{"_id":"5f2c69bb0362017b950904b4","slug":"us-senate-bans-tiktok-on-government-issued-devices-amid-threats-from-the-white-house-to-ban-the-company-bytedance","type":"story","status":"publish","title_hn":"TikTok के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, सरकारी उपकरणों में एप के इस्तेमाल पर बैन","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
TikTok के खिलाफ अमेरिका की बड़ी कार्रवाई, सरकारी उपकरणों में एप के इस्तेमाल पर बैन
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन।
Published by: योगेश साहू
Updated Fri, 07 Aug 2020 02:06 AM IST
विज्ञापन

Tiktok
विज्ञापन
अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से संघीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से दिए गए उपकरणों पर टिकटॉक एप (TikTok App) का उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध उस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद लगाया गया है, जिस पर गुरुवार को सीनेट में मतदान कराया गया। व्हाइट हाउस ने टिकटॉक एप को सुरक्षा कारणों से खतरा बताया है।

Trending Videos
सरकारी कर्मचारियों को दिए गए उपकरणों में टिकटॉक का इस्तेमाल प्रतिबंधित करने के लिए सीनेटर जोश हॉले ने विधेयक पेश किया था। इसी विधेयक पर सर्वसम्मित से मतदान किया गया। इस एप को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत उनका प्रशासन और तमाम जनप्रतिनिधि अपनी नाराजगी पहले ही व्यक्त कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इस एप का संचालन करने वाली कंपनी चीनी कंपनी बाइटडांस को पिछले दिनों राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में अपना कारोबार बेचने के लिए कहा था। साथ ही इसके लिए 15 सितंबर तक का समय दिया था, जिसके बाद बाइटडांस के अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील करने की खबरें भी सामने आई थीं।
दरअसल चीन ने साल 2017 में एक कानून पारित किया था, जिसके जरिये कंपनियों को देश के राष्ट्रीय खुफिया विभाग के काम में सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई थी। बीते महीने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने एक प्रस्ताव को मंजूरी देकर संघीय कर्मचारियों को इस एप को सरकारी उपकरणों में डाउनलोड करने से रोक दिया था।
सदन में पारित होने और सीनेट द्वारा अनुमोदन के साथ ही इस प्रतिबंध के जल्द ही संयुक्त राज्य में कानून बनने की उम्मीद है। अमेरिका में उपयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को लेकर टिकटॉक ने कहा था कि यूजर्स की निजी जानकारी को गोपनीय बनाए रखने और एक सुरक्षित एप का अनुभव देने के अलावा या इससे बढ़कर उसकी कोई अन्य प्राथमिकता नहीं है।
हालांकि हालिया प्रतिबंध पर टिप्पणी के अनुरोध का उसने तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है। बुधवार को टिकटॉक ने कहा था कि वह अमेरिका के आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभाग के विशेषज्ञों के साथ मिलकर कुछ मामलों में जांच कर रही है।