई PM के सामने मिला यह जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। अमेरिका में हुई इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के कई शीर्ष मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ट्रंप ने अल्बानीज की मौजूदगी में चीन के साथ रिश्ते, रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर अमेरिका का रूख और अपनी सख्त टैरिफ नीति से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अहम अंतरराष्ट्रीय मसलों पर क्या कुछ कहा? जानिए इस खबर में

विस्तार

क्या एक नवंबर से चीन पर 155 फीसदी शुल्क? ट्रंप ने दिया ये जवाब
ट्रंप ने कहा कि उनके कार्यकाल से पहले कई देशों ने अमेरिकी नीतियों का फायदा उठाया है। हालांकि, अब वे ऐसा करने में अक्षम हैं, वे फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि फिलहाल, चीन 55 फीसदी दे रहा है और अगर हम उनके साथ कोई समझौता नहीं करते तो 1 नवंबर से चीन को 155% टैरिफ का भुगतान करना पड़ सकता है। उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होने वाली मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं, हम कुछ हफ्ते में दक्षिण कोरिया में मिलने वाले हैं... मुझे लगता है कि हम कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो दोनों देशों के लिए अच्छा साबित होगा।'
#WATCH | US President Donald Trump says, "I think China’s been very respectful of us. They are paying tremendous amounts of money to us in the form of tariffs. As you know, they are paying 55%, that's a lot of money...A lot of countries took advantage of the US and they are not… pic.twitter.com/gB75dD0mJJ
— ANI (@ANI) October 20, 2025
ट्रंप का दावा- गत आठ महीने के कार्यकाल में आठ युद्ध रुकवाए
पत्रकारों के एक अन्य सवाल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'मैंने गत आठ महीनों के कार्यकाल में आठ युद्ध सुलझाए हैं। ये बुरा नहीं है। मुझे रूस-यूक्रेन के बीच जारी तनाव के कारण एक और युद्ध लड़ना है। मुझे लगता है कि हम शांति कायम करने में सफल होंगे, लेकिन चिंता की बात ये है कि दो नेता (पुतिन और जेलेंस्की) वास्तव में एक-दूसरे से नफरत करते हैं।
#WATCH | US President Donald Trump says, "...I have settled eight wars in eight months. Not bad. I have one more to go. It's Russia - Ukraine and I think we'll get there. But it's turned out to be nasty because you have two leaders that truly hate each other...We have become a… pic.twitter.com/iyVf3mMeMX
— ANI (@ANI) October 20, 2025
रूस और यूक्रेन के बीच 44 महीने से जारी है टकराव... अमेरिका की भूमिका कितनी अहम
दोनों देशों के बीच बीते 44 महीने से जारी हिंसक संघर्ष को खत्म कराने में अमेरिका की भूमिका बताते हुए ट्रंप ने कहा, 'हम एक ऐसे राष्ट्र बन गए हैं जिसने टैरिफ और व्यापार की शक्ति का इस्तेमाल करके पांच युद्धों को सुलझाया है। मैंने कुल आठ गतिरोध सुलझाए हैं और मुझे इस पर बहुत गर्व भी है। अपनी भूमिका और नीतियों को अभूतपूर्व बताते हुए ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा अमेरिकी राष्ट्रपति हुआ है जिसने एक भी युद्ध सुलझाया हो।'
क्या यूक्रेन युद्ध में रूस को हरा सकता है?
व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि क्या यूक्रेन रूस से युद्ध जीत सकता है, तो उन्होंने कहा, 'हां, वे जीत सकते हैं। वे अभी भी जीत सकते हैं। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वे जीतेंगे, लेकिन इसकी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता।' बकौल अमेरिकी राष्ट्रपति, 'मैंने कभी नहीं कहा कि यूक्रेन जीतेगा। मैंने कहा कि उनके जीतने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। कुछ भी हो सकता है। आप जानते हैं, युद्ध एक बहुत ही अजीब चीज है।'
#WATCH | When asked if Ukraine could win the Russia-Ukraine war, US President Donald Trump says, "Well, they could. They could still win it. I don't think they will, but they could still win it. I never said that they would in it. I said they could win it. Anything can happen.… pic.twitter.com/PaopjDV4kQ
— ANI (@ANI) October 20, 2025
हिंसा करने पर मिटा दिया जाएगा हमास
पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के बीच भी बीते दो साल से अधिक समय से बरकरार तनाव से जुड़े एक अन्य सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'वे (हमास) हिंसक लोग हैं। हमास बहुत हिंसक रहा है। लेकिन अब उनके पास ईरान का समर्थन नहीं है। अब उन्हें किसी का भी समर्थन नहीं है।' सख्त तेवर दिखाते हुए ट्रंप ने कहा, हमास को शांति बहाल कर इसे बरकरार रखने के लिए आगे आना ही होगा। अगर उन्होंने शर्तों या शांति समझौते का उल्लंघन किया तो हमास को मिटा दिया जाएगा।
#WATCH | US President Donald Trump says, "...They're violent people. Hamas has been very violent. But they don't have the backing of Iran anymore. They don't have the backing of really anybody anymore. They have to be good, and if they're not good, they'll be eradicated"… pic.twitter.com/ZhRAJfoOJ5
— ANI (@ANI) October 20, 2025