सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News Hindi Updates Asia Europe US UK UN West Asia Nigeria Lithuania Politics Crime and Global events

Update: पाकिस्तान के केपीके में दो धमाके, तीन पुलिसकर्मियों की मौत; लंदन- यूरोपीय नेताओं संग जेलेंस्की की बैठक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला। Published by: ज्योति भास्कर Updated Fri, 24 Oct 2025 03:53 PM IST
विज्ञापन
World News Hindi Updates Asia Europe US UK UN West Asia Nigeria Lithuania Politics Crime and Global events
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : amar ujala graphics
विज्ञापन
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू शहर में शुक्रवार को हुए दोहरे धमाकों में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, पहला धमाका एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया था। पहले विस्फोट के बाद जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच रहे थे, तभी दूसरा धमाका हुआ। इस हमले में हंगू के पुलिस ऑपरेशंस के सुपरिंटेंडेंट असद जुबैर गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Trending Videos


खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमलों में हाल के महीनों में वृद्धि हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी संगठन सीमावर्ती इलाकों में फिर सक्रिय हो रहे हैं और पुलिस पर हमले उनके बढ़ते आत्मविश्वास का संकेत हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


नाइजीरिया में 50 से अधिक बोको हरम आतंकी ढेर
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया की सेना ने देश के उत्तरपूर्व में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमलों के जवाब में 50 से अधिक बोको हरम आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता सानी उबा के अनुसार, गुरुवार सुबह बोर्नो और योबे राज्यों में आतंकवादियों ने सैन्य ठिकानों पर एक साथ हमला किया। जमीन और वायु हमलों के संयोजन से सेना ने उन आतंकवादियों को पराजित किया, जो उत्तरी कैमरून और योबे राज्य के कटरको गांव से हमले कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि घायल आतंकवादियों के पीछे जमीन और वायु सेना संयुक्त रूप से अभी भी कार्रवाई कर रही है। पिछले महीने बोको हरम ने दरुल जमाल गांव में रात के समय हमला कर कम से कम 60 लोगों को मार डाला था। बोको हरम ने 2009 में पश्चिमी शिक्षा और अपने कट्टर इस्लामी कानून को लागू करने के लिए हथियार उठाए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस संघर्ष में करीब 35,000 नागरिक मारे गए और 20 लाख से अधिक विस्थापित हुए। समूह 2021 में अपने नेता अबूबकर शेखाऊ की मौत के बाद दो हिस्सों में बंट गया।

दुबई में दिवाली जश्न के दौरान भारतीय छात्र की हार्ट अटैक से मौत
दुबई में दीपावली जश्न के दौरान एक 18 वर्षीय भारतीय छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। गल्फ न्यूज ने बुधवार को बताया कि मिडलसेक्स विश्वविद्यालय दुबई में बीबीए मार्केटिंग का छात्र वैष्णव कृष्णकुमार मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सिटी में जश्न के दौरान गिर गया था। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि वैष्णव को दिल की कोई ज्ञात समस्या नहीं थी।

अमेरिकी विदेश विभाग में सहायक सचिव बने भारतवंशी पॉल कपूर
भारतीय-अमेरिकी लेखक और सुरक्षा विशेषज्ञ पॉल कपूर ने अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) के नए सहायक सचिव के रूप में शपथ ली है। ब्यूरो ने बुधवार देर रात एक सोशल मीडिया में यह घोषणा की। कूपर ने डोनाल्ड लू का स्थान लिया है। कपूर भारत-पाकिस्तान समेत अन्य एशियाई देशों में अमेरिका की कूटनीतिक भागीदारी और रणनीतिक साझेदारियों की देखरेख करेंगे।

बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने 11 आतंकवादियों को मार गिराया
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नोश्की में गश्त के दौरान अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर, केच इलाके में बारूदी सुरंग में विस्फोट से एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया, जिसमें 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।

रूसी ड्रोन हमले में यूक्रेन के दो टीवी चैनल पत्रकारों की मौत
यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्क में एक रूसी ड्रोन हमले में यूक्रेन के पत्रकारों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान यूक्रेन के सरकारी स्वामित्व वाले फ्रीडम टेलीविजन चैनल की ओलेना हुबानोवा और येवहेन कर्माजिन के रूप में हुई। रूसी भाषा में प्रसारित होने वाले इस चैनल ने दोनों पत्रकारों की मौत की पुष्टि की है और बताया है कि हमले के समय वे पेट्रोल पंप पर एक कार में थे। इस दौरान शक्तिशाली ड्रोन ने हमला किया, जिसका इस्तेमाल अक्सर टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ किया जाता है।

न्यूजीलैंड के तट पर फंसने से 27 पायलट व्हेलों की मौत
न्यूजीलैंड के ट्विलाइट तट पर फंसने से दो दर्जन से अधिक पायलट व्हेलों की मौत हो गई। संरक्षण विभाग ने सोमवार को 29 व्हेलों के एक समूह का पता लगाया था, जो तट पर फंसा था। नॉर्दर्न एडवोकेट ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में बताया कि 27 व्हेलों की मौत हो चुकी है। व्हेलों की हालत और ज्वार संबंधी कारकों के कारण अब तक बचाव अभियान शुरू नहीं किया जा सका है। संरक्षण विभाग ने कहा कि नगाती कुरी लोगों ने यहां माओरी आध्यात्मिक प्रतिबंध लागू किया गया। इसलिए अब स्थानीय जनजातियों के सहयोग से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा।

ट्रंप ने बिनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ को माफ किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ को क्षमादान दे दिया है। झाओ ने पहले ट्रंप से क्षमा याचना की थी। वह वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से जुड़े हैं, जो ट्रंप और उनके बेटों ने सितंबर में शुरू किया था। ट्रंप ने इस परियोजना से पिछले वर्ष 57 मिलियन डॉलर से अधिक कमाए। झाओ को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए सजा मिली थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने क्रिप्टो उद्योग को निशाना बनाने के लिए झाओ पर कार्रवाई की थी। झाओ ने अदालत में अपनी गलती स्वीकार की और खेद जताया।

इराक में जल्द होंगे संसदीय चुनाव, ईरान-अमेरिका के बीच संतुलन साधने की चुनौती में फंसी सरकार
इराक कुछ ही हफ्तों में संसदीय चुनाव की तैयारी में है, जो देश की राजनीति और मध्य पूर्व की नाजुक स्थिति पर बड़ा असर डालेंगे। चुनाव 11 नवंबर को होने हैं। गाजा में युद्धविराम के बाद भले ही तनाव कुछ कम हुआ हो, लेकिन इज़रायल और ईरान के बीच फिर से संघर्ष छिड़ने की आशंका बनी हुई है। इराक ने जून में हुए इज़रायल-ईरान युद्ध के दौरान तटस्थ रहकर खुद को दूर रखा था।

इस बीच, अमेरिका इराक पर दबाव बना रहा है कि वह अपने देश में ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों की गतिविधियों पर लगाम लगाए। प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी, जो 2022 में ईरान समर्थक दलों के सहयोग से सत्ता में आए थे, अब तेहरान और वाशिंगटन के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले चुनाव तय करेंगे कि क्या उन्हें दूसरा कार्यकाल मिलेगा, जो अब तक इराकी प्रधानमंत्रियों के लिए दुर्लभ रहा है।

पाकिस्तान में आठ टीटीपी आतंकी ढेर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस ने टीटीपी के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए एक ऑपरेशन में अशांत खैबर पख्तूनख्वा राज्य में आठ TTP आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। यह ऑपरेशन लक्की मरवत जिले के वांडा शेख अल्लाह इलाके में किया गया। एक अन्य घटना में, शुक्रवार को अज्ञात हमलावरों ने दक्षिण वजीरिस्तान से सटे टैंक जिले में एक नए बने लड़कियों के सरकारी प्राइमरी स्कूल को बम से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना सियाल गुल कोरोना के गारा बुद्धा गांव में हुई। ब्लास्ट के समय बिल्डिंग खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सुरक्षा अधिकारियों को शक है कि इस इलाके में शिक्षा और साक्षरता, खासकर लड़कियों की शिक्षा को बाधित करने वाले आतंकवादियों ने इन घटना को अंजाम दिया है। अभी तक किसी भी ग्रुप ने स्कूल पर बमबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है। गुरुवार को प्रकाशित काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद के कारण 298 लोगों की मौत हो चुकी है।

कनाडा सरकार ने दिवाली पर डाक टिकट जारी किया

कनाडा सरकार ने देश की बहुसांस्कृतिक पहचान का जश्न मनाने के लिए दिवाली थीम वाला एक नया डाक टिकट जारी किया है। शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में, ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने दिवाली मनाने के लिए पारंपरिक रंगोली पैटर्न वाले स्टैम्प को जारी करने के लिए कनाडा के डाक विभाग को धन्यवाद दिया। हाल ही में एक प्रेस रिलीज में कनाडा डाक विभाग ने कहा, 'देश की सांस्कृतिक विविधता को पहचानते हुए हमें दिवाली पर डाक टिकट जारी करने पर गर्व है। दिवाली कनाडा और दुनियाभर के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों और अन्य समुदायों द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है।


कनाडा डाक विभाग 2017 से सालाना दिवाली थीम वाले स्टैम्प जारी कर रहा है। 2025 का यह स्टैम्प भारतीय मूल की कलाकार रितु कनाल द्वारा डिज़ाइन किया गया है, इसमें एक रंगोली पैटर्न की छवि है और इसमें हिंदी और अंग्रेजी में दिवाली लिखा हुआ है। भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, करीब 18 लाख इंडो-कैनेडियन और लगभग 10 लाख अनिवासी भारतीयों के साथ, कनाडा विदेशों में सबसे बड़े भारतीय डायस्पोरा में से एक है।

 

लिथुआनिया का आरोप- वायुसीमा में घुसे रूसी सैन्य विमान
बाल्टिक देशों में शुमार लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानास नाउसैदा ने कहा कि रूसी सैन्य विमानों ने संक्षिप्त रूप से लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसे उन्होंने यूरोपीय संघ और NATO सदस्य देश की क्षेत्रीय अखंडता का स्पष्ट उल्लंघन बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि लिथुआनिया की राजधानी विल्नियस में रूसी दूतावास के प्रतिनिधियों को बुलाकर इस उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया जाएगा। स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम लगभग 6 बजे, दो रूसी सैन्य विमान—SU-30 और IL-78—लगभग 700 मीटर तक लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए और लगभग 18 सेकंड बाद वापस चले गए। लिथुआनियाई सशस्त्र बलों का मानना है कि ये विमान संभवतः पड़ोसी रूसी क्षेत्रों, कालिनिनग्राद में ईंधन भरने के अभ्यास के लिए आए थे। NATO के तहत तैनात दो स्पेनिश लड़ाकू विमानों को तुरंत क्षेत्र में भेजा गया।

भारतवंशी इतिहासकार सुनील को ब्रिटिश एकेडमी बुक पुरस्कार
ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज इस साल 46 साल के भारतीय मूल के इतिहासकार सुनील अमृत की किताब 'द बर्निंग अर्थ: एन एनवायरनमेंटल हिस्ट्री ऑफ द लास्ट 500 इयर्स’ के नाम रहा। दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक किताबों को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत 25,000 पाउंड दिए जाते हैं। अमृत की इस किताब को बुधवार शाम को लंदन में ब्रिटिश एकेडमी में हुए समारोह में पुरस्कृत किया गया। 

लंदन में यूरोपीय नेताओं संग जेलेंस्की की बैठक
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें रूस के खिलाफ जारी युद्ध और भविष्य की सैन्य सहायता पर चर्चा होगी। इस बैठक की मेजबानी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर कर रहे हैं। बैठक में यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने, ऊर्जा ढांचे की सुरक्षा और लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, 'कोएलिशन ऑफ द विलिंग' नाम के समूह भविष्य में यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त भरोसेमंद बल बनाने के विचार पर भी चर्चा करेगा।

नाटो प्रमुख मार्क रूटे, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ बैठक में शामिल होंगे। बैठक का मकसद रूस पर दबाव बढ़ाना है ताकि वह युद्ध खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े। हालांकि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक किसी शांति समझौते के लिए तैयार नहीं दिखे हैं। इस बीच, रूस और यूक्रेन दोनों ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले लगातार जारी हैं, जिससे दोनों देशों में भारी जनहानि और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंच रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed