सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World Updates: ओरेगन की वोटर लिस्ट मांगने वाला न्याय विभाग का मुकदमा अदालत ने किया खारिज, ट्रंप सरकार को झटका

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवम गर्ग Updated Tue, 27 Jan 2026 11:39 AM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

संयुक्त राष्ट्र का मानवीय सहायता काफिला सोमवार को उत्तर-पूर्व सीरिया के घिरे हुए शहर कोबानी में पहुंचा। यह पहला काफिला है जो इस महीने शुरू हुए संघर्ष के बाद क्षेत्र में  पहुंचा है, जिसमें सीरियाई सरकार और कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) आमने-सामने हैं। सरकार ने हाल ही में एक आक्रामक अभियान शुरू किया, जिसमें उसने एसडीएफ के अधिग्रहित अधिकांश क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया, जबकि कुर्द बहुलता वाले कुछ इलाके अभी भी एसडीएफ के नियंत्रण में हैं। मंगलवार को घोषित सीजफायर और शनिवार को इसे 15 और दिनों के लिए बढ़ाया गया, जो अब तक ज्यादातर पालन में है, हालांकि कभी-कभी हल्की झड़पें हुई हैं।

Trending Videos


कोबानी के निवासियों ने बिजली और पानी की कटौती और रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं जैसे रोटी की कमी की जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार समन्वय कार्यालय ने बताया कि 24 ट्रकों में ईंधन, भोजन, मेडिकल और सर्दियों के लिए आवश्यक सामग्री पहुंचाई गई। उत्तर-पूर्व सीरिया में संघर्ष के कारण 1,73,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। सीजफायर लागू होने के बाद कुछ लोग अपने घर लौटने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूडान में सेना ने RSF का घेरा तोड़ा
सूडान की सेना ने केंद्रीय कोरडोफान क्षेत्र में पैरामिलिट्री बल रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) द्वारा डाले गए घेराबंदी को तोड़ दिया। सेना ने दक्षिण कोरडोफान के डिलिंग शहर तक रास्ता खोलकर RSF को भारी नुकसान पहुंचाया। RSF और सेना के बीच संघर्ष पिछले तीन वर्षों से जारी है। अप्रैल 2023 में सेना और RSF के बीच सत्ता संघर्ष ने खुली लड़ाई का रूप ले लिया। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 40,000 से अधिक लोगों की जान गई और 14 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं।

गुयाना: अमेरिकी प्रत्यर्पण के बावजूद एजरुद्दीन मोहम्मद बने विपक्षी नेता
दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना में एजरुद्दीन मोहम्मद, जो सोने की तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में अमेरिकी प्रत्यर्पण का सामना कर रहे हैं, सोमवार को विपक्षी नेता चुने गए। छह महीने पहले उन्होंने वी इन्वेस्ट इन नेशनहुड (WIN) नामक राजनीतिक दल बनाया था, जो तेजी से देश का दूसरा सबसे बड़ा दल बन गया।

38 वर्षीय मोहम्मद को विपक्षी नेता बनाने के लिए WIN के 16 सांसदों और एक अन्य छोटे दल के सांसद ने मतदान किया। इस वोटिंग के साथ WIN संसद में दूसरा सबसे बड़ा दल बन गया। इस बीच, अमेरिकी प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। मोहम्मद ने कहा एक व्यक्ति निर्दोष है जब तक दोष साबित न हो। मैं इस देश की जनता की सेवा के लिए तैयार हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी राजनीतिक सफलता के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। हालांकि, स्पीकर हाउस मन्ज़ूर नादिर ने चुनाव पर चिंता जताई और कहा कि एक भगोड़े को विपक्षी नेता बनाने की प्रक्रिया कठिन स्थिति में है। इसके बावजूद उन्होंने मोहम्मद को उनके निर्वाचित होने पर बधाई दी।

वेनेजुएला: सैकड़ों कैदी अब भी बंद, हाल में दर्जनों रिहा
वेनेजुएला में पिछले दो दिनों में कई कैदियों को रिहा किया गया, जबकि सैकड़ों राजनीतिक विरोधियों को अभी भी जेल में रखा गया है। यह कदम अमेरिकी दबाव के बीच आया है, जो कार्यवाहक सरकार से बंदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। मानवाधिकार समूहों के अनुसार, 8 जनवरी से अब तक 266 राजनीतिक कैदी रिहा किए गए हैं। इनमें एक विपक्षी कार्यकर्ता, एक मानवाधिकार वकील और एक पत्रकारिता छात्र शामिल हैं। हालांकि, कम से कम 600 विरोधी अभी भी जेल में हैं, जिनमें विपक्षी नेता और नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया कोरीना मचाडो के पार्टी सदस्य भी शामिल हैं।

मिनियापोलिस से हट सकते हैं बॉर्डर पेट्रोल कमांडर बोविनो
मिनियापोलिस में तैनात वरिष्ठ बॉर्डर पेट्रोल कमांडर ग्रेग बोविनो और कुछ अन्य एजेंट जल्द ही शहर छोड़ सकते हैं। मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, यह वापसी मंगलवार से शुरू हो सकती है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बोविनो, ट्रंप प्रशासन के दौरान देशभर में चलाए गए आक्रामक इमिग्रेशन अभियानों का प्रमुख चेहरा रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टॉम होमन को मिनेसोटा भेजा है, जो अब वहां ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की कमान संभालेंगे।

बोविनो की संभावित वापसी ऐसे समय में सामने आई है, जब बॉर्डर पेट्रोल एजेंट्स द्वारा 37 वर्षीय ICU नर्स एलेक्स जेफ्री प्रेटी की गोली मारकर हत्या को लेकर भारी आक्रोश है। इस घटना के बाद मिनियापोलिस समेत कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए।

नेपाल चुनाव से पहले पूर्व राजा ज्ञानेंद्र का मधेश दौरा, जनकपुर में पूजा कर दिखाया शक्ति प्रदर्शन
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह ने मार्च में होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव से पहले मधेश क्षेत्र में तीर्थयात्रा की शुरुआत की है। सोमवार को उन्होंने जनकपुर स्थित जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की, जहां बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। जनकपुर पहुंचने पर ज्ञानेंद्र शाह का जोरदार स्वागत हुआ। उनके साथ परिवार के सदस्य और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) के कार्यकर्ता भी थे, जो राजशाही समर्थक नारे लगा रहे थे। जानकी मंदिर के बाद शाह ने लगभग आधा किलोमीटर पैदल चलकर राम मंदिर और कालादेवी मंदिर में भी दर्शन किए। यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब नेपाल पिछले साल हुए Gen-Z आंदोलनों के बाद राजनीतिक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। 

पूजा के दौरान जब उनसे राजनीतिक संदेश के बारे में पूछा गया, तो ज्ञानेंद्र शाह ने कहा भगवान के स्थान पर भगवान की ही बात होनी चाहिए, बाकी किसी विषय पर नहीं। इस दौरे के साथ ही एक और विवाद सामने आया है। हाल के दिनों में ज्ञानेंद्र शाह के लिए फिर से शाही उपाधियों का इस्तेमाल शुरू हो गया है। 21 जनवरी को जारी एक आधिकारिक बयान में उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ संबोधित किया गया, जबकि 2008 में राजशाही खत्म होने के बाद से उन्हें लगातार पूर्व राजा कहा जाता रहा है।

ओरेगन की वोटर लिस्ट मांगने वाला न्याय विभाग का मुकदमा अदालत ने किया खारिज

ओरेगन में एक संघीय जज ने सोमवार को न्याय विभाग के उस मुकदमे को खारिज कर दिया, जिसमें ओरेगन की बिना संपादित की हुई वोटर लिस्ट मांगी गई थी। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की राज्यों से विस्तृत वोटर डेटा हासिल करने की कोशिशों को एक और झटका है। सुनवाई के दौरान अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज मुस्तफा कसुभाई ने मामले को खारिज कर दिया।

ओरेगन के अटॉर्नी जनरल डैन रेफील्ड ने इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने एक ईमेल बयान में कहा, 'अदालत ने इस मामले को खारिज कर दिया क्योंकि संघीय सरकार ने इन रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए कानूनी मानक को कभी पूरा नहीं किया। ओरेगन के लोगों को यह जानने का हक है कि वोटिंग कानूनों का इस्तेमाल उनकी निजी जानकारी हथियाने के लिए पिछले दरवाजे के तौर पर नहीं किया जा सकता।'

न्याय विभाग ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। अदालत ने ये फैसला तब दिया है, जब अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने शनिवार को गवर्नर टिम वाल्ज को एक पत्र भेजा, उसी दिन संघीय इमिग्रेशन एजेंटों ने मिनियापोलिस में 37 वर्षीय एलेक्स प्रेटी को गोली मारकर हत्या कर दी। प्रेटी, ट्रंप सरकार के सख्त आव्रजन नियमों का विरोध कर रहा था।

अपने पत्र में, बोंडी ने डेमोक्रेटिक गवर्नर से इमिग्रेशन अधिकारियों का समर्थन करने के लिए कहा और कानून और व्यवस्था वापस लाने में मदद करने के लिए तीन कदम उठाने की मांग की- जिसमें न्याय विभाग को वोटर लिस्ट तक पहुंचने की क्षमता देना शामिल है ताकि यह पुष्टि की जा सके कि मिनेसोटा की वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाएं संघीय कानून का पालन करती हैं या नहीं। बोंडी ने राज्य के मेडिकेड और खाद्य सहायता कार्यक्रमों के रिकॉर्ड और अभयारण्य नीतियों को रद्द करने के लिए भी कहा, जो स्थानीय अधिकारियों को संघीय इमिग्रेशन अधिकारियों के साथ सहयोग करने से रोकती हैं।

सिंगापुर में डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी

सिंगापुर में डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। अब वे भारत की मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन समेत आठ और विदेशी संस्थानों में पढ़ाई कर सकते हैं। सिंगापुर सरकार ने बढ़ती उम्र की आबादी और डॉक्टरों की जरूरत को देखते हुए इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री को मान्यता देने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय और सिंगापुर मेडिकल काउंसिल (एसएमसी) ने मंगलवार को एक साझा बयान में यह जानकारी दी। इस फैसले के बाद एक फरवरी 2026 से सिंगापुर में मान्यता प्राप्त विदेशी मेडिकल स्कूलों की संख्या 112 से बढ़कर 120 हो जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि उसने मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट 1997 की दूसरी अनुसूची में आठ मेडिकल स्कूलों को जोड़ने के लिए एसएमसी की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।

मणिपाल के अलावा इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी, आयरलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ गॉलवे, मलेशिया की यूनिवर्सिटी साइंस मलेशिया, पाकिस्तान का आगा खान यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज, चीन की शिन्हुआ यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर और सिटी सेंट जॉर्ज (यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन) शामिल हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed