{"_id":"5d8a97f88ebc3e93bd10939f","slug":"us-senate-told-india-most-important-friend-relations-and-free-trade-both-countries-will-be-strong","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेरिकी सीनेट ने भारत को बताया सबसे अहम मित्र, ‘हाउडी मोदी’ ने किया और भी गहरा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
अमेरिकी सीनेट ने भारत को बताया सबसे अहम मित्र, ‘हाउडी मोदी’ ने किया और भी गहरा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 25 Sep 2019 04:01 AM IST
विज्ञापन
Donald Trump and Pm Modi
- फोटो : पीटीआई (फाइल फोटो)
विज्ञापन
एक शीर्ष अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि भारत, अमेरिका के सबसे अहम दोस्तों और साझेदारों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ह्यूस्टन में 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निन ने सोमवार को कहा, ‘भारत सबसे महत्वपूर्ण मित्रों और साझेदारों में शामिल है।’
Trending Videos
सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष व संस्थापक कॉर्निन ने कहा कि दोनों देशों के स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मुक्त व्यापार जैसे साझे मूल्य हैं। वे इस संबंध को और गहरा करने के नए अवसर हमेशा तलाशते रहेंगे। कॉर्निन अमेरिकी कांग्रेस के भीतर और बाहर भारत के मजबूत समर्थक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मोदी ने कॉर्निन को एक ट्वीट में कहा, ‘आपके रूप में भारत को एक मूल्यवान मित्र मिला है।’ कांग्रेस के सदस्य पीट ओल्सन ने भी कहा, ‘अमेरिका और भारत के मजबूत जुड़ाव को ‘हाउडी मोदी’ ने और गहरा किया है।’
मोदी ने ओल्सन को इसका उत्तर देते हुए ट्वीट किया, ‘राष्ट्रों को नजदीक लाने में आपके जैसे लोग अहम भूमिका निभाते हैं। ‘हाउडी मोदी’ में शिरकत करने के लिए शुक्रिया। आप भारतीय परिधान में शानदार लग रहे थे।’