सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PM Modi US Visit: When Donald Trump pulled chair for Modi in White House US President stood behind the PM

US: ...जब व्हाइट हाउस में ट्रंप ने मोदी के लिए खींची कुर्सी, पूरे समय पीएम के पीछे खड़े रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Fri, 14 Feb 2025 08:25 AM IST
विज्ञापन
PM Modi US Visit: When Donald Trump pulled chair for Modi in White House US President stood behind the PM
Donald Trump, PM Modi - फोटो : ANI
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) अहम बैठक हुई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हमने आपको बहुत याद किया।' प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप वाशिंगटन डीसी स्थित व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान हाथ मिलाते हुए दिखे। दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। इस दौरान एक और यादगार वाकया भी देखने को मिला। एक वक्त ऐसा आया, जब पीएम मोदी व्हाइट हाउस में कुर्सी पर बैठने जा रहे थे, तब ट्रंप ने उनके लिए सम्मानपूर्वक कुर्सी पीछे खींची। इसके अलावा ट्रंप तब तक पीएम मोदी के पीछे खड़े रहे, जब पीएम मोदी ने एक किताब पर अपने अनुभव साझा नहीं कर दिए। 

Trending Videos

 

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं इस बात की सराहना करता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह मुझे भी भारत के हितों को सर्वोच्च रखते हुए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप की जब भी बात आती है तब 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' हर किसी को याद आता है। हर किसी को उसी से प्रेरणा मिलती है। वैसे ही भारत में विकसित भारत 2047 जब भारत के आजादी के 100 साल होंगे तब तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प को आज नई गति मिल रही है। अमेरिका विश्व का सबसे पुराना लोकतंत्र है और भारत विशाल लोकतंत्र है, इसलिए हम दोनों का मिलने का मतलब 1+1 = 2 नहीं बल्कि 1 और 1= 11 होता है ये ताकत विश्व के कल्याण में काम आएगी।

PM Modi US Visit: When Donald Trump pulled chair for Modi in White House US President stood behind the PM
PM Modi - फोटो : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अमेरिका के लोग राष्ट्रपति ट्रंप के मकसद MAGA यानी 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' है। भारत के लोग भी विरासत और विकास की पटरी पर विकसित भारत 2047 के दृढ़ संकल्प को लेकर तेज गति शक्ति से विकास की ओर अग्रसर हैं। अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब 'मेक इंडिया ग्रेट अगेन' यानि 'MIGA' है।  जब अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हैं, यानि MAGA प्लस  'MIGA', तब  बन जाता है- 'मेगा' पार्ट्नर्शिप फॉर प्रोस्पेरिटी और यही मेगा हमारे लक्ष्यों को नया स्केल और स्कॉप देती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed