सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Trump administration strikes against drug traffickers launches major attack on a boat near Colombia

US: ड्रग तस्करों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन का वार, कोलंबिया के पास नाव पर किया बड़ा हमला; दो तस्करों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Fri, 24 Oct 2025 09:53 AM IST
विज्ञापन
सार

ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग तस्करी में लिप्त नाव पर घातक हमला किया। रक्षा मंत्री हेगसेथ ने कहा नाव खुफिया जानकारी पर निशाना बनी। उन्होंने बताया कि नाव में सवार दोनों तस्कर मारे गए और इस कार्रवाई में अमेरिकी जवान सुरक्षित है। 

US Trump administration strikes against drug traffickers launches major attack on a boat near Colombia
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका की ट्रंप प्रशासन ने ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत अमेरिकी प्रशासन ने कोलंबिया के तट के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में ड्रग तस्करी में शामिल एक नाव पर घातक हमला किया। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की और कहा कि यह हमला नार्को टेररिज्म (ड्रग आतंकवाद) के खिलाफ अमेरिका के अभियान का हिस्सा है।

Trending Videos

यह अमेरिका का आठवां हमला था और पहली बार करिबीय के बाहर, यानी प्रशांत महासागर की ओर किया गया। इससे पहले के सात हमले करिबीय सागर में हुए थे। इसको लेकर हेगसेथ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर हमने एक नाव पर हमला किया जो एक आतंकी संगठन चला रहा था और नशे की तस्करी कर रहा था। दोनों तस्कर मारे गए और अमेरिकी बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

अमेरिकी खुफिया विभाग ने दी थी जानकारी 
हेगसेथ ने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पहले से पता था कि यह नाव ड्रग्स से भरी हुई है और तस्करी के जाने-पहचाने रास्ते से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि हम इन विदेशी आतंकी संगठनों से वैसे ही निपटेंगे जैसे हमने अल-कायदा से निपटा, हम उन्हें ढूंढेंगे, उनके नेटवर्क का नक्शा बनाएंगे और उन्हें खत्म करेंगे।


ये भी पढ़ें:- Canada: स्टेलेंटिस और जनरल मोटर्स ने कनाडा में प्रोडक्शन यूनिट बंद की, कार्नी सरकार ने कार आयात पर टैरिफ लगाया

बता दें कि अब तक अमेरिकी हमलों में कम से कम 34 लोग मारे जा चुके हैं। ट्रंप प्रशासन ने कांग्रेस को बताया है कि अमेरिका अब ड्रग कार्टेल्स के साथ सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में है, क्योंकि ये संगठन अमेरिका में हर साल हजारों लोगों की जान ले रहे हैं।

कोलंबिया के राष्ट्रपति पर ट्रंप का हमला
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने पेट्रो को गैरकानूनी ड्रग नेता कहा। साथ ही आरोप लगाया कि पेट्रो देश में ड्रग उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं। ट्रंप ने ऐलान किया कि अब अमेरिका कोलंबिया को कोई आर्थिक मदद या सब्सिडी नहीं देगा।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा कि ड्रग कारोबार अब कोलंबिया का सबसे बड़ा धंधा बन गया है और पेट्रो इसे रोकने के लिए कुछ नहीं कर रहे। अमेरिका ने उन्हें लंबे समय से मदद दी है, जो अब खत्म की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- US: वेनेजुएला-अमेरिका के बीच बढ़ा तनाव, सीमा पर नजर आए B-1 बमवर्षक, ट्रंप बोले- ड्रग माफियाओं पर करेंगे हमला

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed