{"_id":"69782ad09d2888c03300bcb5","slug":"military-officers-who-plotted-to-overthrow-the-government-in-nigeria-will-be-prosecuted-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nigeria Coup Plot: नाइजीरिया में राष्ट्रपति टीनुबू की सरकार के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश, अब मुकदमा चलाएगी सेना","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Nigeria Coup Plot: नाइजीरिया में राष्ट्रपति टीनुबू की सरकार के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश, अब मुकदमा चलाएगी सेना
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, अबूजा
Published by: अमन तिवारी
Updated Tue, 27 Jan 2026 08:35 AM IST
विज्ञापन
सार
नाइजीरियाई सेना ने माना है कि कुछ अधिकारियों ने राष्ट्रपति बोला टीनुबू की सरकार गिराने की साजिश रची थी। जांच पूरी होने के बाद अब इन अधिकारियों पर सैन्य अदालत में मुकदमा चलेगा। मामले में अक्टूबर के महीने में 16 अधिकारियों को पकड़ा गया था।
नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टिनुबु
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
नाइजीरिया के रक्षा मुख्यालय ने सोमवार को एक बड़ी जानकारी दी। एक जांच रिपोर्ट के आधार पर सेना ने बताया कि सैन्य अधिकारियों के एक समूह पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप है। अब इन अधिकारियों पर मुकदमा चलाया जाएगा।
16 अधिकारियों की हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में अक्टूबर महीने में कम से कम 16 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। उस समय सेना ने इसे अनुशासनहीनता और नियमों का उल्लंघन बताया था। इन गिरफ्तारियों और तख्तापलट की अफवाहों से इलाके में तनाव काफी बढ़ गया था। यह क्षेत्र पहले भी कई बार तख्तापलट का सामना कर चुका है।
ये भी पढे़ं: US: मिनियापोलिस में जारी रहेगा ICE का अभियान, व्हाइट हाउस बोला- ट्रंप ने एलेक्स प्रेटी को नहीं कहा घरेलू आतंकी
राष्ट्रपति के खिलाफ थी साजिश
नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता समाइला उबा ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों के आचरण की जांच पूरी हो गई है। जांच में खुलासा हुआ कि राष्ट्रपति बोला टीनुबू की सरकार के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रची गई थी।
उबा ने कहा, "जांच में कई अधिकारियों की पहचान हुई है। उन पर सरकार गिराने की योजना बनाने का आरोप है। यह काम सेना के मूल्यों और पेशेवर मानकों के बिल्कुल खिलाफ है।" प्रवक्ता ने बताया कि दोषी अधिकारियों को सैन्य अदालत (पैनल) के सामने पेश किया जाएगा। वहां उन पर सेना के नियमों के तहत मुकदमा चलेगा।
नामों का खुलासा नहीं
अभी यह साफ नहीं है कि गिरफ्तार किए गए 16 अधिकारियों में से कितनों पर मुकदमा चलेगा। अधिकारियों ने उनके नाम भी नहीं बताए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सेना में अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं: UN: 'ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलकर पाकिस्तान आतंकवाद को जायज ठहरा रहा', यूएन में भारत ने लगाई फटकार
अफ्रीका में तख्तापलट की घटनाएं बढ़ी
यह खबर ऐसे समय आई है जब पश्चिम और मध्य अफ्रीका में तख्तापलट की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले साल के अंत में बेनिन और गिनी-बिसाऊ में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं। जानकारों के मुताबिक, विवादित चुनाव, सुरक्षा संकट और युवाओं में नाराजगी के कारण सेना सत्ता हथियाने की कोशिश करती है। नाइजीरिया में 1966 से 1993 के बीच कई बार तख्तापलट हो चुका है। अभी वहां सरकार के कड़े आर्थिक फैसलों के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं, जिससे चिंता का माहौल है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
Trending Videos
16 अधिकारियों की हुई थी गिरफ्तारी
इस मामले में अक्टूबर महीने में कम से कम 16 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था। उस समय सेना ने इसे अनुशासनहीनता और नियमों का उल्लंघन बताया था। इन गिरफ्तारियों और तख्तापलट की अफवाहों से इलाके में तनाव काफी बढ़ गया था। यह क्षेत्र पहले भी कई बार तख्तापलट का सामना कर चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं: US: मिनियापोलिस में जारी रहेगा ICE का अभियान, व्हाइट हाउस बोला- ट्रंप ने एलेक्स प्रेटी को नहीं कहा घरेलू आतंकी
राष्ट्रपति के खिलाफ थी साजिश
नाइजीरियाई सेना के प्रवक्ता समाइला उबा ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों के आचरण की जांच पूरी हो गई है। जांच में खुलासा हुआ कि राष्ट्रपति बोला टीनुबू की सरकार के खिलाफ तख्तापलट की साजिश रची गई थी।
उबा ने कहा, "जांच में कई अधिकारियों की पहचान हुई है। उन पर सरकार गिराने की योजना बनाने का आरोप है। यह काम सेना के मूल्यों और पेशेवर मानकों के बिल्कुल खिलाफ है।" प्रवक्ता ने बताया कि दोषी अधिकारियों को सैन्य अदालत (पैनल) के सामने पेश किया जाएगा। वहां उन पर सेना के नियमों के तहत मुकदमा चलेगा।
नामों का खुलासा नहीं
अभी यह साफ नहीं है कि गिरफ्तार किए गए 16 अधिकारियों में से कितनों पर मुकदमा चलेगा। अधिकारियों ने उनके नाम भी नहीं बताए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि सेना में अनुशासन बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं: UN: 'ऑपरेशन सिंदूर पर झूठ बोलकर पाकिस्तान आतंकवाद को जायज ठहरा रहा', यूएन में भारत ने लगाई फटकार
अफ्रीका में तख्तापलट की घटनाएं बढ़ी
यह खबर ऐसे समय आई है जब पश्चिम और मध्य अफ्रीका में तख्तापलट की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले साल के अंत में बेनिन और गिनी-बिसाऊ में भी ऐसी घटनाएं हुई थीं। जानकारों के मुताबिक, विवादित चुनाव, सुरक्षा संकट और युवाओं में नाराजगी के कारण सेना सत्ता हथियाने की कोशिश करती है। नाइजीरिया में 1966 से 1993 के बीच कई बार तख्तापलट हो चुका है। अभी वहां सरकार के कड़े आर्थिक फैसलों के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं, जिससे चिंता का माहौल है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन