US vs Canada: टैरिफ पर ट्रंप की रियायत से नहीं पिघले ट्रूडो, अमेरिका के खिलाफ टैरिफ में कनाडा नहीं देगा छूट
कनाडा और अमेरिका के बीच इन दिनों टैरिफ को लेकर जंग देखने को मिल रहा है। इसी बीच कनाडा के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित करने के बावजूद, कनाडा द्वारा अमेरिका के खिलाफ लगाए गए जवाबी टैरिफ अभी भी लागू रहेंगे।
विस्तार
अमेरिकी और कनाडा के बीच जारी टैरिफ जंग के बीट कनाडा ने अमेरिका के छूट के बावजूद टैरिफ मामले में राहत नहीं दी है। कनाडा के एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित करने के बावजूद, कनाडा द्वारा अमेरिका के खिलाफ लगाए गए जवाबी टैरिफ अभी भी लागू रहेंगे।
बता दें कि बीते दिनों ट्रंप ने एक महीने के लिए कनाडा और मैक्सिको से आयातित अधिकांश वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ को स्थगित कर दिया था, लेकिन कनाडा के अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके जवाबी टैरिफ, जो $30 बिलियन (यूएस$21 बिलियन) के थे, अभी भी प्रभावी रहेंगे। इन टैरिफों में अमेरिकी संतरे के रस, मूंगफली का मक्खन, कॉफी, जूते, सौंदर्य प्रसाधन, मोटरसाइकिल और कुछ कागज उत्पाद शामिल हैं।
US President Donald J. Trump posts, "Believe it or not, despite the terrible job he’s done for Canada, I think that Justin Trudeau is using the Tariff problem, which he has largely caused, in order to run again for Prime Minister. So much fun to watch!" pic.twitter.com/7bJmNMWvYq
— ANI (@ANI) March 6, 2025
कनाडा के प्रीमियर का बयान
कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने कहा कि उनका प्रांत 1.5 मिलियन अमेरिकी उपभोक्ताओं से बिजली पर 25 प्रतिशत अधिक शुल्क लेगा। फोर्ड ने कहा कि जब तक टैरिफ का खतरा जारी रहेगा, ओंटारियो का टैरिफ लागू रहेगा। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी ने भी कहा कि उनका प्रांत अमेरिकी वाणिज्यिक ट्रकों पर शुल्क लगाने का कानून पेश करेगा।
ट्रूडो का बयान
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कनाडा और अमेरिका व्यापार युद्ध में उलझे रहेंगे। ट्रंप ने यूएसएमसीए व्यापार समझौते का पालन करने वाले कनाडा और मेक्सिको से आयात को एक महीने के लिए टैरिफ से बाहर रखा है, लेकिन कनाडा से आयात किए जाने वाले 62 प्रतिशत उत्पादों पर अभी भी नए टैरिफ लगाए जाएंगे।
https://twitter.com/
— ANI (@ANI) https://twitter.com/ANI/hashtag/WATCH?src=hash& ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH a> | On delaying some tariffs on Mexico and Canada, US President Donald Trump says, "Those are happening next week, and the big one will be on April 2nd when reciprocal tariffs. Canada is a high-tariff nation. Canada charges us 250% for our milk products and other products… https://t.co/zfkLDqekZh" >pic.twitter.com/zfkLDqekZh a> status/1897779187534250335? ref_src=twsrc%5Etfw">March 6, 2025
ट्रंप ने शुरू किया व्यपार युद्ध
ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिका के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों—कनाडा, मेक्सिको और चीन—के खिलाफ टैरिफ लगाकर एक नया व्यापार युद्ध शुरू किया था, जिसके बाद इन देशों ने जवाबी कार्रवाई की और वित्तीय बाजारों में हलचल मचा दी।
अमेरिका में इन चिजों की आपूर्ति करता है कनाडा
कनाडा, जो अमेरिका को स्टील, एल्युमीनियम और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, ने अमेरिका के खिलाफ तीन सप्ताह में 125 बिलियन डॉलर (87 बिलियन अमेरिकी डॉलर) का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की योजना बनाई है। हालांकि ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका को कनाडा की जरूरत नहीं है, लेकिन कनाडा से अमेरिका को प्रतिदिन खपत होने वाले तेल का एक चौथाई हिस्सा मिलता है, और अमेरिका के कच्चे तेल के आयात का 60 प्रतिशत भी कनाडा से आता है।
संबंधित वीडियो-
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.