{"_id":"68e478772b82a560f906103a","slug":"us-trump-to-meet-canadian-pm-finland-s-president-congratulates-japan-s-pm-in-waiting-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"US: कनाडा के प्रधानमंत्री और फिनलैंड के राष्ट्रपति से मिलेंगे ट्रंप; जापान की भावी पीएम ताकाइची को दी बधाई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: कनाडा के प्रधानमंत्री और फिनलैंड के राष्ट्रपति से मिलेंगे ट्रंप; जापान की भावी पीएम ताकाइची को दी बधाई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 07 Oct 2025 07:48 AM IST
सार
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की ये मुलाकातें अमेरिकी विदेश नीति के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं। कनाडा और फिनलैंड, दोनों देश अमेरिका के करीबी सहयोगी हैं। वहीं जापान के साथ ट्रंप ने अपने कार्यकाल में कई बार रक्षा और व्यापारिक साझेदारी पर जोर दिया है। इससे माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन अपने पुराने सहयोगियों के साथ रिश्तों को फिर मजबूत करने की दिशा में सक्रिय है।
विज्ञापन
कैरोलिन लेविट, अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते दो बड़े अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। इसमें कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने जापान की भावी प्रधानमंत्री साने ताकाइची को उनकी जीत पर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें - UN: क्या महिलाओं के बिना शांति स्थापना संभव है? महिला शांति-सुरक्षा पर UNSC की खुली बहस में भारत का तीखा सवाल
क्या है ट्रंप का कार्यक्रम?
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने सोमवार को बताया कि ट्रंप मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से व्हाइट हाउस में औपचारिक बैठक करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वे अपने आठवें कैबिनेट की बैठक करेंगे और उसी दिन दोपहर को उनकी फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब से भी मुलाकात होगी। लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का कल व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे। गुरुवार को वे अपने कैबिनेट की बैठक करेंगे, और फिर फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब के साथ बैठक करेंगे।'
'कनाडा बिकाऊ नहीं': कार्नी का ट्रंप को जवाब
बता दें कि कुछ महीने पहले मई में जब ट्रंप और कार्नी की मुलाकात हुई थी, तब दोनों के बीच थोड़ा तीखा संवाद हुआ था। इस दौरान ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। इस पर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने सीधा जवाब दिया, 'रियल एस्टेट की तरह कुछ जगहें बिकाऊ नहीं होतीं। कनाडा भी बिकाऊ नहीं है, और कभी नहीं होगा।' इस पर भी ट्रंप ने अपनी बात से पीछे नहीं हटते हुए कहा, 'समय बताएगा। मैं 'कभी नहीं' पर विश्वास नहीं करता। कई बार जो चीजें नामुमकिन लगती हैं, वे दोस्ताना तरीके से मुमकिन हो जाती हैं।'
जापान की नई महिला प्रधानमंत्री को दी बधाई
उन्होंने बताया कि ट्रंप ने जापान की नई नेता साने ताकाइची को भी बधाई दी है। लेविट ने बताया कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे कहा है कि मैं जापान को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपनी अगली प्रधानमंत्री का चुनाव किया है। वह एक बेहद सम्मानित और समझदार नेता हैं, जो हमारे महान सहयोगी देश जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।'
यह भी पढ़ें - गाजा युद्ध के दो साल: तबाही के बीच शांति की जागी उम्मीद, मिस्र में इस्राइल-हमास की अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू
जापान में इतिहास रचने जा रहीं साने ताकाइची
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जापान की भावी प्रधानमंत्री साने ताकाइची को 'बुद्धिमान और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला' बताया। उन्होंने कहा कि वे जापान के 'अद्भुत लोगों' को भी बधाई देते हैं। बता दें कि सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से ताकाइची के चुने जाने के बाद वे जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं, जो देश के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - UN: क्या महिलाओं के बिना शांति स्थापना संभव है? महिला शांति-सुरक्षा पर UNSC की खुली बहस में भारत का तीखा सवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है ट्रंप का कार्यक्रम?
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने सोमवार को बताया कि ट्रंप मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से व्हाइट हाउस में औपचारिक बैठक करेंगे। इसके बाद गुरुवार को वे अपने आठवें कैबिनेट की बैठक करेंगे और उसी दिन दोपहर को उनकी फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब से भी मुलाकात होगी। लेविट ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का कल व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे। गुरुवार को वे अपने कैबिनेट की बैठक करेंगे, और फिर फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब के साथ बैठक करेंगे।'
'कनाडा बिकाऊ नहीं': कार्नी का ट्रंप को जवाब
बता दें कि कुछ महीने पहले मई में जब ट्रंप और कार्नी की मुलाकात हुई थी, तब दोनों के बीच थोड़ा तीखा संवाद हुआ था। इस दौरान ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा था कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। इस पर कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने सीधा जवाब दिया, 'रियल एस्टेट की तरह कुछ जगहें बिकाऊ नहीं होतीं। कनाडा भी बिकाऊ नहीं है, और कभी नहीं होगा।' इस पर भी ट्रंप ने अपनी बात से पीछे नहीं हटते हुए कहा, 'समय बताएगा। मैं 'कभी नहीं' पर विश्वास नहीं करता। कई बार जो चीजें नामुमकिन लगती हैं, वे दोस्ताना तरीके से मुमकिन हो जाती हैं।'
जापान की नई महिला प्रधानमंत्री को दी बधाई
उन्होंने बताया कि ट्रंप ने जापान की नई नेता साने ताकाइची को भी बधाई दी है। लेविट ने बताया कि, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे कहा है कि मैं जापान को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपनी अगली प्रधानमंत्री का चुनाव किया है। वह एक बेहद सम्मानित और समझदार नेता हैं, जो हमारे महान सहयोगी देश जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं।'
यह भी पढ़ें - गाजा युद्ध के दो साल: तबाही के बीच शांति की जागी उम्मीद, मिस्र में इस्राइल-हमास की अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू
जापान में इतिहास रचने जा रहीं साने ताकाइची
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जापान की भावी प्रधानमंत्री साने ताकाइची को 'बुद्धिमान और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली महिला' बताया। उन्होंने कहा कि वे जापान के 'अद्भुत लोगों' को भी बधाई देते हैं। बता दें कि सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से ताकाइची के चुने जाने के बाद वे जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं, जो देश के राजनीतिक इतिहास में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।