Update: पाकिस्तान के केपीके में दो धमाके, तीन पुलिसकर्मियों की मौत; लंदन- यूरोपीय नेताओं संग जेलेंस्की की बैठक
खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक किसी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तान में सुरक्षा बलों पर हमलों में हाल के महीनों में वृद्धि हुई है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकवादी संगठन सीमावर्ती इलाकों में फिर सक्रिय हो रहे हैं और पुलिस पर हमले उनके बढ़ते आत्मविश्वास का संकेत हैं।
नाइजीरिया में 50 से अधिक बोको हरम आतंकी ढेर
पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया की सेना ने देश के उत्तरपूर्व में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमलों के जवाब में 50 से अधिक बोको हरम आतंकवादियों को मार गिराया। सेना के प्रवक्ता सानी उबा के अनुसार, गुरुवार सुबह बोर्नो और योबे राज्यों में आतंकवादियों ने सैन्य ठिकानों पर एक साथ हमला किया। जमीन और वायु हमलों के संयोजन से सेना ने उन आतंकवादियों को पराजित किया, जो उत्तरी कैमरून और योबे राज्य के कटरको गांव से हमले कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि घायल आतंकवादियों के पीछे जमीन और वायु सेना संयुक्त रूप से अभी भी कार्रवाई कर रही है। पिछले महीने बोको हरम ने दरुल जमाल गांव में रात के समय हमला कर कम से कम 60 लोगों को मार डाला था। बोको हरम ने 2009 में पश्चिमी शिक्षा और अपने कट्टर इस्लामी कानून को लागू करने के लिए हथियार उठाए। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस संघर्ष में करीब 35,000 नागरिक मारे गए और 20 लाख से अधिक विस्थापित हुए। समूह 2021 में अपने नेता अबूबकर शेखाऊ की मौत के बाद दो हिस्सों में बंट गया।
दुबई में दीपावली जश्न के दौरान एक 18 वर्षीय भारतीय छात्र की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। गल्फ न्यूज ने बुधवार को बताया कि मिडलसेक्स विश्वविद्यालय दुबई में बीबीए मार्केटिंग का छात्र वैष्णव कृष्णकुमार मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सिटी में जश्न के दौरान गिर गया था। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार ने बताया कि वैष्णव को दिल की कोई ज्ञात समस्या नहीं थी।
भारतीय-अमेरिकी लेखक और सुरक्षा विशेषज्ञ पॉल कपूर ने अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो (एससीए) के नए सहायक सचिव के रूप में शपथ ली है। ब्यूरो ने बुधवार देर रात एक सोशल मीडिया में यह घोषणा की। कूपर ने डोनाल्ड लू का स्थान लिया है। कपूर भारत-पाकिस्तान समेत अन्य एशियाई देशों में अमेरिका की कूटनीतिक भागीदारी और रणनीतिक साझेदारियों की देखरेख करेंगे।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नोश्की में गश्त के दौरान अज्ञात हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उधर, केच इलाके में बारूदी सुरंग में विस्फोट से एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अभियान चलाया, जिसमें 11 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
यूक्रेन के पूर्वी शहर क्रामाटोर्स्क में एक रूसी ड्रोन हमले में यूक्रेन के पत्रकारों की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान यूक्रेन के सरकारी स्वामित्व वाले फ्रीडम टेलीविजन चैनल की ओलेना हुबानोवा और येवहेन कर्माजिन के रूप में हुई। रूसी भाषा में प्रसारित होने वाले इस चैनल ने दोनों पत्रकारों की मौत की पुष्टि की है और बताया है कि हमले के समय वे पेट्रोल पंप पर एक कार में थे। इस दौरान शक्तिशाली ड्रोन ने हमला किया, जिसका इस्तेमाल अक्सर टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के खिलाफ किया जाता है।
न्यूजीलैंड के ट्विलाइट तट पर फंसने से दो दर्जन से अधिक पायलट व्हेलों की मौत हो गई। संरक्षण विभाग ने सोमवार को 29 व्हेलों के एक समूह का पता लगाया था, जो तट पर फंसा था। नॉर्दर्न एडवोकेट ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में बताया कि 27 व्हेलों की मौत हो चुकी है। व्हेलों की हालत और ज्वार संबंधी कारकों के कारण अब तक बचाव अभियान शुरू नहीं किया जा सका है। संरक्षण विभाग ने कहा कि नगाती कुरी लोगों ने यहां माओरी आध्यात्मिक प्रतिबंध लागू किया गया। इसलिए अब स्थानीय जनजातियों के सहयोग से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा।
ट्रंप ने बिनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ को माफ किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस के संस्थापक चांगपेंग झाओ को क्षमादान दे दिया है। झाओ ने पहले ट्रंप से क्षमा याचना की थी। वह वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल से जुड़े हैं, जो ट्रंप और उनके बेटों ने सितंबर में शुरू किया था। ट्रंप ने इस परियोजना से पिछले वर्ष 57 मिलियन डॉलर से अधिक कमाए। झाओ को मनी लॉन्ड्रिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के लिए सजा मिली थी। व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन प्रशासन ने क्रिप्टो उद्योग को निशाना बनाने के लिए झाओ पर कार्रवाई की थी। झाओ ने अदालत में अपनी गलती स्वीकार की और खेद जताया।
इराक में जल्द होंगे संसदीय चुनाव, ईरान-अमेरिका के बीच संतुलन साधने की चुनौती में फंसी सरकार
इराक कुछ ही हफ्तों में संसदीय चुनाव की तैयारी में है, जो देश की राजनीति और मध्य पूर्व की नाजुक स्थिति पर बड़ा असर डालेंगे। चुनाव 11 नवंबर को होने हैं। गाजा में युद्धविराम के बाद भले ही तनाव कुछ कम हुआ हो, लेकिन इज़रायल और ईरान के बीच फिर से संघर्ष छिड़ने की आशंका बनी हुई है। इराक ने जून में हुए इज़रायल-ईरान युद्ध के दौरान तटस्थ रहकर खुद को दूर रखा था।
इस बीच, अमेरिका इराक पर दबाव बना रहा है कि वह अपने देश में ईरान समर्थित सशस्त्र समूहों की गतिविधियों पर लगाम लगाए। प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी, जो 2022 में ईरान समर्थक दलों के सहयोग से सत्ता में आए थे, अब तेहरान और वाशिंगटन के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। आने वाले चुनाव तय करेंगे कि क्या उन्हें दूसरा कार्यकाल मिलेगा, जो अब तक इराकी प्रधानमंत्रियों के लिए दुर्लभ रहा है।
पाकिस्तान में आठ टीटीपी आतंकी ढेर
कनाडा सरकार ने दिवाली पर डाक टिकट जारी किया
कनाडा डाक विभाग 2017 से सालाना दिवाली थीम वाले स्टैम्प जारी कर रहा है। 2025 का यह स्टैम्प भारतीय मूल की कलाकार रितु कनाल द्वारा डिज़ाइन किया गया है, इसमें एक रंगोली पैटर्न की छवि है और इसमें हिंदी और अंग्रेजी में दिवाली लिखा हुआ है। भारतीय उच्चायोग की वेबसाइट के अनुसार, करीब 18 लाख इंडो-कैनेडियन और लगभग 10 लाख अनिवासी भारतीयों के साथ, कनाडा विदेशों में सबसे बड़े भारतीय डायस्पोरा में से एक है।
बाल्टिक देशों में शुमार लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानास नाउसैदा ने कहा कि रूसी सैन्य विमानों ने संक्षिप्त रूप से लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसे उन्होंने यूरोपीय संघ और NATO सदस्य देश की क्षेत्रीय अखंडता का स्पष्ट उल्लंघन बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि लिथुआनिया की राजधानी विल्नियस में रूसी दूतावास के प्रतिनिधियों को बुलाकर इस उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया जाएगा। स्थानीय समयानुसार गुरुवार शाम लगभग 6 बजे, दो रूसी सैन्य विमान—SU-30 और IL-78—लगभग 700 मीटर तक लिथुआनिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किए और लगभग 18 सेकंड बाद वापस चले गए। लिथुआनियाई सशस्त्र बलों का मानना है कि ये विमान संभवतः पड़ोसी रूसी क्षेत्रों, कालिनिनग्राद में ईंधन भरने के अभ्यास के लिए आए थे। NATO के तहत तैनात दो स्पेनिश लड़ाकू विमानों को तुरंत क्षेत्र में भेजा गया।
ब्रिटिश एकेडमी बुक प्राइज इस साल 46 साल के भारतीय मूल के इतिहासकार सुनील अमृत की किताब 'द बर्निंग अर्थ: एन एनवायरनमेंटल हिस्ट्री ऑफ द लास्ट 500 इयर्स’ के नाम रहा। दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक किताबों को दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत 25,000 पाउंड दिए जाते हैं। अमृत की इस किताब को बुधवार शाम को लंदन में ब्रिटिश एकेडमी में हुए समारोह में पुरस्कृत किया गया।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को लंदन में यूरोपीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें रूस के खिलाफ जारी युद्ध और भविष्य की सैन्य सहायता पर चर्चा होगी। इस बैठक की मेजबानी ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर कर रहे हैं। बैठक में यूक्रेन की वायु रक्षा को मजबूत करने, ऊर्जा ढांचे की सुरक्षा और लंबी दूरी की मिसाइलों की आपूर्ति जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा, 'कोएलिशन ऑफ द विलिंग' नाम के समूह भविष्य में यूक्रेन की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त भरोसेमंद बल बनाने के विचार पर भी चर्चा करेगा।
नाटो प्रमुख मार्क रूटे, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन और नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ बैठक में शामिल होंगे। बैठक का मकसद रूस पर दबाव बढ़ाना है ताकि वह युद्ध खत्म करने की दिशा में आगे बढ़े। हालांकि, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब तक किसी शांति समझौते के लिए तैयार नहीं दिखे हैं। इस बीच, रूस और यूक्रेन दोनों ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले लगातार जारी हैं, जिससे दोनों देशों में भारी जनहानि और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंच रहा है।