सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US would attack on Iran, Trump and Hassan Rouhani alleged each other

ईरान पर अमेरिकी हमले की गहराई आशंका, भड़काऊ बयानबाजियों से माहौल गरमाया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: Harendra Chaudhary Updated Thu, 24 Dec 2020 04:28 PM IST
सार

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक ताजा बयान में ट्रंप की तुलना इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से की है। सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया गया था। रूहानी ने कहा कि ट्रंप का अंत भी वैसा ही हो सकता है...

विज्ञापन
US would attack on Iran, Trump and Hassan Rouhani alleged each other
डोनाल्ड ट्रंप-हसन रोहानी - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक तरफ अगले 20 जनवरी को जो बाइडन के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान परमाणु समझौते को फिर से जिंदा करने की कोशिशें तेज हो गई हैं, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की आशंका बढ़ा दी है। ये चर्चा पहले से रही है कि राष्ट्रपति पद छोड़ने के पहले ईरान के खिलाफ सैनिक कार्रवाई कर सकते हैं, जिससे ईरान परमाणु समझौते को वापस लाना बाइडन के लिए मुश्किल हो जाए। ट्रंप के ताजा हमलावर तेवर पर ईरान ने भी सख्त बयानबाजी की है।

Trending Videos


ट्रंप ने गुरुवार सुबह (भारतीय समय के अनुसार) ईरान पर आरोप लगाया कि उसने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला किया है। एक फोटो ट्विट करते हुए ट्रंप ने कहा कि दूतावास पर तीन रॉकेट दागे गए, जो अपना निशाना चूक गए। उन्होंने कहा कि इराक में मौजूद अमेरिकियों पर ईरान और हमले करेगा, ऐसी चर्चा है। ट्रंप ने कहा- ‘मैं ईरान को ये दोस्ताना सलाह देना चाहता हूं कि अगर एक भी अमेरिकी मरा, तो उसके लिए ईरान को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस पर विचार करो।’
विज्ञापन
विज्ञापन



कूटनीतिक जानकारों ने कहा है कि ट्रंप ने फिर वैसी भाषा बोली है, जैसा साल भर पहले उन्होंने इराक में एक अमेरिकी ठेकेदार के एक रॉकेट हमले में मारे जाने के बाद इस्तेमाल की थी। ये हमला एक शिया गुट ने किया था। ट्रंप ने कहा था कि उस गुट के पीछे ईरान की ताकत है। इसी कथित हमले का जवाब लेने के लिए ट्रंप ने इस साल 3 जनवरी को ड्रोन हमले का आदेश दिया, जिसमें ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए। सुलेमानी ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर थे।

उस घटना के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बहुत बढ़ गया था। जिस दिन सुलेमानी को दफनाया गया, ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सैनिक अड्डों पर दर्जनों मिसाइलें दागीं। लेकिन इन हमलों से दो घंटे पहले ईरान ने इराक सरकार और अमेरिकी सैनिक कमांडरों को चेतावनी दे दी थी, जिस कारण वो लोग वहां से सुरक्षित जगहों पर चले गए। इसके बावजूद अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने तब कहा था कि इन हमलों के कारण अमेरिकी सेना के 110 सदस्यों को सदमे के कारण दिमागी चोट पहुंची। इस साल मई में उनमें से 29 सैनिकों को युद्ध के दौरान घायल होने पर दिया जाने वाला अमेरिकी मेडल दिया गया।

पिछले एक महीने से कुछ अधिक समय से अमेरिका ने फिर से ईरान पर दबाव बना रखा है। नवंबर में उसने बी-52 बमवर्षक विमान उस क्षेत्र में भेजे। ये विमान परमाणु हथियार गिराने में सक्षम हैं। इसके बाद इसी हफ्ते अमेरिका ने एलान किया कि वह अपनी परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बी को फारस की खाड़ी में भेज रहा है।

उधर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने एक ताजा बयान में ट्रंप की तुलना इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन से की है। सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटका दिया गया था। रूहानी ने कहा कि ट्रंप का अंत भी वैसा ही हो सकता है। रूहानी ने बुधवार को अपनी कैबिनेट की बैठक में कहा कि जिस रोज सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटकाया गया था, लोगों ने उसे अपनी अंतिम जीत मानते हुए उसका उत्सव मनाया था। वही हाल ट्रंप का भी हो सकता है।

दोनों ही तरफ से दिए जा रहे ऐसे भड़काऊ बयानों से इस इलाके में तनाव बहुत बढ़ गया है। फोर्ब्स मैग्जीन और एनबीसी टीवी चैनल ने खबर दी है कि ट्रंप अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में ईरान पर हमला करने की तैयारी में हैं। ऐसा करके वे इसके परिणामों से निपटने का काम जो बाइडन पर छोड़ देंगे। ट्रंप पहले से ऐसे कदम उठाते रहे हैं, जिससे बाइडन के लिए जितना संभव है, वे उतनी अधिक मुश्किलें खड़ी कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed