सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US State Secretary Marco Rubio spoke Pakistani PM Sharif and Indian counterpart Jaishankar to reduce tensions

Indo-Pak Conflict: मार्को रुबियो ने शरीफ को दी नसीहत; जयशंकर बोले- आतंकवाद के किसी भी प्रयास का देंगे जवाब

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 09 May 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से फोन पर बात की। रुबियो ने दोनों नेताओं से तत्काल तनाव कम करने को कहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच हालात और न बिगड़ें। अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन किया है। 

US State Secretary Marco Rubio spoke Pakistani PM Sharif and Indian counterpart Jaishankar to reduce tensions
मार्को रुबियो, एस जयशंकर और शहबाज शरीफ - फोटो : एएनआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसे लेकर बृहस्पतिवार सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय समकक्ष डॉ. एस जयशंकर से बात की। रुबियो ने दोनों से तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। रुबियो की बातचीत के बारे में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी दी। इस दौरान, विदेश मंत्री जयशंकर ने रुबियो से कहा कि आतंकवाद को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का हम दृढ़ता से जवाब देंगे। 

Trending Videos


टैमी ब्रूस ने कहा कि विदेश मंत्री रुबियो ने शरीफ और जयशंकर से फोन पर अलग-अलग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दोनों नेताओं से तत्काल तनाव को कम करने और हिंसा को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करता है। रुबियो ने दोनों देशों से कहा कि वह आपसी बातचीत और संपर्क बेहतर बनाने की कोशिश जारी रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension Day 2: जंग पर आमादा पाकिस्तान, जम्मू से जैसलमेर तक हमले की कोशिश, एक पायलट गिरफ्त में

रुबियो की कोशिश- भारत-पाकिस्तान के बीच हालात और न बिगड़ें
टैमी ब्रूस ने आगे बताया कि विदेश मंत्री रुबियो की कोशिश यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और न बिगड़ें। यह एक गंभीर मसला है जो दशकों से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद जो कुछ हुआ, वह आश्चर्यजनक तो नहीं है, लेकिन बहुत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि तनाव और न बढ़े। ब्रूस ने बताया कि रुबियो का जोर इस बात पर रहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत जरूरी है। चुप रहना इसका समाधान नहीं है। पिछले दो दिनों में अमेरिका ने दोनों देशों के नेताओं से बात की है और यह मुद्दा उन सभी बातचीतों के केंद्र में रहा है।

आतंकवादी हमले की स्वतंत्र जांच चाहता है पाकिस्तान: ब्रूस
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ब्रूस ने आगे कहा कि यह चर्चा हो रही है कि पाकिस्तान आतंकवादी हमले की स्वतंत्र जांच चाहता है। हम भी यही चाहते हैं कि जिन लोगों ने यह अपराध किया, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और अमेरिका इस दिशा में किसी भी प्रयास का समर्थन करता है। ब्रूस ने कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान से इस मुद्दे का शांतिपूर्ण और जिम्मेदारी से हल निकालने की अपील करता है। ब्रूस ने कहा, 'हम यह भी कहना चाहते हैं कि इस समय सबसे अहम बात यह है कि फोन कॉल हुई है और हम दोनों सरकारों के साथ कई स्तरों की बातचीत कर रहे हैं। हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि क्या बातचीत हुई या हमने क्या संदेश दिया।'

ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत ने किया नाकाम, सारे सैन्य स्टेशन पूरी तरह सुरक्षित

आतंकवाद को बढ़ाने के प्रयास का दृढ़ता से देंगे जवाब: जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी समकक्ष रुबियो के साथ हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की सराहना की। साथ ही सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लक्षित और संतुलित कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जयशंकर ने रुबियो से कहा कि भारत आतंकवाद को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से जवाब देगा। 

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed