सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US vs Canada tariff war despite Trump relief Canada will not give concession to America says Trudeau govt

US vs Canada: टैरिफ पर ट्रंप की रियायत से नहीं पिघले ट्रूडो, अमेरिका के खिलाफ टैरिफ में कनाडा नहीं देगा छूट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, टोरंटो Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 07 Mar 2025 04:33 AM IST
सार

कनाडा और अमेरिका के बीच इन दिनों टैरिफ को लेकर जंग देखने को मिल रहा है। इसी बीच कनाडा के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित करने के बावजूद, कनाडा द्वारा अमेरिका के खिलाफ लगाए गए जवाबी टैरिफ अभी भी लागू रहेंगे।

विज्ञापन
US vs Canada tariff war despite Trump relief Canada will not give concession to America says Trudeau govt
डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी और कनाडा के बीच जारी टैरिफ जंग के बीट कनाडा ने अमेरिका के छूट के बावजूद टैरिफ मामले में राहत नहीं दी है। कनाडा के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित करने के बावजूद, कनाडा द्वारा अमेरिका के खिलाफ लगाए गए जवाबी टैरिफ अभी भी लागू रहेंगे।

Trending Videos

बता दें कि बीते दिनों ट्रंप ने एक महीने के लिए कनाडा और मैक्सिको से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को स्थगित कर दिया था, लेकिन कनाडा के अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके जवाबी टैरिफ, जो $30 बिलियन (यूएस$21 बिलियन) के थे, अभी भी प्रभावी रहेंगे। इन टैरिफों में अमेरिकी संतरे के रस, मूंगफली का मक्खन, कॉफी, जूते, सौंदर्य प्रसाधन, मोटरसाइकिल और कुछ कागज उत्पाद शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

कनाडा के प्रीमियर का बयान
कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि उनका प्रांत 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ताओं से बिजली पर 25 प्रतिशत अधिक शुल्क लेगा। फोर्ड ने कहा कि जब तक टैरिफ का खतरा जारी रहेगा, ओंटारियो का टैरिफ लागू रहेगा। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने भी कहा कि उनका प्रांत अमेरिकी वाणिज्यिक ट्रकों पर शुल्क लगाने का कानून पेश करेगा।

ट्रूडो का बयान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कनाडा और अमेरिका व्यापार युद्ध में उलझे रहेंगे। ट्रंप ने यूएसएमसीए व्यापार समझौते का पालन करने वाले कनाडा और मेक्सिको से आयात को एक महीने के लिए टैरिफ से बाहर रखा है, लेकिन कनाडा से आयात किए जाने वाले 62 प्रतिशत उत्पादों पर अभी भी नए टैरिफ लगाए जाएंगे।

ट्रंप ने शुरू किया व्यपार युद्ध
ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों—कनाडा, मेक्सिको और चीन—के खिलाफ टैरिफ लगाकर एक नया व्यापार युद्ध शुरू किया था, जिसके बाद इन देशों ने जवाबी कार्रवाई की और वित्तीय बाजारों में हलचल मचा दी।

अमेरिका में इन चिजों की आपूर्ति करता है कनाडा
कनाडा, जो अमेरिका को स्टील, एल्युमीनियम और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, ने अमेरिका के खिलाफ तीन सप्ताह में 125 बिलियन डॉलर (87 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। हालांकि ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका को कनाडा की जरूरत नहीं है, लेकिन कनाडा से अमेरिका को प्रतिदिन खपत होने वाले तेल का एक चौथाई हिस्सा मिलता है, और अमेरिका के कच्चे तेल के आयात का 60 प्रतिशत भी कनाडा से आता है।

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed