US: 'छह महीने बाद बताऊंगा, देखते हैं कैसे...'; 'अमेरिकी बैन से नुकसान नहीं' वाले पुतिन के दावे पर ट्रंप का तंज
US President Donald Trump: रूसी राष्ट्रपति पुतिन के अमेरिकी प्रतिबंधों का रूसी अर्थव्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा के बयान पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का पलटवार सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि वह ऐसा महसूस करते हैं। मैं अब से छह महीने में आपको इसके बारे में बताऊंगा।
विस्तार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा लगता है तो अच्छा है। लेकिन छह महीने बाद मैं आपको बताऊंगा कि इसका क्या असर हुआ? देखते हैं, आगे क्या होता है। ट्रंप का यह बयान व्हाइट हाउस द्वारा जारी किया गया है, जो अमेरिका और रूस के बीच हालिया आर्थिक प्रतिबंधों की जंग के बीच आया है।
#WATCH | Washington, DC | On Russian President Putin's reported statement that US sanctions won't impact the Russian economy, US President Donald Trump says, "I am glad he feels that way. I'll let you know about it in six months from now. Let's see how it all works out..."… pic.twitter.com/1WUgfxmxSp
— ANI (@ANI) October 23, 2025
दरअसल, अमेरिका ने हाल ही में रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों रॉसनेफ्ट और लुकोइल पर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। इसके बाद यूरोपीय संघ ने भी ऊर्जा, शिपिंग और वित्तीय लेनदेन को निशाना बनाते हुए नए आर्थिक प्रतिबंधों का एलान किया। वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, "अगर आप रूस पर लगे प्रतिबंधों को देखें और पढ़ें, तो वे काफी कड़े हैं। मैंने कुछ अंतरराष्ट्रीय खबरें देखीं जिनमें बताया गया है कि चीन रूस से तेल खरीद कम कर रहा है; हम जानते हैं कि राष्ट्रपति के अनुरोध पर भारत ने भी ऐसा ही किया है।"
VIDEO | Washington, DC: White House Press Secretary Karoline Leavitt says, "If you see and read the sanctions on Russia, they are pretty hefty. I saw some international news that suggests China is scaling back oil purchases from Russia; we know that India has done the same at the… pic.twitter.com/sPTvPGOjwL
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
जानिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बयान?
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के इस कदम को 'बैर बढ़ाने वाली कार्रवाई' (unfriendly act) बताया और चेतावनी दी कि इससे वैश्विक तेल कीमतें बढ़ सकती हैं। हालांकि पुतिन ने कुबला कि अमेरिकी प्रतिबंधों के 'कुछ असर' होंगे, लेकिन रूस की अर्थव्यवस्था पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मास्को में पत्रकारों से बात करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि गंभीर अमेरिकी प्रतिबंधों के रूस पर निश्चित परिणाम होंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि इनका उसकी अर्थव्यवस्था पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। पुतिन ने ट्रंप को चेतावनी दी है कि रूसी तेल निर्यात पर अंकुश लगाने की कोशिश वैश्विक तेल बाजारों को अस्थिर कर देगी और अमेरिका के खिलाफ इसका उल्टा असर होगा।
उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों में भेजे जाने वाले हमारे तेल और तेल उत्पादों की मात्रा में भारी कमी से कीमतें बढ़ेंगी। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ताओं को इसका असर महसूस होगा।इसी के साथ पुतिन ने अमेरिकी प्रतिबंधों की निंदा करते हुए इसे एक "अमित्र कार्रवाई" बताया, जो वाशिंगटन के साथ संबंधों को नुकसान पहुंचाएगी और कहा कि मास्को दबाव के आगे नहीं झुकेगा।
फेंटेनाइल तस्करी पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
एक अन्य सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि चीन वेंज़ुएला के रास्ते फेंटेनाइल अमेरिका में भेज रहा है, और इस पर अब भारी 20% टैरिफ लगाया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "वे ऐसा कर रहे हैं। लेकिन अब वे उस पर 20% टैरिफ दे रहे हैं, जिससे अरबों डॉलर का नुकसान हो रहा है। 1 नवंबर से चीन पर यह टैरिफ बढ़कर 157% हो जाएगा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर होगा। ये उनके लिए टिकाऊ नहीं है।"
VIDEO | Washington, DC: On his upcoming meeting with Chinese President Xi Jinping, US President Donald Trump says, "...The first question I am going to ask Chinese President Xi Jinping is about fentanyl; they make $100 million by selling it in our country..."#Fentanyl #USChina… pic.twitter.com/sDoDRECwaT
— Press Trust of India (@PTI_News) October 24, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे बताया कि वह दक्षिण कोरिया में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने वाले हैं और उनकी बातचीत में सबसे पहला मुद्दा फेंटेनाइल का होगा। ट्रंप ने कहा, "मैं राष्ट्रपति शी से मिल रहा हूं। पहला सवाल जो मैं उनसे पूछने जा रहा हूं वह फेंटेनाइल है। वे हमारे देश में फेंटेनाइल बेचकर 100 मिलियन डॉलर कमाते हैं। 20% टैरिफ से उन्हें 100 अरब डॉलर का नुकसान होता है। तो यह एक अच्छा व्यवसाय प्रस्ताव नहीं है। यह उन चीजों में से एक है, जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं। वे ऐसा करने के लिए बहुत बड़ा जुर्माना अदा करते हैं। हम देखेंगे कि अगले सप्ताह के अंत में क्या होता है?"