सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   us warship abraham lincoln carrier strike group reached near iran speculation of attack on tehran

Iran: क्या तेहरान पर हवाई हमले की तैयारी कर रहे ट्रंप? ईरान के नजदीक पहुंचे अमेरिका के युद्धपोत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तेहरान Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 27 Jan 2026 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी युद्धपोत अब्राहम लिंकन पश्चिम एशिया पहुंच गया है। जिसके बाद कयास लग रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान पर हमले का आदेश दे सकते हैं। ईरान में विरोध प्रदर्शन थम गए हैं, लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है।  

us warship abraham lincoln carrier strike group reached near iran speculation of attack on tehran
ईरान के पास पहुंचा अमेरिकी युद्धपोत - फोटो : एक्स/यूएस नेवी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ईरान में विरोध प्रदर्शनों को वहां की सरकार ने कुचल दिया है और जब ऐसा लग रहा है कि हालात सामान्य होने की तरफ हैं, लेकिन लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग में कुछ और ही चल रहा है। दरअसल अमेरिका का युद्धपोत अब्राहम लिंकन ईरान के नजदीक पहुंच गया है। जिससे आशंका पैदा हो गई है कि शायद ट्रंप, ईरान पर हमले की तैयारी कर रहे हैं।
Trending Videos


अमेरिकी युद्धपोत पश्चिम एशिया पहुंचा
  • अमेरिकी नौसेना का युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन बेहद शक्तिशाली युद्धपोत है, जो निमित्ज क्लास का है और परमाणु ऊर्जा से संचालित होता है।
  • यह कैरियर स्ट्राइक ग्रुप 3 का नेतृत्व करता है। यह युद्धपोत 19 जनवरी को मलक्का की खाड़ी से गुजरा।
  • इस युद्धपोत के साथ एर्ले बुर्क क्लास के तीन डेस्टॉयर (विध्वंसक जहाज)  यूएसएस फ्रैंक ई पीटरसन जूनियर, यूएसएस स्प्रांस, यूएसएस माइकल मर्फी भी शामिल हैं।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को पश्चिम एशिया में तैनात किया गया है। 
  • युद्धपोत के साथ ही अमेरिका ने अपने फाइटर जेट्स और कार्गो फ्लीट को भी ईरान के आसपास तैनात किया है। अमेरिका के इस कदम को ईरान पर दबाव बनाने के तौर पर देखा जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया था कि एक बड़ी नौसैन्य टुकड़ी ईरान की दिशा में बढ़ रही है, लेकिन हो सकता है कि उसे इस्तेमाल करने की जरूरत ही न पड़े। 
ये भी पढ़ें- Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ नहीं थम रहा आक्रोश, मृतकों का आंकड़ा 6,126 तक पहुंचा; ईरान में हालात चिंताजनक

ईरान में दिसंबर में हुए विरोध प्रदर्शनों में हजारों लोग मारे गए
ईरान में बीते दिसंबर में बढ़ती महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। इन विरोध प्रदर्शन में छह हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा है। ईरान की सरकार ने कई प्रदर्शनकारियों को फांसी देने की तैयारी कर ली थी, लेकिन अमेरिका की धमकी के बाद ईरान ने फिलहाल फांसी की सजा टाल दी है। अमेरिकी धमकियों के बीच ईरान ने भी चेताया है कि वे युद्ध नहीं चाहते लेकिन अगर अमेरिका हमला करता है तो पूरी ताकत से हमले का जवाब दिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed