सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US White House A new grand ballroom will replace the East Wing Donald Trump announces construction work

US: व्हाइट हाउस में चलेगा बुलडोजर! ईस्ट विंग की जगह बनेगा नया भव्य बॉलरूम; ट्रंप ने किया निर्माण कार्य का एलान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Tue, 21 Oct 2025 10:34 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर 90,000 वर्गफुट का नया प्रेसिडेंशियल बॉलरूम बनाने का एलान किया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह प्रोजेक्ट निजी फंड से होगा और करदाताओं पर बोझ नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने बॉलरूम को राजकीय कार्यक्रमों और भविष्य की पीढ़ियों के लिए उपयोगी बताया है।

US White House A new grand ballroom will replace the East Wing Donald Trump announces construction work
व्हाइट हाउस, अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास - फोटो : X / @AIRNewsHindi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और कार्यालय व्हाइट हाउस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग को तोड़कर वहां एक नया, भव्य प्रेसिडेंशियल बॉलरूम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह निजी रूप से फंडेड है और इससे अमेरिकी करदाताओं पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा। ट्रंप ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट कर के दी। उन्होंने बताया कि यह बॉलरूम राजकीय यात्राओं, बड़े आयोजनों और आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य की पीढ़ियों के लिए काम आएगा।

Trending Videos

ट्रंप ने कहा कि 150 वर्षों से हर राष्ट्रपति यह सपना देखता रहा है कि व्हाइट हाउस में एक बॉलरूम हो। मुझे गर्व है कि मैं इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को शुरू करने वाला पहला राष्ट्रपति बना। बता दें कि इस नए बॉलरूम का आकार लगभग 90,000 वर्गफुट होगा और इसकी अनुमानित लागत 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1,660 करोड़ रुपये) है। यह ट्रंप की लंबे समय से चली आ रही इच्छा का हिस्सा है कि व्हाइट हाउस में आधुनिक और आलीशान इवेंट स्पेस बनाया जाए, जो उनके निजी क्लबों की तरह भव्य दिखे।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- US Shutdown: अमेरिका में शटडाउन का गहरा हो रहा असर, परमाणु सुरक्षा एजेंसी के 1,400 कर्मचारियों की छुट्टी

कैसा होगा बॉलरूम?
व्हाइट हाउस द्वारा जारी तस्वीरों में इस बॉलरूम को क्रिस्टल और गोल्ड झूमरों, सोने से सजे कॉलम, सुंदर नक्काशीदार छत और चेकर्ड मार्बल फ्लोर से सजाया गया दिखाया गया है। इसका डिजाइन व्हाइट हाउस की शास्त्रीय वास्तुकला के अनुरूप होगा और यह एक साथ 650 मेहमानों को बैठाने की क्षमता रखेगा, जो वर्तमान में सबसे बड़े ईस्ट रूम की क्षमता से तीन गुना ज़्यादा है।

इस बॉलरूम में दक्षिण लॉन की ओर खुलने वाली तीन दीवारों पर मेहराबदार खिड़कियां भी होंगी, जिससे भव्यता के साथ प्राकृतिक दृश्य भी मिलेंगे। ट्रंप इससे पहले भी व्हाइट हाउस परिसर में कई बदलाव कर चुके हैं, जिनमें बड़े फ्लैगपोल लगवाना, रोज गार्डन का नया डिज़ाइन और ओवल ऑफिस में गोल्डन सजावट शामिल हैं। इसको लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस बॉलरूम को देशभक्त दानदाताओं, अमेरिकी कंपनियों और खुद उनके सहयोग से बनाया जा रहा है, जो अमेरिकी इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

ये भी पढ़ें:- Bolivia: बोलिविया में पलटी सत्ता, रॉड्रिगो पाज की ऐतिहासिक जीत; अमेरिका के साथ रिश्तों में करेंगे नई शुरुआत?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed